बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 135 सीटों पर जीत हासिल की है. पार्टी आज विधायक दल की बैठक करेगी. जिसमें कांग्रेस अपना सीएम पद के उम्मीदवार को भी तय करेगी. लेकिन विधायक दल की बैठक से पहले कांग्रेस कार्यकर्तओं के अलग-अलग धड़ों ने अपने-अपने मुख्यमंत्री के पोस्टर शहर में चिपका दिये हैं. पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और केपीसीसी अध्यक्ष डीके शिवकुमार के घरों के सामने कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाये हैं. जिसमें दोनों नेताओं को 'अगले मुख्यमंत्री' के तौर दिखाया गया है. पोस्टर में बेंगलुरु में कांग्रेस की जीत के लिए बधाई दी गई है.
पढ़ें : कर्नाटक: मत प्रतिशत में चार फीसदी की बढ़ोतरी से कांग्रेस ने 130 से ज्यादा सीटें जीतीं
बेंगलुरु में सिद्धारमैया के सरकारी आवास के गेट के सामने 'अगले मुख्यमंत्री सिद्धारमैया' का बैनर देखा गया. पोस्टर पर लिखा है कि मैं दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहा हूं. पता चला है कि कांग्रेस के युवा नेता शशिकुमार ने इस पोस्टर को जारी किया है. दूसरी ओर, केपीसीसी अध्यक्ष डीके शिवकुमार के समर्थकों ने भी उनके आवास के सामने 'अगला मुख्यमंत्री' लिखा एक बैनर लगाया. बता दें कि विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार को घोषित हुए. जिसमें कांग्रेस ने शानदार जीत दर्ज की है.
224 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस को 135 सीटों पर जीत मिली है. दूसरी ओर, बीजेपी को केवल 66 सीटें मिलीं और एक शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. अब लोगों में यह उत्सुकता है कि राज्य का अगला सीएम कौन होगा. सीएम की कुर्सी को लेकर सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच कड़ी टक्कर है. इस संबंध में निर्णय की घोषणा पार्टी के विधायक दल की बैठक के बाद की जाएगी. जो आज शाम (14 मई) को एआईसीसी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे सहित पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं की उपस्थिति में होगी.
पढ़ें : Karnataka result : कांग्रेस के डीके शिवकुमार की बड़ी जीत, राजनीतिक सफर पर डालिए नजर