ETV Bharat / bharat

सिद्धारमैया और शिवकुमार के आवास के सामने लगे पोस्टर बता रहे 'अगला मुख्यमंत्री' - Posters put up in front of Siddaramaiah

आज कांग्रेस की विधायक दल की बैठक में सीएम पद के उम्मीदवार के बारे में फैसला होना है. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार के समर्थन में बैंगलुरु में पोस्टर लगा दिये गये हैं.

Next CM
प्रतिकात्मक तस्वीर
author img

By

Published : May 14, 2023, 3:10 PM IST

Updated : May 14, 2023, 3:17 PM IST

सिद्धारमैया और शिवकुमार के आवास के सामने लगे पोस्टर

बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 135 सीटों पर जीत हासिल की है. पार्टी आज विधायक दल की बैठक करेगी. जिसमें कांग्रेस अपना सीएम पद के उम्मीदवार को भी तय करेगी. लेकिन विधायक दल की बैठक से पहले कांग्रेस कार्यकर्तओं के अलग-अलग धड़ों ने अपने-अपने मुख्यमंत्री के पोस्टर शहर में चिपका दिये हैं. पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और केपीसीसी अध्यक्ष डीके शिवकुमार के घरों के सामने कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाये हैं. जिसमें दोनों नेताओं को 'अगले मुख्यमंत्री' के तौर दिखाया गया है. पोस्टर में बेंगलुरु में कांग्रेस की जीत के लिए बधाई दी गई है.

पढ़ें : कर्नाटक: मत प्रतिशत में चार फीसदी की बढ़ोतरी से कांग्रेस ने 130 से ज्यादा सीटें जीतीं

बेंगलुरु में सिद्धारमैया के सरकारी आवास के गेट के सामने 'अगले मुख्यमंत्री सिद्धारमैया' का बैनर देखा गया. पोस्टर पर लिखा है कि मैं दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहा हूं. पता चला है कि कांग्रेस के युवा नेता शशिकुमार ने इस पोस्टर को जारी किया है. दूसरी ओर, केपीसीसी अध्यक्ष डीके शिवकुमार के समर्थकों ने भी उनके आवास के सामने 'अगला मुख्यमंत्री' लिखा एक बैनर लगाया. बता दें कि विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार को घोषित हुए. जिसमें कांग्रेस ने शानदार जीत दर्ज की है.

पढ़ें : Karnataka Result : खड़गे बोले- जो लोग 'कांग्रेस मुक्त भारत' चाहते थे, उन्हें 'भाजपा मुक्त दक्षिण भारत' मिला

224 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस को 135 सीटों पर जीत मिली है. दूसरी ओर, बीजेपी को केवल 66 सीटें मिलीं और एक शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. अब लोगों में यह उत्सुकता है कि राज्य का अगला सीएम कौन होगा. सीएम की कुर्सी को लेकर सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच कड़ी टक्कर है. इस संबंध में निर्णय की घोषणा पार्टी के विधायक दल की बैठक के बाद की जाएगी. जो आज शाम (14 मई) को एआईसीसी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे सहित पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं की उपस्थिति में होगी.

पढ़ें : Karnataka result : कांग्रेस के डीके शिवकुमार की बड़ी जीत, राजनीतिक सफर पर डालिए नजर

सिद्धारमैया और शिवकुमार के आवास के सामने लगे पोस्टर

बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 135 सीटों पर जीत हासिल की है. पार्टी आज विधायक दल की बैठक करेगी. जिसमें कांग्रेस अपना सीएम पद के उम्मीदवार को भी तय करेगी. लेकिन विधायक दल की बैठक से पहले कांग्रेस कार्यकर्तओं के अलग-अलग धड़ों ने अपने-अपने मुख्यमंत्री के पोस्टर शहर में चिपका दिये हैं. पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और केपीसीसी अध्यक्ष डीके शिवकुमार के घरों के सामने कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाये हैं. जिसमें दोनों नेताओं को 'अगले मुख्यमंत्री' के तौर दिखाया गया है. पोस्टर में बेंगलुरु में कांग्रेस की जीत के लिए बधाई दी गई है.

पढ़ें : कर्नाटक: मत प्रतिशत में चार फीसदी की बढ़ोतरी से कांग्रेस ने 130 से ज्यादा सीटें जीतीं

बेंगलुरु में सिद्धारमैया के सरकारी आवास के गेट के सामने 'अगले मुख्यमंत्री सिद्धारमैया' का बैनर देखा गया. पोस्टर पर लिखा है कि मैं दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहा हूं. पता चला है कि कांग्रेस के युवा नेता शशिकुमार ने इस पोस्टर को जारी किया है. दूसरी ओर, केपीसीसी अध्यक्ष डीके शिवकुमार के समर्थकों ने भी उनके आवास के सामने 'अगला मुख्यमंत्री' लिखा एक बैनर लगाया. बता दें कि विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार को घोषित हुए. जिसमें कांग्रेस ने शानदार जीत दर्ज की है.

पढ़ें : Karnataka Result : खड़गे बोले- जो लोग 'कांग्रेस मुक्त भारत' चाहते थे, उन्हें 'भाजपा मुक्त दक्षिण भारत' मिला

224 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस को 135 सीटों पर जीत मिली है. दूसरी ओर, बीजेपी को केवल 66 सीटें मिलीं और एक शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. अब लोगों में यह उत्सुकता है कि राज्य का अगला सीएम कौन होगा. सीएम की कुर्सी को लेकर सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच कड़ी टक्कर है. इस संबंध में निर्णय की घोषणा पार्टी के विधायक दल की बैठक के बाद की जाएगी. जो आज शाम (14 मई) को एआईसीसी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे सहित पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं की उपस्थिति में होगी.

पढ़ें : Karnataka result : कांग्रेस के डीके शिवकुमार की बड़ी जीत, राजनीतिक सफर पर डालिए नजर

Last Updated : May 14, 2023, 3:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.