नई दिल्ली: राजधानी के वसंत कुंज साउथ इलाके में पिछले माह तीन दिन में सगे भाईयों की मौत कुत्तों के काटने से हुई थी. दोनों भाईयों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. जिसके अनुसार, दोनों भाईयों की मौत कुत्तों के काटने से हुई है. यह प्रारंभिक जांच रिपोर्ट है. दोनों शवों को विसरा एफएसएल लैब में जांच के लिए भेजा गया है और उसकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है. कुत्तों के काटने से आदित्य के शरीर पर 19 से ज्यादा गहरे घाव थे. वहीं उसके भाई आनंद के शरीर पर 17 से अधिक गहरे घाव मिले थे. इसके अलावा कई जगहों पर सतही चोटें भी पाई गई हैं. सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टर मनीष कुमाथ, डॉ. मोनिका प्रधान कर डॉक्टर आलोक कुमार मौर्य ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट तैयार की है.
यह है मामला: दोनों भाई अपने परिवार के साथ रंगपुरी पहाड़ी के सिंधी बस्ती में रहा करते थे. 10 मार्च को पहली घटना में कुत्तों ने सात वर्षीय आनंद को अपना शिकार बनाया था, जबकि 12 मार्च की सुबह पांच वर्षीय आदित्य को कुत्तों ने नोंच डाला था. पीड़ित परिवार मूलत: प्रयागराज के गोसाई नगर का रहने वाला है. बच्चों के पिता मानसिक रूप से बीमार हैं और उनकी मां पार्लर में नौकरी कर गुजर बसर करती है.
12 मार्च को हुई थी छोटे भाई की मौत: 10 मार्च की दोपहर, पुलिस को वसंत कुंज साउथ इलाके एक बच्चे की गुमशुदगी की शिकायत मिली थी. करीब दो घंटे बाद जंगल में पुलिस को आनंद का शव मिला. बच्चे के शरीर पर कुत्तों के काटने के निशान थे और कई अंग बुरी तरह से अलग हो गए थे. स्थानीय लोगों ने पूछताछ में बताया कि जंगल में कुत्तों के कई झुंड रहते हैं. वह अक्सर जानवरों पर भी हमला कर देते हैं. फिर 12 मार्च को उसी जगह आनंद के भाई आदित्य का शव भी क्षत-विक्षत हालत में मिला था. आदित्य शौच के लिए अपने चचेरे भाई चंदन के साथ जंगल में गया था. चंदन आदित्य को छोड़कर कुछ दूर चला गया, इसी दौरान कुत्तों का झुंड वहां आ गया और आदित्य को नोंच डाला.
रंजिश के तहत हत्या का लगाया था अंदेशा: हालांकि शुरू में इस मामले में कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे थे. लोगों का आरोप था कि कुत्ते आखिर एक ही घर के दो बच्चों की हत्या क्यों करेंगे. ऐसा क्या इत्तेफाक हो सकता है कि एक ही जगह पर दो बच्चों की हत्या हुई और वह दोनों सगे भाई हैं. इसलिए इसमें किसी रंजिश के तहत हत्या का अंदेशा भी जताया जा रहा था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अब यह साफ हो गया है कि इस मामले में कोई रंजिश नहीं, बल्कि यह कुत्तों द्वारा काटे जाने के कारण हुई मौत का मामला है. फिलहाल पुलिस रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि संभावना है कि उसमें भी मौत का कारण डॉग बाइट ही आएगा.
यह भी पढ़ें-10 Employees Corona Infected: दिल्ली एम्स में 10 कर्मचारी कोरोना संक्रमित, मास्क पहनना जरूरी