गुवाहाटी : असम विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान पूरा हो चुका है. इस चुनाव में कुछ जगहों पर हिंसा देखने को मिली. निर्वाचन आयोग ने बताया कि असम विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 76.37 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.
इस चरण में 26 महिलाओं समेत 345 उम्मीदवार चुनाव मैदान उतरे. गुरुवार को कड़ी सुरक्षा एवं कोविड-19 के दिशानिर्देशों के कड़े अनुपालन के बीच वोट डाले गए.
इस चरण में सत्तारूढ़ भाजपा 34 सीटों पर, जबकि बाकी सीटों पर उसकी सहयोगी पार्टियां असम गण परिषद (अगप) एवं यूनाईटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) ने जोर-आजमाइश की.
पढ़ें- असम विधानसभा चुनाव : पहले चरण के मतदान प्रतिशत पर एक नजर
वहीं महागठबंधन से जुड़ी कांग्रेस ने 28 सीटों पर चुनाव लड़ा, जबकि एआईयूडीएफ सात एवं बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) ने चार सीटों पर विरोधी दलों से दो-दो हाथ किया.
माना जा रहा है कि इस चरण में 25 सीटों पर राजग और महागठबंधन में सीधा मुकाबला है, जबकि बाकी सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला.
आइए दूसरे चरण की सीटों पर हुए मतदान प्रतिशत पर डालते हैं और जानते हैं कि 2016 में इन सीटों पर कितना प्रतिशत मतदान हुआ था.