कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान पूरा हो चुका है. इस चुनाव में कुछ जगहों पर हिंसा देखने को मिली. निर्वाचन आयोग ने बताया कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शाम 6 बजे तक 79.79% मतदान दर्ज किया गया.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शनिवार को बंपर वोटिंग हुई है. शाम साढ़े छह बजे के बाद भी कई जगहों पर वोटरों की लाइन लगी हुई थी. चुनाव आयोग के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में पहले चरण में 79.79 फीसदी वोटिंग रिकॉर्ड हुई है.
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 30 सीटों पर वोटिंग हुई है. इस दौरान कई जगहों से छिटपुट हिंसा की खबर भी आई.
आइए डालते हैं पहले चरण की सभी विधानसभा सीटों पर मतदान प्रतिशत पर एक नजर :-