हैदराबाद : असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शनिवार को 47 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ. इन 47 सीटों में से 42 सीटें अनारक्षित हैं तो एक सीट अनुसूचित जाति और चार सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. पहले चरण के लिए कुल 9,620 मतदान केंद्र बनाए गए थे.
पहले चरण में शाम छह बजे तक 72.14% वोटिंग दर्ज की गई.
असम में सरकार बनाने के लिए भाजपा और कांग्रेस ने प्रचार के दौरान एड़ी चोटी का जोर लगाया था. कांग्रेस असम में सत्ता पर फिर से काबिज होना चाहती है तो असम में पहली बार सरकार बनाने वाली भाजपा इसे फिर से दोहराना चाहती है. भाजपा ने साल 2016 के विधानसभा चुनाव में पहली बार असम में सरकार बनाई थी और सर्बानंद सोनोवाल को मुख्यमंत्री बनाया गया था.
बता दें कि असम में तीन चरणों में मतदान होगा. पहले चरण का मतदान 27 मार्च को समाप्त हुआ. एक अप्रैल को दूसरे चरण और तीसरे चरण का मतदान छह अप्रैल को होगा. दो मई को चुनाव के नतीजे आएंगे.
आइए पहले चरण की सीटों पर हुए मतदान प्रतिशत पर डालते हैं एक नजर:-