ETV Bharat / bharat

Bihar Caste Survey: मुसलमानों के लिए अलग से आरक्षण की मांग, जानें किन-किन राज्यों में है यह व्यवस्था

बिहार में जातीय गणना की रिपोर्ट आने के बाद सियासी घमासान मचा है. जहां कई जातियों की तरफ से गणना रिपोर्ट पर सवाल खड़ा किया जा रहा है तो वहीं एआईएमआईएम की तरफ से मुसलमान के लिए अलग से आरक्षण की मांग शुरू कर दी गई है. बिहार एआईएमआईएम के अध्यक्ष और विधायक अख्तर इमान ने कहा कि कई राज्यों में मुस्लिमों को ओबीसी में अलग से आरक्षण दिया गया है, इसलिए बिहार में भी इस तरह की व्यवस्था होनी चाहिए. पढ़ें, विस्तार से.

Bihar Caste Survey Etv Bharat
Bihar Caste Survey Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 9, 2023, 7:59 PM IST

देखें रिपोर्ट

पटना: बिहार में 13 करोड़ से अधिक आबादी में 17.7 फीसदी मुस्लिम आबादी है. इनमें 4 प्रतिशत से कम अगड़ी मुस्लिम आबादी है शेष आबादी पिछड़ा और अति पिछड़ा मुस्लिम की है. इस वोट बैंक पर नीतीश कुमार की नजर है. ओवैसी की पार्टी की तरफ से मुसलमानों के लिए अलग से आरक्षण की मांग की जा रही है. राजद की तरफ से एमवाई समीकरण की बात कही जाती रही है. जदयू की नजर भी मुस्लिम वोट बैंक पर है. हाल ही में नीतीश कुमार ने एक बैठक की थी, जिसमें पिछड़ा और अति पिछड़ा मुसलमान पर फोकस करने का निर्देश दिया था. नीतीश कुमार ने बैठक में ओवैसी की पार्टी को बड़ी चुनौती माना था.

इसे भी पढ़ेंः Sushil Modi on caste census : बिहार की जातियों को इन आंकड़ों पर भरोसा नहीं, वह ठगी महसूस कर रहीं : सुशील मोदी

इन राज्यों में है ये व्यवस्थाः कर्नाटक की आबादी करीब 6 करोड़ है, जिसमें लगभग 80 लाख मुस्लिम आबादी है. साढ़े तीन करोड़ की आबादी वाले तेलंगाना में 45 लाख मुसलमान रहते हैं. इसके अलावा आंध्र प्रदेश की कुल आबादी 4 करोड़ 90 लाख है, जिनमें 36 लाख मुसलमान हैं. केरल की आबादी 3 करोड़ 30 लाख है, जिनमें 90 लाख मुसलमान हैं. तमिलनाडु की कुल आबादी 7 करोड़ 20 लाख है, जिनमें 42 लाख मुसलमान हैं. इन राज्यों में मुस्लिम आरक्षण की व्यवस्था है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव लगातार अपने राज्य में मुसलमानों को मिलने वाले 4 प्रतिशत आरक्षण को बढ़ाकर 12 प्रतिशत करना चाहते हैं. इसके लिए तेलंगाना विधान सभा में एक प्रस्ताव भी पास करा चुके हैं. लेकिन केन्द्र सरकार ने इस प्रस्ताव को अपनी मंज़ूरी देने से इनकार कर दिया है.


धर्म-आधारित आरक्षण पहली बार केरल में लागूः उस समय त्रावणकोर-कोचीन राज्य था. 1956 में केरल के पुनर्गठन के बाद, आरक्षण का प्रतिशत बढ़ाकर 50 कर दिया गया, जिसमें ओबीसी के लिए 40 फीसदी शामिल था. सरकार ने ओबीसी के अंदर एक उप-कोटा पेश किया जिसमें मुस्लिम हिस्सेदारी 10 प्रतिशत थी. वर्तमान में केरल की सरकारी नौकरियों में मुस्लिम हिस्सेदारी बढ़कर 12 प्रतिशत और व्यावसायिक शैक्षणिक संस्थानों में 8 प्रतिशत हो गई है. उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति के बावजूद, केरल में सभी मुसलमानों को ओबीसी के रूप में वर्गीकृत किया गया है.


कर्नाटक में चार प्रतिशत का कोटाः कर्नाटक में नौकरियों और शिक्षा में 16 पिछड़ी जातियों, जिनमें मुस्लिम भी शामिल थी के लिए आरक्षण फरवरी 1977 में पूर्व सीएम देवराज उर्स द्वारा पेश किया गया था. इसे अदालत में चुनौती दी गई, जिसने सरकार के फैसले को बरकरार रखा. लेकिन सरकारी नौकरियों और शिक्षा में 4 प्रतिशत का विशेष कोटा अक्टूबर 1986 में लागू हुआ जब रामकृष्ण हेगड़े मुख्यमंत्री थे. यह अभी भी लागू है.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.


ईसाइयों ने अपने हिस्से का कोटा छोड़ दियाः तमिलनाडु सरकार ने 2007 में एक अध्यादेश के माध्यम से मुसलमानों और ईसाइयों के लिए कोटा शुरू किया. बाद में मुसलमानों और ईसाइयों प्रत्येक के लिए 3.5 फीसदी कोटा तय किया. ईसाइयों ने अपने हिस्से का कोटा छोड़ दिया और उनका हिस्सा हिंदू पिछड़ों को दे दिया गया. रंगनाथ मिश्रा आयोग की सिफारिशों को आधार बनाते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने हाल ही में शिक्षा, व्यवसाय और आजीविका जैसे मापदंडों पर पिछड़े के रूप में वर्गीकृत मुसलमानों के लिए 10 फीसदी कोटा की घोषणा की. अब तक 42 समुदायों की पहचान की जा चुकी है.


पिछड़ी जातियों के कोटा में मिली है जगहः बिहार में 1970 के दशक से पिछड़ी जातियों के लिए कोटा है. जिन मुसलमानों को 'पिछड़ा' नामित किया गया था उनमें अंसारी, मंसूरी, इदरीसी, दफाली, धोबी, नालबंद शामिल है. उनमें से लगभग 3 प्रतिशत को नौकरी कोटा से लाभ हुआ है. पंचायत निकायों में भी, ईबीसी के लिए आरक्षित 20 फीसदी में मुस्लिम हैं. हालांकि बिहार में अब तक मुसलमानों के लिए अलग से कोटा निर्धारित नहीं है. अब उसी की मांग हो रही है.


बिहार में जातीय गणना की रिपोर्ट आने के बाद पिछड़ा और अति पिछड़ा की ओर से आरक्षण की सीमा बढ़ाने की मांग हो रही है, तो वहीं दलित और मुस्लिम की तरफ से भी अपनी हिस्सेदारी की मांग की जा रही है. इस मुद्दे पर नेताओं ने कहा-

"मुसलमानों के लिए अलग से आरक्षण की व्यवस्था हो. ओबीसी आरक्षण 50 फीसदी की जाए जिसमें मुसलमानों के लिए अलग से कोटा है. केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु जैसे राज्यों ऐसा ही प्रावधान किया गया है."- अख्तरुल इमान, प्रदेश अध्यक्ष AIMIM


"धार्मिक आधार पर किसी भी तरह के आरक्षण का विरोध करेंगे और इसके लिए सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेंगे. ओबीसी और दलितों के आरक्षण में कटौती कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे."- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष


"धार्मिक आधार पर संविधान में कहीं भी आरक्षण की बात नहीं कही गई है और ओवैसी की पार्टी तो बीजेपी की बी टीम है. हम धर्म के आधार पर राजनीति का विरोध करते हैं"- सुनील कुमार सिंह, जदयू प्रवक्ता


सीमांचल में AIMIM की पकड़ मजबूत: 2020 के विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम ने 5 सीटों पर जीत दर्ज की थी. बाद में 4 विधायक आरजेडी में शामिल हो गए, लेकिन एआईएमआईएम के कारण जदयू का एक भी उम्मीदवार चुनाव जीत नहीं पाया था तो वहीं राजद को भी बड़ा झटका लगा था. खासकर सीमांचल इलाके में एआईएमआईएम की पकड़ मजबूत हुई है. सीमांचल के चार लोकसभा सीटों पर उसकी नजर है, तो वहीं मिथिलांचल सहित बिहार के आधा दर्जन सीटों पर एआईएमआईएम लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की मुश्किलें बढ़ाएगी.

इसे भी पढ़ेंः 'Bihar Caste Survey Report साइंटिफिक.. जिन्हें भरोसा नहीं वो मोदी जी से कहकर देशभर में करवाएं'

इसे भी पढ़ेंः Politics On Caste Census: 'यादव जाति की संख्या 14 फीसदी तक कैसे पहुंची'- जीतन राम मांझी से समझिये गणित

इसे भी पढ़ेंः Caste Census Report: 'जातीय गणना की रिपोर्ट गलत, राजनीतिक लाभ के लिए जारी की गयी'- उपेंद्र कुशवाहा के आरोप

इसे भी पढ़ेंः Caste Census report: 'जातियों के वर्गीकरण में हुआ भेद-भाव, निराकरण आयोग बनाये सरकार'- सुशील मोदी

देखें रिपोर्ट

पटना: बिहार में 13 करोड़ से अधिक आबादी में 17.7 फीसदी मुस्लिम आबादी है. इनमें 4 प्रतिशत से कम अगड़ी मुस्लिम आबादी है शेष आबादी पिछड़ा और अति पिछड़ा मुस्लिम की है. इस वोट बैंक पर नीतीश कुमार की नजर है. ओवैसी की पार्टी की तरफ से मुसलमानों के लिए अलग से आरक्षण की मांग की जा रही है. राजद की तरफ से एमवाई समीकरण की बात कही जाती रही है. जदयू की नजर भी मुस्लिम वोट बैंक पर है. हाल ही में नीतीश कुमार ने एक बैठक की थी, जिसमें पिछड़ा और अति पिछड़ा मुसलमान पर फोकस करने का निर्देश दिया था. नीतीश कुमार ने बैठक में ओवैसी की पार्टी को बड़ी चुनौती माना था.

इसे भी पढ़ेंः Sushil Modi on caste census : बिहार की जातियों को इन आंकड़ों पर भरोसा नहीं, वह ठगी महसूस कर रहीं : सुशील मोदी

इन राज्यों में है ये व्यवस्थाः कर्नाटक की आबादी करीब 6 करोड़ है, जिसमें लगभग 80 लाख मुस्लिम आबादी है. साढ़े तीन करोड़ की आबादी वाले तेलंगाना में 45 लाख मुसलमान रहते हैं. इसके अलावा आंध्र प्रदेश की कुल आबादी 4 करोड़ 90 लाख है, जिनमें 36 लाख मुसलमान हैं. केरल की आबादी 3 करोड़ 30 लाख है, जिनमें 90 लाख मुसलमान हैं. तमिलनाडु की कुल आबादी 7 करोड़ 20 लाख है, जिनमें 42 लाख मुसलमान हैं. इन राज्यों में मुस्लिम आरक्षण की व्यवस्था है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव लगातार अपने राज्य में मुसलमानों को मिलने वाले 4 प्रतिशत आरक्षण को बढ़ाकर 12 प्रतिशत करना चाहते हैं. इसके लिए तेलंगाना विधान सभा में एक प्रस्ताव भी पास करा चुके हैं. लेकिन केन्द्र सरकार ने इस प्रस्ताव को अपनी मंज़ूरी देने से इनकार कर दिया है.


धर्म-आधारित आरक्षण पहली बार केरल में लागूः उस समय त्रावणकोर-कोचीन राज्य था. 1956 में केरल के पुनर्गठन के बाद, आरक्षण का प्रतिशत बढ़ाकर 50 कर दिया गया, जिसमें ओबीसी के लिए 40 फीसदी शामिल था. सरकार ने ओबीसी के अंदर एक उप-कोटा पेश किया जिसमें मुस्लिम हिस्सेदारी 10 प्रतिशत थी. वर्तमान में केरल की सरकारी नौकरियों में मुस्लिम हिस्सेदारी बढ़कर 12 प्रतिशत और व्यावसायिक शैक्षणिक संस्थानों में 8 प्रतिशत हो गई है. उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति के बावजूद, केरल में सभी मुसलमानों को ओबीसी के रूप में वर्गीकृत किया गया है.


कर्नाटक में चार प्रतिशत का कोटाः कर्नाटक में नौकरियों और शिक्षा में 16 पिछड़ी जातियों, जिनमें मुस्लिम भी शामिल थी के लिए आरक्षण फरवरी 1977 में पूर्व सीएम देवराज उर्स द्वारा पेश किया गया था. इसे अदालत में चुनौती दी गई, जिसने सरकार के फैसले को बरकरार रखा. लेकिन सरकारी नौकरियों और शिक्षा में 4 प्रतिशत का विशेष कोटा अक्टूबर 1986 में लागू हुआ जब रामकृष्ण हेगड़े मुख्यमंत्री थे. यह अभी भी लागू है.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.


ईसाइयों ने अपने हिस्से का कोटा छोड़ दियाः तमिलनाडु सरकार ने 2007 में एक अध्यादेश के माध्यम से मुसलमानों और ईसाइयों के लिए कोटा शुरू किया. बाद में मुसलमानों और ईसाइयों प्रत्येक के लिए 3.5 फीसदी कोटा तय किया. ईसाइयों ने अपने हिस्से का कोटा छोड़ दिया और उनका हिस्सा हिंदू पिछड़ों को दे दिया गया. रंगनाथ मिश्रा आयोग की सिफारिशों को आधार बनाते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने हाल ही में शिक्षा, व्यवसाय और आजीविका जैसे मापदंडों पर पिछड़े के रूप में वर्गीकृत मुसलमानों के लिए 10 फीसदी कोटा की घोषणा की. अब तक 42 समुदायों की पहचान की जा चुकी है.


पिछड़ी जातियों के कोटा में मिली है जगहः बिहार में 1970 के दशक से पिछड़ी जातियों के लिए कोटा है. जिन मुसलमानों को 'पिछड़ा' नामित किया गया था उनमें अंसारी, मंसूरी, इदरीसी, दफाली, धोबी, नालबंद शामिल है. उनमें से लगभग 3 प्रतिशत को नौकरी कोटा से लाभ हुआ है. पंचायत निकायों में भी, ईबीसी के लिए आरक्षित 20 फीसदी में मुस्लिम हैं. हालांकि बिहार में अब तक मुसलमानों के लिए अलग से कोटा निर्धारित नहीं है. अब उसी की मांग हो रही है.


बिहार में जातीय गणना की रिपोर्ट आने के बाद पिछड़ा और अति पिछड़ा की ओर से आरक्षण की सीमा बढ़ाने की मांग हो रही है, तो वहीं दलित और मुस्लिम की तरफ से भी अपनी हिस्सेदारी की मांग की जा रही है. इस मुद्दे पर नेताओं ने कहा-

"मुसलमानों के लिए अलग से आरक्षण की व्यवस्था हो. ओबीसी आरक्षण 50 फीसदी की जाए जिसमें मुसलमानों के लिए अलग से कोटा है. केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु जैसे राज्यों ऐसा ही प्रावधान किया गया है."- अख्तरुल इमान, प्रदेश अध्यक्ष AIMIM


"धार्मिक आधार पर किसी भी तरह के आरक्षण का विरोध करेंगे और इसके लिए सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेंगे. ओबीसी और दलितों के आरक्षण में कटौती कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे."- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष


"धार्मिक आधार पर संविधान में कहीं भी आरक्षण की बात नहीं कही गई है और ओवैसी की पार्टी तो बीजेपी की बी टीम है. हम धर्म के आधार पर राजनीति का विरोध करते हैं"- सुनील कुमार सिंह, जदयू प्रवक्ता


सीमांचल में AIMIM की पकड़ मजबूत: 2020 के विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम ने 5 सीटों पर जीत दर्ज की थी. बाद में 4 विधायक आरजेडी में शामिल हो गए, लेकिन एआईएमआईएम के कारण जदयू का एक भी उम्मीदवार चुनाव जीत नहीं पाया था तो वहीं राजद को भी बड़ा झटका लगा था. खासकर सीमांचल इलाके में एआईएमआईएम की पकड़ मजबूत हुई है. सीमांचल के चार लोकसभा सीटों पर उसकी नजर है, तो वहीं मिथिलांचल सहित बिहार के आधा दर्जन सीटों पर एआईएमआईएम लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की मुश्किलें बढ़ाएगी.

इसे भी पढ़ेंः 'Bihar Caste Survey Report साइंटिफिक.. जिन्हें भरोसा नहीं वो मोदी जी से कहकर देशभर में करवाएं'

इसे भी पढ़ेंः Politics On Caste Census: 'यादव जाति की संख्या 14 फीसदी तक कैसे पहुंची'- जीतन राम मांझी से समझिये गणित

इसे भी पढ़ेंः Caste Census Report: 'जातीय गणना की रिपोर्ट गलत, राजनीतिक लाभ के लिए जारी की गयी'- उपेंद्र कुशवाहा के आरोप

इसे भी पढ़ेंः Caste Census report: 'जातियों के वर्गीकरण में हुआ भेद-भाव, निराकरण आयोग बनाये सरकार'- सुशील मोदी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.