ETV Bharat / bharat

माफी मांगते हुए काला कानून वापस ले केंद्र सरकार : सीएम बघेल - bharat bandh

भारत बंद को लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर निशाना साधा तो, वहीं बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने भी कांग्रेस को उनके आरोपों का जवाब दिया.

काला कानून वापस ले केंद्र सरकार
काला कानून वापस ले केंद्र सरकार
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 10:18 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में भी भारत बंद का मिलाजुला असर देखा गया. सीएम भूपेश बघेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर निशाना भी साधा. सीएम ने केंद्र सरकार से तीनों विवादित कानूनों को वापस लेकर देश से माफी मांगने की मांग की. वहीं सीएम के बयान पर प्रदेश बीजेपी प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने भी करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में छत्तीसगढ़ में 234 किसानों ने आत्महत्या की है. ऐसे में सीएम को ये अधिकार नहीं है कि वे किसानों के हितैषी हैं.

भारत बंद पर वार-पलटवार

इधर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने भी सीएम भूपेश पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस कांग्रेस ने 2019 के लोकसभा चुनाव में कृषि एक्ट में बदलाव का वादा अपने घोषणा पत्र में किया था, आज वही कांग्रेस उसका विरोध कर रही है.

बीजेपी पूंजीपतियों की सरकार है

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी मंगलवार को भारत बंद के समर्थन में आए. इस दौरान उन्होंने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी झूठ बोलने की फैक्ट्री है. बीजेपी के पूंजीपति साथी नाराज हो जाएंगे इसलिए इस कानून को लौटाया नहीं जा रहा है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार को विशेष सत्र बुलाकर पूरे देश के किसानों से माफी मांगते हुए यह काला कानून वापस लेना चाहिए. सीएम बघेल ने कहा कि दिल्ली में बैठी बीजेपी की सरकार पूंजीपतियों की सरकार है. पहले अंग्रेज देश को लूट रहे थे लेकिन अब दिल्ली में बैठे बीजेपी के पूंजीपति, देश के किसानों को लूटने का काम कर रहे हैं.

बीजेपी का पलटवार एक साल में 234 किसानों ने की आत्महत्या

वहीं सीएम के इस बयान पर प्रदेश बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने सीएम भूपेश के बयान पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस और अन्य पार्टियों का कहना है कि केंद्र सरकार किसानों की जिंदगी के साथ खेल रही है. उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में छत्तीसगढ़ में 234 किसानों ने आत्महत्या की है. फिर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस को क्या अधिकार है ये कहने का, कि वे किसानों के रक्षक हैं और बीजेपी किसानों की रक्षक नहीं है?

बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी का पलटवार,

कांग्रेस ने किया था कृषि एक्ट में बदलाव का वादा

इधर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने सीएम बघेल के आरोपों का जवाब देते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी का दोहरा चरित्र सामने आ रहा है, जो कांग्रेस पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में अपने घोषणा पत्र में कृषि एक्ट में परिवर्तन को लेकर वादा किया था. उस वादे में मंडी और उसके आधुनिकीरण के साथ एसेंशियल कमोडिटीज एक्ट को भी बदलने की बात कही थी.

पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह का आरोप.

यह सभी वादे सिर्फ घोषणा पत्र में ही नहीं चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी समेत तमाम नेता मंच से इसका जिक्र भी किया करते थे लेकिन, आज वही कांग्रेस राजनीति करते हुए इसका विरोध जता रही है. रमन सिंह ने कहा कि किसानों को भ्रमित किया जा रहा है. उन्होंन कहा कि देश की जनता जानती है कि किसानों का हित किसमें है और किसानों को क्या लाभ मिलने वाला है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में भी भारत बंद का मिलाजुला असर देखा गया. सीएम भूपेश बघेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर निशाना भी साधा. सीएम ने केंद्र सरकार से तीनों विवादित कानूनों को वापस लेकर देश से माफी मांगने की मांग की. वहीं सीएम के बयान पर प्रदेश बीजेपी प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने भी करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में छत्तीसगढ़ में 234 किसानों ने आत्महत्या की है. ऐसे में सीएम को ये अधिकार नहीं है कि वे किसानों के हितैषी हैं.

भारत बंद पर वार-पलटवार

इधर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने भी सीएम भूपेश पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस कांग्रेस ने 2019 के लोकसभा चुनाव में कृषि एक्ट में बदलाव का वादा अपने घोषणा पत्र में किया था, आज वही कांग्रेस उसका विरोध कर रही है.

बीजेपी पूंजीपतियों की सरकार है

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी मंगलवार को भारत बंद के समर्थन में आए. इस दौरान उन्होंने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी झूठ बोलने की फैक्ट्री है. बीजेपी के पूंजीपति साथी नाराज हो जाएंगे इसलिए इस कानून को लौटाया नहीं जा रहा है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार को विशेष सत्र बुलाकर पूरे देश के किसानों से माफी मांगते हुए यह काला कानून वापस लेना चाहिए. सीएम बघेल ने कहा कि दिल्ली में बैठी बीजेपी की सरकार पूंजीपतियों की सरकार है. पहले अंग्रेज देश को लूट रहे थे लेकिन अब दिल्ली में बैठे बीजेपी के पूंजीपति, देश के किसानों को लूटने का काम कर रहे हैं.

बीजेपी का पलटवार एक साल में 234 किसानों ने की आत्महत्या

वहीं सीएम के इस बयान पर प्रदेश बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने सीएम भूपेश के बयान पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस और अन्य पार्टियों का कहना है कि केंद्र सरकार किसानों की जिंदगी के साथ खेल रही है. उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में छत्तीसगढ़ में 234 किसानों ने आत्महत्या की है. फिर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस को क्या अधिकार है ये कहने का, कि वे किसानों के रक्षक हैं और बीजेपी किसानों की रक्षक नहीं है?

बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी का पलटवार,

कांग्रेस ने किया था कृषि एक्ट में बदलाव का वादा

इधर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने सीएम बघेल के आरोपों का जवाब देते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी का दोहरा चरित्र सामने आ रहा है, जो कांग्रेस पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में अपने घोषणा पत्र में कृषि एक्ट में परिवर्तन को लेकर वादा किया था. उस वादे में मंडी और उसके आधुनिकीरण के साथ एसेंशियल कमोडिटीज एक्ट को भी बदलने की बात कही थी.

पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह का आरोप.

यह सभी वादे सिर्फ घोषणा पत्र में ही नहीं चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी समेत तमाम नेता मंच से इसका जिक्र भी किया करते थे लेकिन, आज वही कांग्रेस राजनीति करते हुए इसका विरोध जता रही है. रमन सिंह ने कहा कि किसानों को भ्रमित किया जा रहा है. उन्होंन कहा कि देश की जनता जानती है कि किसानों का हित किसमें है और किसानों को क्या लाभ मिलने वाला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.