ETV Bharat / bharat

त्रिपुरा : तेलियामूरा में राजनीतिक हिंसा से तनाव, धरने पर बैठीं बीजेपी विधायक - बंगाल के तृणमूल कांग्रेस की जीत

त्रिपुरा के खोवाई जिला स्थित तेलियामूरा में कांग्रेस और भाजपा के समर्थकों के बीच सोमवार देर शाम झड़प हो गई. इस झड़प के बाद इलाके में तनाव बन गया. वहीं, झड़प की खबर पाकर तेलियामूरा की भाजपा विधायक कल्याणी राय थाने के आगे अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गईं. हिंसा के लिए माकपा और कांग्रेस समर्थकों को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की उन्होंने मांग की.

कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर विधायक
कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर विधायक
author img

By

Published : May 4, 2021, 3:15 PM IST

अगरतला : त्रिपुरा के खोवाई जिला स्थित तेलियामूरा में कांग्रेस और भाजपा के समर्थकों के बीच झड़प के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है. इस हिंसा में एक स्थानीय टीवी संवाददाता समेत कुछ लोगों के घायल होने की खबर है. घटना की जानकारी होने पर तेलियामूरा की भाजपा विधायक कल्याणी राय थाने के आगे अपने समर्थकों के साथ दो घंटे तक धरने पर बैठी रहीं. हिंसा के लिए माकपा और कांग्रेस समर्थकों को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की उन्होंने मांग की.

दूसरी तरफ, कांग्रेस ने आरोप का खंडन करते हुए पहले हमला करने का आरोप भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगाया और कहा कि कांग्रेसियों ने बस अपना बचाव किया.

जश्न को लेकर दोनों दलों में विवाद

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, बंगाल के तृणमूल कांग्रेस की जीत का जश्न सोमवार की शाम को यहां के कांग्रेस कार्यकर्ता मना रहे थे. इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के समर्थक उनका मजा किरकिरा करने पहुंच गए. जश्न के दौरान, कांग्रेस समर्थकों ने अपने नजदीक खड़े भाजयुमो के समर्थकों को कथित तौर पर गालियां दी, जिसे लेकर दोनों दलों के समर्थकों में विवाद खड़ा हो गया.

युवा कांग्रेस नेताओं पर हमले का आरोप

तेलियामूरा भाजपा महासचिव गोपाल बर्मन ने दावा किया कि 'अति उत्साही' कांग्रेसियों ने भाजयुमो के कार्यकर्ताओं का रास्ता रोका और उनसे मारपीट की. उन्होंने युवा कांग्रेस नेता बिवस दास और अनिर्बन धर पर हमले का आरोप लगाया है. इन दोनों युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं, बिवस दास ने आरोपों का खंडन करते हुए पहले हमले का आरोप भाजयुमो के समर्थकों पर लगाया.

पुलिस ने किया लाठीचार्ज

दास के मुताबिक, उसके घर लौटने के दौरान युवा मोर्चा के 20 से 30 लोगों ने उनपर हमला किया और उनकी बाइक तोड़ दी. घटनास्थल से भागकर उन्होंने एक दुकान में छिपने की कोशिश की, लेकिन वहां से भी वे पहुंच गए और उनकी जमकर धुनाई कर दी. यहां तक कि दुकान में भी तोड़फोड़ की. खबर पाकर टीएसआर जवानों के साथ पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गई. स्थिति पर नियंत्रण के लिए पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज का भी सहारा लिया.

थाने के आगे धरने पर विधायक

घटना की खबर मिलने पर भाजपा विधायक कल्याणी राय थाने पहुंच गईं और बिवास दास के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए धरने पर बैठ गईं.

यह भी पढ़ेंः राज्यसभा में अगले साल तक भाजपा की सिर्फ एक सीट बढ़ेगी : रिपोर्ट

हिंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए कांग्रेस और माकपा के बीच गुप्त समझौते का उन्होंने आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ऐसे इरादे रखने वाले कुछ राजनीतिक व्यक्ति तेलियामूरा के शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. दो घंटे के धरने के बाद धरनास्थल पर एसपी खोवाई पहुंचे और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद विधायक ने धरना वापस ले लिया.

पुलिस मुख्यालय पहुंचा कांग्रेस

वहीं, कांग्रेस ने शिकायत की कि तेलियामूरा पुलिस ने उनका एफआईआर लेने से इनकार कर दिया. इस शिकायत को लेकर देर शाम युवा कांग्रेस नेताओं ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता तथा पूर्व मंत्री लक्ष्मी नाग के नेतृत्व में अगरतला पुलिस मुख्यालय के आगे एकत्रित हो गए. लेकिन तबतक मुख्यालय बंद हो चुका था. खबर पाकर वहां ओसी वेस्ट अगरतला पुलिस पहुंच गई और कांग्रेस प्रतिनिधियों से वापस जाने का निवेदन किया. युवा कांग्रेस अध्यक्ष पूजन विश्वास और युवा कांग्रेस नेता प्रसेनजीत दास ने उच्च पदस्थ अधिकारियों से मिलने की मांग की जिसपर ओसी राजी हो गए.

अगरतला : त्रिपुरा के खोवाई जिला स्थित तेलियामूरा में कांग्रेस और भाजपा के समर्थकों के बीच झड़प के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है. इस हिंसा में एक स्थानीय टीवी संवाददाता समेत कुछ लोगों के घायल होने की खबर है. घटना की जानकारी होने पर तेलियामूरा की भाजपा विधायक कल्याणी राय थाने के आगे अपने समर्थकों के साथ दो घंटे तक धरने पर बैठी रहीं. हिंसा के लिए माकपा और कांग्रेस समर्थकों को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की उन्होंने मांग की.

दूसरी तरफ, कांग्रेस ने आरोप का खंडन करते हुए पहले हमला करने का आरोप भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगाया और कहा कि कांग्रेसियों ने बस अपना बचाव किया.

जश्न को लेकर दोनों दलों में विवाद

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, बंगाल के तृणमूल कांग्रेस की जीत का जश्न सोमवार की शाम को यहां के कांग्रेस कार्यकर्ता मना रहे थे. इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के समर्थक उनका मजा किरकिरा करने पहुंच गए. जश्न के दौरान, कांग्रेस समर्थकों ने अपने नजदीक खड़े भाजयुमो के समर्थकों को कथित तौर पर गालियां दी, जिसे लेकर दोनों दलों के समर्थकों में विवाद खड़ा हो गया.

युवा कांग्रेस नेताओं पर हमले का आरोप

तेलियामूरा भाजपा महासचिव गोपाल बर्मन ने दावा किया कि 'अति उत्साही' कांग्रेसियों ने भाजयुमो के कार्यकर्ताओं का रास्ता रोका और उनसे मारपीट की. उन्होंने युवा कांग्रेस नेता बिवस दास और अनिर्बन धर पर हमले का आरोप लगाया है. इन दोनों युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं, बिवस दास ने आरोपों का खंडन करते हुए पहले हमले का आरोप भाजयुमो के समर्थकों पर लगाया.

पुलिस ने किया लाठीचार्ज

दास के मुताबिक, उसके घर लौटने के दौरान युवा मोर्चा के 20 से 30 लोगों ने उनपर हमला किया और उनकी बाइक तोड़ दी. घटनास्थल से भागकर उन्होंने एक दुकान में छिपने की कोशिश की, लेकिन वहां से भी वे पहुंच गए और उनकी जमकर धुनाई कर दी. यहां तक कि दुकान में भी तोड़फोड़ की. खबर पाकर टीएसआर जवानों के साथ पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गई. स्थिति पर नियंत्रण के लिए पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज का भी सहारा लिया.

थाने के आगे धरने पर विधायक

घटना की खबर मिलने पर भाजपा विधायक कल्याणी राय थाने पहुंच गईं और बिवास दास के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए धरने पर बैठ गईं.

यह भी पढ़ेंः राज्यसभा में अगले साल तक भाजपा की सिर्फ एक सीट बढ़ेगी : रिपोर्ट

हिंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए कांग्रेस और माकपा के बीच गुप्त समझौते का उन्होंने आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ऐसे इरादे रखने वाले कुछ राजनीतिक व्यक्ति तेलियामूरा के शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. दो घंटे के धरने के बाद धरनास्थल पर एसपी खोवाई पहुंचे और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद विधायक ने धरना वापस ले लिया.

पुलिस मुख्यालय पहुंचा कांग्रेस

वहीं, कांग्रेस ने शिकायत की कि तेलियामूरा पुलिस ने उनका एफआईआर लेने से इनकार कर दिया. इस शिकायत को लेकर देर शाम युवा कांग्रेस नेताओं ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता तथा पूर्व मंत्री लक्ष्मी नाग के नेतृत्व में अगरतला पुलिस मुख्यालय के आगे एकत्रित हो गए. लेकिन तबतक मुख्यालय बंद हो चुका था. खबर पाकर वहां ओसी वेस्ट अगरतला पुलिस पहुंच गई और कांग्रेस प्रतिनिधियों से वापस जाने का निवेदन किया. युवा कांग्रेस अध्यक्ष पूजन विश्वास और युवा कांग्रेस नेता प्रसेनजीत दास ने उच्च पदस्थ अधिकारियों से मिलने की मांग की जिसपर ओसी राजी हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.