हैदराबाद : कोरोना की दूसरी लहर का असर कम होने के साथ ही देश में राजनीतिक गतिविधियां फिर से रफ्तार पकड़ रही हैं. राजनीतिक दलों ने अगले साल मार्च/ अप्रैल में उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों लेकर तैयारी शुरू कर दी है.
साथ ही हाल के दिनों में कुछ अन्य राज्यों में भी बड़े राजनीतिक घटनाक्रम हुए हैं, जिसमें बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) में फूट शामिल है.
राजस्थान में राजनीतिक उथल-पुथल
दल-बदल करने वाले बसपा के छह विधायक नाखुश- राजस्थान में फिर से राजनीतिक हलचल देखने को मिली. दल-बदल करने वाले बसपा के छह विधायकों ने भविष्य की कार्रवाई तय करने के लिए मुलाकात की. वे कैबिनेट विस्तार में देरी और कांग्रेस पार्टी के भीतर राजनीतिक नियुक्तियों से नाखुश हैं. वे चाहते है कि उन्हें मुआवजा दिया जाए.
बिहार में लोजपा पर कब्जे की लड़ाई
बिहार की लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) में दो फाड़ हो गई है. दोनों गुट पार्टी पर कब्जे के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. चिराग पासवान के नेतृत्व में एक गुट ने पार्टी के पांच सांसदों को निष्कासित कर दिया है. वहीं, पशुपति कुमार के नेतृत्व में एक अन्य गुट ने चिराग पासवान को अध्यक्ष पद से हटा दिया.
यह भी पढ़ें- लोजपा फूट : चिराग बोले- लड़ेंगे कानूनी लड़ाई, बिहार में राजू तिवारी को कमान
उत्तर प्रदेश में राजनीतिक हलचल
अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में राजनीतिक माहौल गर्म हो रहा है, क्योंकि चुनाव में अब एक साल से भी कम समय बचा है.
हाल ही में राज्य में दिलचस्प घटनाक्रम हुए हैं, एक तरफ सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाजपा और आरएसएस के शीर्ष नेताओं की बैठक के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के लिए दिल्ली का दौरा किया, तो वहीं कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने भाजपा का दामन थाम लिया. राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की अफवाहें फैलने के बाद भाजपा हाईकमान ने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व कौशल की प्रशंसा की.
यह भी पढ़ें- नड्डा से मिले निषाद पार्टी प्रमुख, यूपी कैबिनेट में मिल सकती है जगह
बंगाल में घर वापसी की राजनीति
पश्चिम बंगाल में इन दिनों राजनीतिक घर वापसी चर्चा का विषय बन गई है. भाजपा को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं क्योंकि पार्टी अंतर्कलह से जूझ रही है.
बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल होने वाले टीएमसी नेता फिर से अपनी मूल पार्टी तृणमूल कांग्रेस में जाना चाहते हैं. मुकुल रॉय और उनके बेटे सुभ्रांशु फिर से तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. जबकि कुछ नेताओं ने सार्वजनिक तौर पर टीएमसी में फिर से शामिल होने की इच्छा व्यक्त की है.
पंजाब में नया राजनीतिक गठंबधन
शिरोमणि अकाली दल ने 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के साथ गठबंधन किया है. इस नए राजनीतिक गठबंधन की नजर दलित वोटों पर होगी.
यह भी पढ़ें- पंजाब विधानसभा चुनाव में 'कैप्टन' के सामने होगा अकाली-बसपा गठबंधन
वहीं, कांग्रेस पार्टी गुटबाजी से जूझ रही है. नवजोत सिंह सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच अगले विधानसभा चुनाव में सीएम पद के लिए होड़ देखने को मिल रही है.
गुजरात में 'आप' की घोषणा
आम आदमी पार्टी अगले साल होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है. 'आप' संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि उनकी पार्टी गुजरात की सभी 182 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
यह भी पढ़ें- केजरीवाल का एलान, गुजरात चुनाव में सभी 182 सीटों पर लड़ेगी आप