ETV Bharat / bharat

Political conflict in Ayodhya : सपा और बीजेपी समर्थकों के बीच मारपीट, फायरिंग और पथराव ...जानिए क्या है पूरा मामला - सपा और बीजेपी समर्थकों के बीच मारपीट

अयोध्या के गोसाईगंज विधानसभा (Gosaiganj Assembly Seat Ayodhya) के कबीरपुर गांव में सपा-भाजपा समर्थकों के बीच पथराव और फायरिंग का मामला (Political conflict in Ayodhya) तूल पकड़ता जा रहा है. इस उपद्रव में सपा के बाहुबली नेता अभय सिंह और बीजेपी प्रत्याशी आरती तिवारी के काफिले पर कथित तौर पर पथराव और गोलीबारी की गई. इस मामले को लेकर महाराजगंज थाने में शिकायत लेकर पहुंचे सपाइयों पर थाने में पथराव करने का आरोप लगा है.

stone pelting in police station
थाने में पथराव
author img

By

Published : Feb 19, 2022, 3:37 PM IST

अयोध्या: गोसाईगंज विधानसभा (Gosaiganj Assembly Seat Ayodhya) के कबीरपुर गांव में सपा-भाजपा समर्थकों के बीच पथराव और फायरिंग (stone pelting and Firing) का मामला तूल (Political conflict in Ayodhya) पकड़ता जा रहा है. बताया जाता है कि इस मामले को लेकर महाराजगंज थाने में शिकायत लेकर पहुंचे सपाइयों पर थाने के ऊपर पथराव करने का आरोप लगा है. जानकारी के अनुसार, मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर दोनों पक्षों के लोग थाने के बाहर मौजूद थे.

एसएसपी शैलेश पांडे

आरोप है कि इसी दौरान कार्रवाई न होने का आरोप लगाकर सपा समर्थकों ने थाने में पथराव कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर थाने के बाहर मौजूद भीड़ को खदेड़ दिया. गौरतलब है कि अयोध्या की बेहद हाई प्रोफाइल गोसाईगंज विधानसभा सीट पर दो दबंग छवि के नेता आमने-सामने हैं.

समाजवादी पार्टी से अभय सिंह प्रत्याशी हैं, जबकि भाजपा से इस बार एक मामले में जेल में निरूद्ध चल रहे गोसाईगंज से पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू की पत्नी आरती तिवारी प्रत्याशी हैं. दोनों ही प्रत्याशियों के समर्थकों में तनाव का माहौल चल रहा है. इसी को लेकर शुक्रवार की शाम पथराव और फायरिंग की बात सामने आई थी.

पढ़ें: अयोध्या के गोसाईगंज से सपा प्रत्याशी अभय सिंह गिरफ्तार, थाने पर पथराव का है आरोप

इस मामले में एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि दोनों ही पार्टी के प्रत्याशियों ने एक दूसरे पर पथराव और फायरिंग का आरोप लगाया है. किसी भी व्यक्ति के घायल होने की कोई सूचना नहीं है. सोशल मीडिया पर कुछ भ्रामक बातें प्रसारित की जा रही हैं. इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है. दोनों पक्षों से तहरीर मांगी गई है. उसी के आधार पर जांच और कार्रवाई की जाएगी. कुछ वाहन क्षतिग्रस्त पाए गए हैं. इसकी जांच की जा रही है कि वाहन किसी घटना का शिकार हुए हैं या एक दूसरे के ऊपर आरोप लगाने के लिए उन्होंने कोई साजिश की है. फिलहाल क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल कर दी गई है.

अयोध्या: गोसाईगंज विधानसभा (Gosaiganj Assembly Seat Ayodhya) के कबीरपुर गांव में सपा-भाजपा समर्थकों के बीच पथराव और फायरिंग (stone pelting and Firing) का मामला तूल (Political conflict in Ayodhya) पकड़ता जा रहा है. बताया जाता है कि इस मामले को लेकर महाराजगंज थाने में शिकायत लेकर पहुंचे सपाइयों पर थाने के ऊपर पथराव करने का आरोप लगा है. जानकारी के अनुसार, मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर दोनों पक्षों के लोग थाने के बाहर मौजूद थे.

एसएसपी शैलेश पांडे

आरोप है कि इसी दौरान कार्रवाई न होने का आरोप लगाकर सपा समर्थकों ने थाने में पथराव कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर थाने के बाहर मौजूद भीड़ को खदेड़ दिया. गौरतलब है कि अयोध्या की बेहद हाई प्रोफाइल गोसाईगंज विधानसभा सीट पर दो दबंग छवि के नेता आमने-सामने हैं.

समाजवादी पार्टी से अभय सिंह प्रत्याशी हैं, जबकि भाजपा से इस बार एक मामले में जेल में निरूद्ध चल रहे गोसाईगंज से पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू की पत्नी आरती तिवारी प्रत्याशी हैं. दोनों ही प्रत्याशियों के समर्थकों में तनाव का माहौल चल रहा है. इसी को लेकर शुक्रवार की शाम पथराव और फायरिंग की बात सामने आई थी.

पढ़ें: अयोध्या के गोसाईगंज से सपा प्रत्याशी अभय सिंह गिरफ्तार, थाने पर पथराव का है आरोप

इस मामले में एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि दोनों ही पार्टी के प्रत्याशियों ने एक दूसरे पर पथराव और फायरिंग का आरोप लगाया है. किसी भी व्यक्ति के घायल होने की कोई सूचना नहीं है. सोशल मीडिया पर कुछ भ्रामक बातें प्रसारित की जा रही हैं. इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है. दोनों पक्षों से तहरीर मांगी गई है. उसी के आधार पर जांच और कार्रवाई की जाएगी. कुछ वाहन क्षतिग्रस्त पाए गए हैं. इसकी जांच की जा रही है कि वाहन किसी घटना का शिकार हुए हैं या एक दूसरे के ऊपर आरोप लगाने के लिए उन्होंने कोई साजिश की है. फिलहाल क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.