आगरा: बरहन थाना क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के सामने बने तालाब के बीच दलदल में एक बुजुर्ग फंस गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. आनन-फानन बरहन फायर ब्रिगेड के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. इसके बाद एक पुलिसकर्मी ने जान जोखिम में डालकर खुद दलदल में उतरकर बुजुर्ग की जान बचाई. फिलहाल स्थानीय लोग बहादुर पुलिसकर्मी संदेश कुमार की हिम्मत की दाद दे रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर बरहन पुलिस को सूचना मिली कि एक बुजुर्ग कस्बे के राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के सामने बने दलदल में फंस गया है. सूचना पर बरहन पुलिस सहित फायर बिग्रेड के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. बरहन थाने में तैनात सिपाही संदेश कुमार अपनी सूझबूझ और हिम्मत दिखाते हुए कमर में रस्सी बांधकर दलदल में उतरा. बाहर खड़े पुलिसकर्मियों ने उस रस्सी को पकड़ रखा था.
सड़क किनारे से करीब 20 फीट अंदर पहुंचकर सिपाही बुजुर्ग को सहारा देकर किनारे लाया. इस दौरान एक बार फिर सिपाही और बुजुर्ग अंदर धसने लगे तो बाहर खड़े पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. इसके बाद किसी तरह रस्सी के सहारे उन्हें खींचकर बाहर निकाला गया. इसके बाद बुजुर्ग को इलाज के लिए एत्मादपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. प्राथमिक उपचार कर उसे एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा के लिए रेफर कर दिया गया.
यह भी पढ़ें- बदायूं और फिरोजाबाद में सड़क हादसा, मां-बेटे समेत 5 की मौत
बताया जा रहा है कि 54 वर्षीय बृजेश आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र के गुम्मट का रहने वाला है. इसके अतिरिक्त अन्य कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. गंभीर हालत में बुजुर्ग कुछ बताने की स्थिति में नहीं है. फिलहाल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप