हापुड़: बीते 3 फरवरी को असदुद्दीन ओवैसी पर छिजारसी टोलप्लाजा पर सचिन और शुभम नाम के दो आरोपियों ने हमला (Asaduddin Owaisi attackers) किया था. हमले के दौरान इन दोनों आरोपियों ने एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख की गाड़ी पर गोली चलाई थी. जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था. हालांकि, पुलिस ने गोली चलाने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं इसके बाद मामले की तड़ताल में जुटी पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को हथियार मुहैया कराने वाले तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है. आज पुलिस ने हमला करने वाले दोनों आरोपियों सचिन और शुभम को कोर्ट से 24 घंटे की कस्टडी रिमांड पर लिया है.
पढ़ें:पूर्व चुनाव आयुक्त कुरैशी ने कहा, आदर्श आचार संहिता में संशोधन करे चुनाव आयोग
पुलिस दोनों आरोपियों से 24 घंटे पूछताछ करेगी. पुलिस की पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की भी संभावना जताई जा रही है. ऐसा माना जा रहा है कि असदुद्दीन ओवैसी पर हमले में पुलिस को और भी बड़े सुराग हाथ लग सकते हैं. पुलिस कड़ी सुरक्षा में दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मीडिया को भी इस पूरे मामले से दूर रखा जा रहा है.