ETV Bharat / bharat

90 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या का खुलासा, पैसे नहीं दिए तो सिरफिरे पोते ने पहले दादी को मारा धक्का फिर रेत दिया गला - UP Crime News

राजधानी में बीती रविवार को 90 वर्षीय महिला की उसके घर में गला रेत कर हत्या (90 year old woman murder in lucknow) कर दी गई थी. बुजुर्ग महिला घर में अकेली रहती थी. पुलिस ने इस मामले में खुलासा करते हुए पोते को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 16, 2023, 6:37 PM IST

Updated : Oct 16, 2023, 7:15 PM IST

प्रेसवार्ता करते डीसीपी नॉर्थ कासिम आब्दी

लखनऊ : राजधानी के त्रिवेणी नगर में 90 वर्षीय बुजुर्ग स्नेहलता का गला रेतने वाला उसका पोता ही निकला. पोते मानस ने अपनी दादी (Police arrested grandson) के गले को चापड़ से दो बार रेतकर हत्या कर दी. इसके बाद वह चापड़ गोमती नदी के पास फेंककर सीतापुर भागने की फिराक में था. पुलिस ने उसे नशे की हालत में चारबाग से गिरफ्तार किया था. पुलिस के मुताबिक, आरोपी मानस दादी से पैसे मांग रहा था और उसी विवाद में उसने अपनी दादी की हत्या कर दी.

घर में गला रेत कर हत्या
घर में गला रेत कर हत्या

'पैसे नहीं दिए तो दादी का गला रेत दिया' : डीसीपी नॉर्थ कासिम आब्दी के मुताबिक, '90 वर्षीय मृतका स्नेहलता त्रिवेणीनगर में घर पर अकेले रहती थी. कुछ दिन पहले ही उनके सबसे छोटे बेटे का पुत्र मानस सीतापुर से उनके घर रहने के लिए आया था. रविवार को मानस खुद के पास पैसे न होने पर उसने दादी से पैसे मांगे थे, लेकिन दादी ने पैसे देने से इनकार कर दिया. इस पर नाराज होकर मानस ने दादी को धक्का दे दिया. स्नेहलता के गिरने पर गुस्साए पोते ने पास में ही रखे चापड़ से अपनी दादी का गला रेत दिया और वहां से फरार हो गया.'

बुजुर्ग महिला की घर में गला रेत कर हत्या
बुजुर्ग महिला की घर में गला रेत कर हत्या


'हत्या करने के बाद सीतापुर भागने की फिराक में था' : डीसीपी ने बताया कि 'आरोपी मानस अपनी दादी की हत्या करने के बाद नदी के पास चापड़ फेंकते हुए चारबाग निकल गया और सीतापुर जाने की फिराक में था. सर्विलांस टीम ने आरोपी मानस को चारबाग से धर दबोचा. डीसीपी के मुताबिक, आरोपी मानस पूछताछ के दौरान अजीबो गरीब हरकतें कर रहा था. वह जवाब देते समय कभी हंसता तो कभी रोने लगता, लेकिन काफी देर पूछताछ करने के बाद मानस ने हत्या में इस्तेमाल हुआ चापड़ बरामद करवाया.'

बुजुर्ग महिला की घर में गला रेत कर हत्या
बुजुर्ग महिला की घर में गला रेत कर हत्या

दादी के घर आया था आरोपी पोता : पुलिस के मुताबिक, 'आरोपी पोता मानस नशे का आदी था. वह सीतापुर के सिधौली में रहता था. नशे का आदी होने के कारण घर से उसे पैसे मिलने बंद हो गए थे, लिहाजा वह अपनी दादी के घर वारदात से दो दिन पहले ही आ गया था. उसने अपनी दादी से बताया कि लखनऊ में उसकी प्राइवेट नौकरी लगी है ऐसे में वह वहीं रहेगा. रविवार को जब आरोपी ने दादी से पैसे मांगे तो मना करने पर उसने हत्या कर दी और मृतका के पास मौजूद 1800 रुपए लेकर फरार हो गया.'



पोती ने किया फोन तब हुई घटना की जानकारी : दरअसल, राजधानी के त्रिवेणी नगर में रविवार को घर में अकेले रहने वाली 90 वर्षीय स्नेहलता की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. हत्या की बात तब पता चली जब लुधियाना में रहने वाली बुजुर्ग की शादीशुदा पोती ने स्नेहलता को कई बार फोन लगाया, लेकिन फोन नहीं उठा. इस पर पोती ने पड़ोसी को कॉल की, जिसके बाद पड़ोसी ने जब बुजुर्ग के घर की छत से झांका तो स्नेहलता खून से लथपथ मिली. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. बुजुर्ग के चार बेटे हैं, जिसमें एक लंदन, दूसरा सीतापुर, तीसरा जानकीपुरम और चौथा बेटा अपने परिवार के साथ सीतापुर में रहता है. बुजुर्ग स्नेहलता पति के निधन के बाद से ही घर पर अकेले रहती थीं.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में 90 वर्षीय महिला की हत्या, पुलिस ने शुरू की तफ्तीश

यह भी पढ़ें : जिस 90 वर्षीय मां ने चार बेटों के लिए रखा नवरात्रि व्रत, उन्हें ही घर में छोड़ दिया अकेले

प्रेसवार्ता करते डीसीपी नॉर्थ कासिम आब्दी

लखनऊ : राजधानी के त्रिवेणी नगर में 90 वर्षीय बुजुर्ग स्नेहलता का गला रेतने वाला उसका पोता ही निकला. पोते मानस ने अपनी दादी (Police arrested grandson) के गले को चापड़ से दो बार रेतकर हत्या कर दी. इसके बाद वह चापड़ गोमती नदी के पास फेंककर सीतापुर भागने की फिराक में था. पुलिस ने उसे नशे की हालत में चारबाग से गिरफ्तार किया था. पुलिस के मुताबिक, आरोपी मानस दादी से पैसे मांग रहा था और उसी विवाद में उसने अपनी दादी की हत्या कर दी.

घर में गला रेत कर हत्या
घर में गला रेत कर हत्या

'पैसे नहीं दिए तो दादी का गला रेत दिया' : डीसीपी नॉर्थ कासिम आब्दी के मुताबिक, '90 वर्षीय मृतका स्नेहलता त्रिवेणीनगर में घर पर अकेले रहती थी. कुछ दिन पहले ही उनके सबसे छोटे बेटे का पुत्र मानस सीतापुर से उनके घर रहने के लिए आया था. रविवार को मानस खुद के पास पैसे न होने पर उसने दादी से पैसे मांगे थे, लेकिन दादी ने पैसे देने से इनकार कर दिया. इस पर नाराज होकर मानस ने दादी को धक्का दे दिया. स्नेहलता के गिरने पर गुस्साए पोते ने पास में ही रखे चापड़ से अपनी दादी का गला रेत दिया और वहां से फरार हो गया.'

बुजुर्ग महिला की घर में गला रेत कर हत्या
बुजुर्ग महिला की घर में गला रेत कर हत्या


'हत्या करने के बाद सीतापुर भागने की फिराक में था' : डीसीपी ने बताया कि 'आरोपी मानस अपनी दादी की हत्या करने के बाद नदी के पास चापड़ फेंकते हुए चारबाग निकल गया और सीतापुर जाने की फिराक में था. सर्विलांस टीम ने आरोपी मानस को चारबाग से धर दबोचा. डीसीपी के मुताबिक, आरोपी मानस पूछताछ के दौरान अजीबो गरीब हरकतें कर रहा था. वह जवाब देते समय कभी हंसता तो कभी रोने लगता, लेकिन काफी देर पूछताछ करने के बाद मानस ने हत्या में इस्तेमाल हुआ चापड़ बरामद करवाया.'

बुजुर्ग महिला की घर में गला रेत कर हत्या
बुजुर्ग महिला की घर में गला रेत कर हत्या

दादी के घर आया था आरोपी पोता : पुलिस के मुताबिक, 'आरोपी पोता मानस नशे का आदी था. वह सीतापुर के सिधौली में रहता था. नशे का आदी होने के कारण घर से उसे पैसे मिलने बंद हो गए थे, लिहाजा वह अपनी दादी के घर वारदात से दो दिन पहले ही आ गया था. उसने अपनी दादी से बताया कि लखनऊ में उसकी प्राइवेट नौकरी लगी है ऐसे में वह वहीं रहेगा. रविवार को जब आरोपी ने दादी से पैसे मांगे तो मना करने पर उसने हत्या कर दी और मृतका के पास मौजूद 1800 रुपए लेकर फरार हो गया.'



पोती ने किया फोन तब हुई घटना की जानकारी : दरअसल, राजधानी के त्रिवेणी नगर में रविवार को घर में अकेले रहने वाली 90 वर्षीय स्नेहलता की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. हत्या की बात तब पता चली जब लुधियाना में रहने वाली बुजुर्ग की शादीशुदा पोती ने स्नेहलता को कई बार फोन लगाया, लेकिन फोन नहीं उठा. इस पर पोती ने पड़ोसी को कॉल की, जिसके बाद पड़ोसी ने जब बुजुर्ग के घर की छत से झांका तो स्नेहलता खून से लथपथ मिली. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. बुजुर्ग के चार बेटे हैं, जिसमें एक लंदन, दूसरा सीतापुर, तीसरा जानकीपुरम और चौथा बेटा अपने परिवार के साथ सीतापुर में रहता है. बुजुर्ग स्नेहलता पति के निधन के बाद से ही घर पर अकेले रहती थीं.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में 90 वर्षीय महिला की हत्या, पुलिस ने शुरू की तफ्तीश

यह भी पढ़ें : जिस 90 वर्षीय मां ने चार बेटों के लिए रखा नवरात्रि व्रत, उन्हें ही घर में छोड़ दिया अकेले

Last Updated : Oct 16, 2023, 7:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.