उज्जैन : नागझिरी क्षेत्र में महिला के साथ तालिबानी बर्ताव करने का मामला सामने आया है. इलाके की पोहा फैक्ट्री (Poha Factory) में महिला को बांधकर उसके साथ मारपीट की गई. यही नहीं महिला के मुंह पर कपड़ा बांधकर उसे कमरे में बंदकर ताला लगा दिया गया. महिला ने डर के कारण किसी का भी नाम लेने से इनकार कर दिया जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. घटना का वीडियो (Ujjain Video Viral) सामने आने के बाद इलाके में सनसनी मच गई है.
महिला को बांधकर पीटा
नागझिरी क्षेत्र के उद्योगपुरी में बंटी नामक पोहा फैक्ट्री के संचालक की फैक्ट्री में रहने वाली महिला (Woman Beaten) को हाथ पैर और मुंह बांधकर रखा गया था. दरअसल, महिला का पति पोहा फैक्ट्री में काम करता था. कुछ महीने पहले पति की मौत हो गई, जिसके बाद फैक्ट्री संचालक ने महिला को अपनी फैक्ट्री में रहने के लिए दिया हुआ घर खाली करने को कहा, लेकिन महिला ने नहीं किया. इसी घर में पुलिस को महिला बंधी पड़ी मिली.
दो महीने से चल रहा था विवाद
एसपी सत्येंद्र शुक्ल (SP Satyendra Shukla) ने बताया कि महिला और फैक्ट्री संचालक दोनों के बीच दो महीने से विवाद चल रहा था. दोनों ने आवेदन भी दे रखा था. रविवार-सोमवार रात को पुलिस ने सूचना के बाद महिला को छुड़वाया, जहां महिला बंधी पड़ी मिली थी. हालांकि महिला ने किसी का भी नाम नहीं बताया है, जिसके बाद पुलिस ने धारा 365, 342, 346 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पढ़ें- छोटी सी गलती पर तालिबानी सजा! पिता-भाइयों ने लड़की को पेड़ से लटका लाठी-डंडों से पीटा
महिला इतना डरी हुई है कि वह अपने साथ हुए दुर्व्यवहार के लिए जिम्मेवार आरोपियों का नाम नहीं बता रही है. महिला डेस्क प्रभारी चांदनी गोड़ ने बताया कि महिला की काउंसलिंग की गई है.