पीलीभीत : कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत तीन नाबालिग किशोरियों को गैर समुदाय के चार युवक बहला-फुसलाकर ले गए थे, जिसके बाद पुलिस ने पिता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया था. पुलिस ने रविवार सुबह तीनों किशोरियों को बरामद कर लिया है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले में जांच की जा रही है.
जानिए पूरा मामला
पीलीभीत के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को 6 अगस्त को दिए प्रार्थना पत्र में बताया था कि पीड़ित एक सरकारी विभाग में माली के पद पर तैनात है. पीड़ित का कहना था कि उसकी तीन नाबालिग बेटियां जिनकी उम्र 17, 15 और 13 वर्ष है, उनको गैर समुदाय के चार युवक बहला-फुसलाकर घर के सामान समेत भगा ले गए थे, जिसके बाद पीड़ित से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत तमाम संगीन धाराओं में मामला पंजीकृत किया था.
पढ़ेंः गजबे हैं 'सुशासन बाबू'! यहां पढ़ाने के बजाए शिक्षक बेच रहे बोरा, जानें क्या है माजरा