ETV Bharat / bharat

विवेक बिंद्रा के सोसाइटी पहुंची नोएडा पुलिस, गार्ड और अन्य लोगों से की पूछताछ - Vivek Bindra Case

Vivek Bindra Case: पत्नी के साथ मारपीट में नामजद आरोपी होने के बाद भी मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं. उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. वहीं आज शुक्रवार को नोएडा स्थित उनके सोसाइटी में पुलिस पूछताछ करने पहुंची.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 29, 2023, 8:06 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: पत्नी के साथ मारपीट करने के आरोपी मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा की सोसाइटी में जाकर पुलिस ने सिक्योरिटी गार्ड समेत अन्य लोगों से घटना के संबंध में जानकारी जुटाई. इस दौरान सिक्योरिटी गार्डों के बयान लिए गए. कई अन्य सीसीटीवी फुटेज को भी टीम ने खंगाला. विवेक बिंद्रा सेक्टर-94 स्थित सुपरनोवा सोसाइटी में रहते हैं. पत्नी के साथ मारपीट की घटना इसी सोसाइटी में हुई थी.

नोएडा पुलिस के मुताबिक विवेक बिंद्रा से मामले को लेकर दूसरी बार पूछताछ की जाएगी. प्रारंभिक पूछताछ में कई पहलू अधूरे रह गए थे. पत्नी के साथ मारपीट में नामजद आरोपी होने के बाद वह सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं. विवेक की पत्नी की मेडिकल रिपोर्ट पूर्व में ही पुलिस को मिल गई है. ऐसे में मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर ही पुलिस जांच को तेजी से आगे बढ़ा रही है. लेकिन अब कर गिरफ्तारी नहीं हुई है. 14 दिसंबर को गाजियाबाद निवासी वैभव ने सेक्टर 126 थाने में अपने बहनोई विवेक के खिलाफ बहन के साथ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था.

उनके बहनोई ने आरोप लगाया गया था कि बिंद्रा और यानिका की शादी 6 नवंबर को हुई थी. शादी के बाद दोनों नोएडा के सेक्टर-94 स्थित सुपरनोवा वेस्ट रेजीडेंसी में रह रहे हैं. करीब एक माह बाद सात दिसंबर को विवेक बिंद्रा अपनी मां प्रभा से झगड़ा कर रहे थे. इस बात को लेकर नवविवाहिता पत्नी यानिका ने बीच बचाव करने का प्रयास किया तो विवेक ने उसे कमरे में बंद कर दिया. गाली गलौज करते हुए विवेक ने यानिका को इस दौरान बुरी तरह से पीटा. मारपीट की वजह से उनकी पत्नी यानिका के पूरे शरीर पर घाव है. नोएडा जोन के डीसीपी हरीश चंदर ने कहा कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए तेजी से मामले की जांच की जा रही है.

नई दिल्ली/नोएडा: पत्नी के साथ मारपीट करने के आरोपी मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा की सोसाइटी में जाकर पुलिस ने सिक्योरिटी गार्ड समेत अन्य लोगों से घटना के संबंध में जानकारी जुटाई. इस दौरान सिक्योरिटी गार्डों के बयान लिए गए. कई अन्य सीसीटीवी फुटेज को भी टीम ने खंगाला. विवेक बिंद्रा सेक्टर-94 स्थित सुपरनोवा सोसाइटी में रहते हैं. पत्नी के साथ मारपीट की घटना इसी सोसाइटी में हुई थी.

नोएडा पुलिस के मुताबिक विवेक बिंद्रा से मामले को लेकर दूसरी बार पूछताछ की जाएगी. प्रारंभिक पूछताछ में कई पहलू अधूरे रह गए थे. पत्नी के साथ मारपीट में नामजद आरोपी होने के बाद वह सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं. विवेक की पत्नी की मेडिकल रिपोर्ट पूर्व में ही पुलिस को मिल गई है. ऐसे में मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर ही पुलिस जांच को तेजी से आगे बढ़ा रही है. लेकिन अब कर गिरफ्तारी नहीं हुई है. 14 दिसंबर को गाजियाबाद निवासी वैभव ने सेक्टर 126 थाने में अपने बहनोई विवेक के खिलाफ बहन के साथ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था.

उनके बहनोई ने आरोप लगाया गया था कि बिंद्रा और यानिका की शादी 6 नवंबर को हुई थी. शादी के बाद दोनों नोएडा के सेक्टर-94 स्थित सुपरनोवा वेस्ट रेजीडेंसी में रह रहे हैं. करीब एक माह बाद सात दिसंबर को विवेक बिंद्रा अपनी मां प्रभा से झगड़ा कर रहे थे. इस बात को लेकर नवविवाहिता पत्नी यानिका ने बीच बचाव करने का प्रयास किया तो विवेक ने उसे कमरे में बंद कर दिया. गाली गलौज करते हुए विवेक ने यानिका को इस दौरान बुरी तरह से पीटा. मारपीट की वजह से उनकी पत्नी यानिका के पूरे शरीर पर घाव है. नोएडा जोन के डीसीपी हरीश चंदर ने कहा कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए तेजी से मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.