नई दिल्ली/नोएडा: पत्नी के साथ मारपीट करने के आरोपी मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा की सोसाइटी में जाकर पुलिस ने सिक्योरिटी गार्ड समेत अन्य लोगों से घटना के संबंध में जानकारी जुटाई. इस दौरान सिक्योरिटी गार्डों के बयान लिए गए. कई अन्य सीसीटीवी फुटेज को भी टीम ने खंगाला. विवेक बिंद्रा सेक्टर-94 स्थित सुपरनोवा सोसाइटी में रहते हैं. पत्नी के साथ मारपीट की घटना इसी सोसाइटी में हुई थी.
नोएडा पुलिस के मुताबिक विवेक बिंद्रा से मामले को लेकर दूसरी बार पूछताछ की जाएगी. प्रारंभिक पूछताछ में कई पहलू अधूरे रह गए थे. पत्नी के साथ मारपीट में नामजद आरोपी होने के बाद वह सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं. विवेक की पत्नी की मेडिकल रिपोर्ट पूर्व में ही पुलिस को मिल गई है. ऐसे में मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर ही पुलिस जांच को तेजी से आगे बढ़ा रही है. लेकिन अब कर गिरफ्तारी नहीं हुई है. 14 दिसंबर को गाजियाबाद निवासी वैभव ने सेक्टर 126 थाने में अपने बहनोई विवेक के खिलाफ बहन के साथ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था.
- यह भी पढ़ें- विवेक बिंद्रा की बढ़ सकती है मुश्किलें, पत्नी ने घरेलू हिंसा सहित अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज करने की अपील की
उनके बहनोई ने आरोप लगाया गया था कि बिंद्रा और यानिका की शादी 6 नवंबर को हुई थी. शादी के बाद दोनों नोएडा के सेक्टर-94 स्थित सुपरनोवा वेस्ट रेजीडेंसी में रह रहे हैं. करीब एक माह बाद सात दिसंबर को विवेक बिंद्रा अपनी मां प्रभा से झगड़ा कर रहे थे. इस बात को लेकर नवविवाहिता पत्नी यानिका ने बीच बचाव करने का प्रयास किया तो विवेक ने उसे कमरे में बंद कर दिया. गाली गलौज करते हुए विवेक ने यानिका को इस दौरान बुरी तरह से पीटा. मारपीट की वजह से उनकी पत्नी यानिका के पूरे शरीर पर घाव है. नोएडा जोन के डीसीपी हरीश चंदर ने कहा कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए तेजी से मामले की जांच की जा रही है.