चेंगलपट्टू : तमिलनाडु के चेंगलपट्टू जिला में एक कांग्रेस विधायक के रिसॉर्ट में रेव पार्टी आयोजित करने का मामला सामने आया है (Police raided the rave party). चेन्नई के ईसीआर के पनियूर में शनिवार रात रिसॉर्ट में रेव पार्टी का आयोजन किया गया था. पुलिस ने मौके से कोकीन, भांग समेत नशीला पदार्थ, विदेशी शराब और कई करोड़ की विदेशी सिगरेट बरामद की है.
तांबरम के पुलिस आयुक्त एम रवि ने चेन्नई के ईसीआर के पनियूर में शनिवार रात एक रिसॉर्ट पर छापा मारा. यहां एक रेव पार्टी देर रात तक आयोजित की गयी थी. रिसॉर्ट का स्वामित्व कांग्रेस पार्टी के विधायक हसन मौलाना के पास है. इस पार्टी में 500 से अधिक युवाओं ने भाग लिया. पुलिस आयुक्त को पार्टी के बारे में खुफिया जानकारी मिली और फिर पुलिस ने छापा मारा.
ये भी पढ़ें- भगवान विष्णु की प्राचीन कांस्य प्रतिमा निर्यात करने के प्रयास में एक्सपोर्टर गिरफ्तार
इस बीच कमिश्नर रवि ने पार्टी में शामिल युवकों को आगाह किया. उन्होंने युवाओं से डिप्रेशन से उबरने के लिए नशे का शिकार न होने की अपील की. युवाओं को ऐसी गतिविधियों में शामिल होने से पहले भविष्य के बारे में सोचना चाहिए. पुलिस ने छापेमारी में कोकीन, भांग समेत नशीला पदार्थ, विदेशी शराब और कई करोड़ की विदेशी सिगरेट बरामद की है.