ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु: कांग्रेस विधायक के रिसॉर्ट में रेव पार्टी, छापेमारी में करोड़ों के नशीले पदार्थ जब्त

तमिलनाडु के चेंगलपट्टू जिला में एक कांग्रेस विधायक के रिसॉर्ट में रेव पार्टी आयोजित करने का मामला सामने आया है (Police raided the rave party). चेन्नई के ईसीआर के पनियूर में शनिवार रात रिसॉर्ट में रेव पार्टी का आयोजन किया गया था.

Police raided the rave party at Chennai resort owned by Congress MLA
कांग्रेस विधायक के स्वामित्व वाले चेन्नई रिसॉर्ट में पुलिस ने रेव पार्टी में मारा छापा
author img

By

Published : Mar 21, 2022, 11:38 AM IST

चेंगलपट्टू : तमिलनाडु के चेंगलपट्टू जिला में एक कांग्रेस विधायक के रिसॉर्ट में रेव पार्टी आयोजित करने का मामला सामने आया है (Police raided the rave party). चेन्नई के ईसीआर के पनियूर में शनिवार रात रिसॉर्ट में रेव पार्टी का आयोजन किया गया था. पुलिस ने मौके से कोकीन, भांग समेत नशीला पदार्थ, विदेशी शराब और कई करोड़ की विदेशी सिगरेट बरामद की है.

तांबरम के पुलिस आयुक्त एम रवि ने चेन्नई के ईसीआर के पनियूर में शनिवार रात एक रिसॉर्ट पर छापा मारा. यहां एक रेव पार्टी देर रात तक आयोजित की गयी थी. रिसॉर्ट का स्वामित्व कांग्रेस पार्टी के विधायक हसन मौलाना के पास है. इस पार्टी में 500 से अधिक युवाओं ने भाग लिया. पुलिस आयुक्त को पार्टी के बारे में खुफिया जानकारी मिली और फिर पुलिस ने छापा मारा.

ये भी पढ़ें- भगवान विष्णु की प्राचीन कांस्य प्रतिमा निर्यात करने के प्रयास में एक्सपोर्टर गिरफ्तार

इस बीच कमिश्नर रवि ने पार्टी में शामिल युवकों को आगाह किया. उन्होंने युवाओं से डिप्रेशन से उबरने के लिए नशे का शिकार न होने की अपील की. युवाओं को ऐसी गतिविधियों में शामिल होने से पहले भविष्य के बारे में सोचना चाहिए. पुलिस ने छापेमारी में कोकीन, भांग समेत नशीला पदार्थ, विदेशी शराब और कई करोड़ की विदेशी सिगरेट बरामद की है.

चेंगलपट्टू : तमिलनाडु के चेंगलपट्टू जिला में एक कांग्रेस विधायक के रिसॉर्ट में रेव पार्टी आयोजित करने का मामला सामने आया है (Police raided the rave party). चेन्नई के ईसीआर के पनियूर में शनिवार रात रिसॉर्ट में रेव पार्टी का आयोजन किया गया था. पुलिस ने मौके से कोकीन, भांग समेत नशीला पदार्थ, विदेशी शराब और कई करोड़ की विदेशी सिगरेट बरामद की है.

तांबरम के पुलिस आयुक्त एम रवि ने चेन्नई के ईसीआर के पनियूर में शनिवार रात एक रिसॉर्ट पर छापा मारा. यहां एक रेव पार्टी देर रात तक आयोजित की गयी थी. रिसॉर्ट का स्वामित्व कांग्रेस पार्टी के विधायक हसन मौलाना के पास है. इस पार्टी में 500 से अधिक युवाओं ने भाग लिया. पुलिस आयुक्त को पार्टी के बारे में खुफिया जानकारी मिली और फिर पुलिस ने छापा मारा.

ये भी पढ़ें- भगवान विष्णु की प्राचीन कांस्य प्रतिमा निर्यात करने के प्रयास में एक्सपोर्टर गिरफ्तार

इस बीच कमिश्नर रवि ने पार्टी में शामिल युवकों को आगाह किया. उन्होंने युवाओं से डिप्रेशन से उबरने के लिए नशे का शिकार न होने की अपील की. युवाओं को ऐसी गतिविधियों में शामिल होने से पहले भविष्य के बारे में सोचना चाहिए. पुलिस ने छापेमारी में कोकीन, भांग समेत नशीला पदार्थ, विदेशी शराब और कई करोड़ की विदेशी सिगरेट बरामद की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.