ETV Bharat / bharat

श्रीनगर: गमगीन माहौल में हुआ पुलिस अधिकारी का अंतिम संस्कार - प्रोबेशनरी उप निरीक्षक अरशद अहमद की हत्या

श्रीनगर शहर के बीचोबीच एक आतंकवादी ने प्रोबेशनरी उप निरीक्षक अरशद अहमद की हत्या कर दी थी. पुलिस ने हमला करने वाले आतंकियों की पहचान कर ली है. वहीं, जम्मू कश्मीर के राजनीतिक दलों ने इस हमले की निंदा की है.

गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार
गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार
author img

By

Published : Sep 13, 2021, 7:37 AM IST

Updated : Sep 13, 2021, 9:21 AM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के खानयार इलाके में रविवार को एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर को एक आतंकवादी ने बेहद करीब से गोली मार दी थी. जिसके बाद अस्पताल में उनकी मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादी ने सब-इंस्पेक्टर को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल सब-इंस्पेक्टर को सौरा के एसकेआईएमएस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.

बता दें, कुपवाड़ा जिले के रहने वाले प्रोबेशनरी उप निरीक्षक अरशद अहमद का देर शाम अंतिम संस्कार कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक उनके अंतिम संस्कार में हजारों की भीड़ उमड़ी थी. चारों तरफ मातम का माहौल था. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. अंतिस संस्कार के समय सभी लोगों की आंखें नम थीं.

पुलिस अधिकारी का अंतिम संस्कार

वहीं, इस घटना पर डीजीपी ने कहा कि हमने सेवा की शुरुआत में ही एक युवा साहसी अधिकारी को खो दिया. वह अभी पुलिसिंग सीख रहा था. उसे एक आरोपी को अस्पताल ले जाने की ड्यूटी दी गई थी और वहां से लौटते हुए उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी. अधिकारी ने कहा कि उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि उसकी मौत हो गई. हमारे लिए यह बड़ा नुकसान है और हमारी संवेदनाएं उसके परिवार के साथ हैं.

  • I strongly condemn brutal killing of our braveheart Police Officer Arshad Ashraf Mir by terrorists. This is a handiwork of enemies of humanity & peace. His supreme sacrifice won't go in vain, terrorists will be punished for the act. Heartfelt condolences to the martyr's family.

    — Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) September 12, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी हत्याकांड की निंदा की है. उन्होंने कहा, यह मानवता और शांति के दुश्मनों का काम है. उसका सर्वोच्च बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, आतंकवादियों को सजा दी जाएगी. हमारी संवेदनाएं शहीद के परिवार के साथ हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और सांसद फारुक अब्दुल्ला और उनके बेटे उमर अब्दुल्ला और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती सहित अन्य दलों के नेताओं ने भी घटना की निंदा की है.

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के खानयार इलाके में रविवार को एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर को एक आतंकवादी ने बेहद करीब से गोली मार दी थी. जिसके बाद अस्पताल में उनकी मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादी ने सब-इंस्पेक्टर को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल सब-इंस्पेक्टर को सौरा के एसकेआईएमएस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.

बता दें, कुपवाड़ा जिले के रहने वाले प्रोबेशनरी उप निरीक्षक अरशद अहमद का देर शाम अंतिम संस्कार कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक उनके अंतिम संस्कार में हजारों की भीड़ उमड़ी थी. चारों तरफ मातम का माहौल था. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. अंतिस संस्कार के समय सभी लोगों की आंखें नम थीं.

पुलिस अधिकारी का अंतिम संस्कार

वहीं, इस घटना पर डीजीपी ने कहा कि हमने सेवा की शुरुआत में ही एक युवा साहसी अधिकारी को खो दिया. वह अभी पुलिसिंग सीख रहा था. उसे एक आरोपी को अस्पताल ले जाने की ड्यूटी दी गई थी और वहां से लौटते हुए उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी. अधिकारी ने कहा कि उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि उसकी मौत हो गई. हमारे लिए यह बड़ा नुकसान है और हमारी संवेदनाएं उसके परिवार के साथ हैं.

  • I strongly condemn brutal killing of our braveheart Police Officer Arshad Ashraf Mir by terrorists. This is a handiwork of enemies of humanity & peace. His supreme sacrifice won't go in vain, terrorists will be punished for the act. Heartfelt condolences to the martyr's family.

    — Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) September 12, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी हत्याकांड की निंदा की है. उन्होंने कहा, यह मानवता और शांति के दुश्मनों का काम है. उसका सर्वोच्च बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, आतंकवादियों को सजा दी जाएगी. हमारी संवेदनाएं शहीद के परिवार के साथ हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और सांसद फारुक अब्दुल्ला और उनके बेटे उमर अब्दुल्ला और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती सहित अन्य दलों के नेताओं ने भी घटना की निंदा की है.

Last Updated : Sep 13, 2021, 9:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.