ETV Bharat / bharat

झारखंड: बुलबुल जंगल में 96 घंटे से जारी है नक्सलियों के खिलाफ अभियान - बुलबुल जंगल में नक्सलियों के खिलाफ अभियान

लोहरदगा में पुलिस नक्सली मुठभेड़ के बाद 96 घंटे से ज्यादा समय पेशरार थाना के बुलबुल जंगल में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. रविवार को नक्सलियों की ओर से सुरक्षा बलों पर फायरिंग भी की गयी है.

96 घंटे से जारी है नक्सलियों के खिलाफ अभियान
96 घंटे से जारी है नक्सलियों के खिलाफ अभियान
author img

By

Published : Feb 14, 2022, 3:33 AM IST

लोहरदगा: झारखंड के सुदूरवर्ती पेशरार थाना क्षेत्र के बुलबुल जंगल में पिछले 96 घंटों से भी ज्यादा समय से नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बल का अभियान जारी है. सीआरपीएफ कोबरा बटालियन, जिला पुलिस बल के जवान लगातार अभियान चला रहे हैं. इस दौरान रविवार की सुबह फिर एक बार सुरक्षा बलों का सामना नक्सलियों के साथ हुआ. इस दौरान नक्सलियों को गोली लगने की बात भी सामने आ रही है. इसके साथ ही हथियार और कारतूस सहित कई सामान बरामद किए गए हैं. लगातार अभियान के बावजूद सुरक्षा बलों के हौसले बुलंद हैं. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल के जवान अभियान चला रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- लोहरदगा में तीन दिनों के भीतर तीसरी बार सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, सैकड़ों राउंड चली गोलियां

लोहरदगा जिला के सुदूरवर्ती पेशरार थाना क्षेत्र के बुलबुल नाला के पास रविवार को सुरक्षा बलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ की घटना हुई है. सुरक्षा बल के जवान नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रहे थे. इसी दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को देखकर फायरिंग शुरू कर दी. दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक मुठभेड़ हुई. इसके बाद नक्सली सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख कर पीछे हटने को मजबूर हो गए. इस मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के हथियार, कारतूस, पिट्ठू सहित कई सामान बरामद किए हैं. कहा जा रहा है कि नक्सलियों का बंकर भी ध्वस्त किया गया है. सुरक्षा बल नक्सलियों को घेरे हुए हैं. जंगल में 400 से ज्यादा जवान सुरक्षा बलों के खिलाफ अभियान में शामिल हैं.

96 घंटे से जारी है नक्सलियों के खिलाफ अभियान

लोहरदगा के अलावा लातेहार और गुमला जिला के सीमावर्ती क्षेत्रों से भी अभियान चलाया जा रहा है. किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए हेलीकॉप्टर को भी लोहरदगा में स्टैंडबाई पर रखा गया है. इसके अलावा लोहरदगा से पेशरार तक हेलीकॉप्टर को ड्रिल भी कराया गया. इस दौरान नक्सलियों को काफी नुकसान पहुंचा है. अन्य सामान के साथ नक्सलियों का हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं. रविवार को हुई मुठभेड़ में नक्सलियों को गोली लगने की भी सूचना है. सुरक्षा बल के जवान से पेशरार थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती जंगलों में लगातार अभियान चला रहे हैं.

लोहरदगा: झारखंड के सुदूरवर्ती पेशरार थाना क्षेत्र के बुलबुल जंगल में पिछले 96 घंटों से भी ज्यादा समय से नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बल का अभियान जारी है. सीआरपीएफ कोबरा बटालियन, जिला पुलिस बल के जवान लगातार अभियान चला रहे हैं. इस दौरान रविवार की सुबह फिर एक बार सुरक्षा बलों का सामना नक्सलियों के साथ हुआ. इस दौरान नक्सलियों को गोली लगने की बात भी सामने आ रही है. इसके साथ ही हथियार और कारतूस सहित कई सामान बरामद किए गए हैं. लगातार अभियान के बावजूद सुरक्षा बलों के हौसले बुलंद हैं. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल के जवान अभियान चला रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- लोहरदगा में तीन दिनों के भीतर तीसरी बार सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, सैकड़ों राउंड चली गोलियां

लोहरदगा जिला के सुदूरवर्ती पेशरार थाना क्षेत्र के बुलबुल नाला के पास रविवार को सुरक्षा बलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ की घटना हुई है. सुरक्षा बल के जवान नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रहे थे. इसी दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को देखकर फायरिंग शुरू कर दी. दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक मुठभेड़ हुई. इसके बाद नक्सली सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख कर पीछे हटने को मजबूर हो गए. इस मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के हथियार, कारतूस, पिट्ठू सहित कई सामान बरामद किए हैं. कहा जा रहा है कि नक्सलियों का बंकर भी ध्वस्त किया गया है. सुरक्षा बल नक्सलियों को घेरे हुए हैं. जंगल में 400 से ज्यादा जवान सुरक्षा बलों के खिलाफ अभियान में शामिल हैं.

96 घंटे से जारी है नक्सलियों के खिलाफ अभियान

लोहरदगा के अलावा लातेहार और गुमला जिला के सीमावर्ती क्षेत्रों से भी अभियान चलाया जा रहा है. किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए हेलीकॉप्टर को भी लोहरदगा में स्टैंडबाई पर रखा गया है. इसके अलावा लोहरदगा से पेशरार तक हेलीकॉप्टर को ड्रिल भी कराया गया. इस दौरान नक्सलियों को काफी नुकसान पहुंचा है. अन्य सामान के साथ नक्सलियों का हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं. रविवार को हुई मुठभेड़ में नक्सलियों को गोली लगने की भी सूचना है. सुरक्षा बल के जवान से पेशरार थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती जंगलों में लगातार अभियान चला रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.