दंतेवाड़ाः बारसूर इंद्रावती नदी क्षेत्र के गुमलनार वेगनार के जंगलों (Forest of Gumalnar Wegnar) में डीआरजी जवानों व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक नक्सली की डेड बॉडी (dead body) रिकवर की गई. मृत नक्सली की पहचान रामसू के तौर पर हुई है वह प्लाटून नंबर 16 का सेक्शन कमांडर था. SP अभिषेक पल्लव ने बताया नक्सली के ऊपर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 5 लाख रुपए का इनाम घोषित था.
एसपी अभिषेक पल्लव ने यह भी जानकारी दी कि, मारा गया नक्सली साल 2009 से इंद्रावती नदी क्षेत्र के नक्सल संगठन में सक्रिय होकर काम कर रहा था. वह बड़ी-बड़ी वारदातों में शामिल रहा है. नक्सली कोंडागांव मर्दापाल का रहने वाला था. हमेशा इंसास राइफल (insas rifle) लेकर चलता था. मुठभेड़ के दौरान नक्सली इसका हथियार ले जाने में सफल हुए.
मौके से पिस्टल डेटोनेटर और टिफिन बम बरामद
SP अभिषेक पल्लव ने कहा कि मौके पर से 7.2 एमएम पिस्टल डेटोनेटर टिफिन बम वायर पिट्टू व अन्य सामग्री बरामद की गई. मौके पर खून के धब्बे पाए गए हैं. जिससे और भी नक्सलियों के घायल होने की संभावना है. अधिकारियों का कहना है कि नक्सली के मारे जाने के बाद निश्चित ही इस इंद्रावती नदी क्षेत्र में शांति बहाल होगी.
पढ़ें : छत्तीसगढ़ : सुकमा में डेढ़ घंटे चली मुठभेड़, मारा गया एक नक्सली