बीजापुर: बीजापुर में पुलिस-नक्सली एनकाउंटर की खबरें सामने आ रही है. यह एनकाउंटर तररेम के पेगड़ापल्ली इलाके में हआ है. इस मुठभेड़ में कोबरा बटालियन का एक हेड कॉन्स्टेबल जख्मी हो गया है. घायल जवान की स्थिति सामान्य बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि एंटी नक्सल ऑपरेशन पर आज सुबह जवान निकले थे. तभी पेगड़ापल्ली इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई. कोबरा, STF, CRPF और DRG की संयुक्त पार्टी के साथ मुठभेड़ चल रही है.
मुठभेड़ की नहीं हुई है आधिकारिक पुष्टि: इस एनकाउंटर की अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. पेगड़ापल्ली के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग जारी है. विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर में नक्सलियों के साथ जारी मुठभेड़ में कोबरा यूनिट का एक हेड कॉन्स्टेबल घायल हो गया है. जिसके पैर में गोली लगी है. जवान की स्थिति सामान्य बताई जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि अभी दोनों तरफ से फायरिंग चल रही है. फायरिंग थमने के बाद ही वास्तविक स्थिति का पता चल पाएगा.
बीजापुर: रेत खदान में लगे 7 वाहनों में नक्सली आग लगाकर भागे
नक्सलियों का उत्पात जारी: बीजापुर में लगातार नक्सलियों का उत्पात बढ़ता जा रहा है. सोमवार शाम को नक्सलियों ने बीजापुर में 7 से अधिक वाहनों में आगजनी की थी. सभी वाहन रेत उत्खनन कार्य में लगाए गए थे. तभी नक्सलियों ने वहां पहुंचककर वाहनों में आगजनी की. यह घटना मिनगाचल नदी के किनारे की बताई जा रही है.