ETV Bharat / bharat

पोर्नोग्राफी मामला : पुलिस ने चार्जशीट में शिल्पा शेट्टी को गवाह के तौर पर नामजद किया

पोर्नोग्राफी मामले (pornography case) में मुंबई पुलिस ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (actress Shilpa Shetty) के पति उद्योगपति राज कुंद्रा (industrialist Raj Kundra) के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. इसमें शिल्पा शेट्टी को गवाह के तौर पर नामजद किया है.

author img

By

Published : Sep 16, 2021, 3:02 PM IST

राज कुंद्रा
राज कुंद्रा

मुंबई : पोर्नोग्राफी मामले (pornography case) में मुंबई पुलिस ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (actress Shilpa Shetty) के पति उद्योगपति राज कुंद्रा (industrialist Raj Kundra) के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. इस मामले में शिल्पा शेट्टी गवाह हैं. यह भी पता चला है कि राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले हॉट शॉट्स एप (hot shots app) का मास्टरमाइंड है. इससे राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

मुंबई पुलिस ने कल (15 सितंबर) राज कुंद्रा और 13 अन्य आरोपियों के खिलाफ एक अश्लील कंटेंट मामले में मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (Chief Metropolitan Magistrate) अदालत में 4996-पृष्ठ का आरोप पत्र दायर किया. मुंबई पुलिस ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) और 43 अन्य के बयान दर्ज किए हैं.

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच (Mumbai Police Crime Branch) ने राज कुंद्रा के खिलाफ पोर्नोग्राफी के एक मामले में दायर चार्जशीट में शिल्पा शेट्टी को गवाह के तौर पर नामजद किया है.

पोर्न मूवीज के बारे में ढेर सारे सबूत -

प्रोपर्टी सेल के माध्यम से पोर्न केस के मुख्य सूत्रधार की जांच करते समय तकनीकी विश्लेषण, गवाहों के जवाब और जब्त दस्तावेजों से पता चला कि हॉट शॉट्स एप के सूत्रधार राज कुंद्रा थे. कोर्ट से सर्च वारंट (search warrant) मिलने के बाद अंधेरी में राज कुंद्रा के ऑफिस (Raj Kundra's office) पर छापा मारा गया, जहां पोर्न फिल्मों के संबंध में बहुत सारे सबूत थे.

मामले में 19 जुलाई, 2021 को वियान इंडस्ट्रीज (Vian Industries) के आईटी प्रमुख उनके रयान जॉन थोर्प (Ryan John Thorpe) और रिपु सूदान कुंद्रा (Ripu Sudan Kundra) उर्फ ​​राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया गया था.

पढ़ें - Pornography Case: मुंबई क्राइम ब्रांच ने राजकुंद्रा मामले में1500 पेज का सप्लीमेंट्री चार्जशीट किया दाखिल

गौरतलब है कि राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी मामले में 19 जुलाई 2021 से जेल में बंद है.

राज कुंद्रा की जमानत अर्जी (Raj Kundra's bail application) पर 16 सितंबर को फिर से सत्र न्यायालय में सुनवाई होगी. 8 सितंबर को राज कुंद्रा के वकीलों ने अदालत से आगे की तारीख मांगी थी. अगली सुनवाई 16 सितंबर को निर्धारित की गई थी.

मुंबई : पोर्नोग्राफी मामले (pornography case) में मुंबई पुलिस ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (actress Shilpa Shetty) के पति उद्योगपति राज कुंद्रा (industrialist Raj Kundra) के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. इस मामले में शिल्पा शेट्टी गवाह हैं. यह भी पता चला है कि राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले हॉट शॉट्स एप (hot shots app) का मास्टरमाइंड है. इससे राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

मुंबई पुलिस ने कल (15 सितंबर) राज कुंद्रा और 13 अन्य आरोपियों के खिलाफ एक अश्लील कंटेंट मामले में मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (Chief Metropolitan Magistrate) अदालत में 4996-पृष्ठ का आरोप पत्र दायर किया. मुंबई पुलिस ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) और 43 अन्य के बयान दर्ज किए हैं.

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच (Mumbai Police Crime Branch) ने राज कुंद्रा के खिलाफ पोर्नोग्राफी के एक मामले में दायर चार्जशीट में शिल्पा शेट्टी को गवाह के तौर पर नामजद किया है.

पोर्न मूवीज के बारे में ढेर सारे सबूत -

प्रोपर्टी सेल के माध्यम से पोर्न केस के मुख्य सूत्रधार की जांच करते समय तकनीकी विश्लेषण, गवाहों के जवाब और जब्त दस्तावेजों से पता चला कि हॉट शॉट्स एप के सूत्रधार राज कुंद्रा थे. कोर्ट से सर्च वारंट (search warrant) मिलने के बाद अंधेरी में राज कुंद्रा के ऑफिस (Raj Kundra's office) पर छापा मारा गया, जहां पोर्न फिल्मों के संबंध में बहुत सारे सबूत थे.

मामले में 19 जुलाई, 2021 को वियान इंडस्ट्रीज (Vian Industries) के आईटी प्रमुख उनके रयान जॉन थोर्प (Ryan John Thorpe) और रिपु सूदान कुंद्रा (Ripu Sudan Kundra) उर्फ ​​राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया गया था.

पढ़ें - Pornography Case: मुंबई क्राइम ब्रांच ने राजकुंद्रा मामले में1500 पेज का सप्लीमेंट्री चार्जशीट किया दाखिल

गौरतलब है कि राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी मामले में 19 जुलाई 2021 से जेल में बंद है.

राज कुंद्रा की जमानत अर्जी (Raj Kundra's bail application) पर 16 सितंबर को फिर से सत्र न्यायालय में सुनवाई होगी. 8 सितंबर को राज कुंद्रा के वकीलों ने अदालत से आगे की तारीख मांगी थी. अगली सुनवाई 16 सितंबर को निर्धारित की गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.