रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में 5 लावारिस बकरियां (Rohtas police is serving goats) पुलिस की परेशानी का सबब बन गई है. इन बकरियों के कारण कई पुलिसकर्मी दिन भर उसकी सेवा में लगे रहते है. मामला रोहतास जिले के कोचस इलाके का है. जहां गश्ती के दौरान पुलिस को 5 लावारिस बकरियों के मिलने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस लोगों के दवाब के कारण पांचों बकरियों को थाने ले आई थी.
ये भी पढ़ें- हद हो गयी..! अब तो बिहार में बकरियों की भी लूट हो रही है, देख लीजिए VIDEO
बकरियों से परेंशान पुलिसकर्मी: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गश्ती के दौरान कोचस थाना के सासाराम-चौथा पथ पर पुल के निकट लावारिस अवस्था में 5 बकरियां होने की सूचना मिली. पुलिस ने जब इन बकरियों के मालिक की खोजबीन की, तो कहीं से कुछ पता नहीं चला. अंत में लोगों के दबाव पर पांचो बकरियों को पुलिस कोचस थाने ले आई तथा थाना परिसर में ही सभी को बांध दिया गया. जिसके बाद पिछले दो दिनों से पुलिसकर्मी इन बकरियों से परेशान है.
पुलिसकर्मी कर रहे हैं बकरियों की सेवा: कोचस थाने में पिछले दो दिनों से बंधी इन पांच बकरियों की सेवा (Rohtas Police Serving Goats) में कई पुलिसकर्मी लगे हुए है. पुलिसकर्मी परिसर में ही बकरियों को घास और चारा खिला रहे हैं. साथ ही साथ बकरियों को दाना-पानी भी दिया जा रहा है. पुलिसकर्मी लगातार बकरियों के मालिक का पता लगाने मे जुटी है. बताया जा रहा है कि पांचों बकरियां स्वस्थ है. वहीं पुलिस के द्वारा बकरी चराने का मामला इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.
ये भी पढ़ें- बकरी चराने के विवाद में सैप जवान के भतीजा ने लहराया हथियार, नहीं हुई कार्रवाई