शोपियां: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एक यूट्यूबर पर हुए पिछले साल हमले में शामिल 2 आतंकवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनकी यह जोड़ी प्रतिबंधित आतंकी संगठन टीआरएफ के हाइब्रिड आतंकवादियों के रूप में काम कर रही थी.
यूट्यूबर पत्रकार पर आतंकवादी हमले से संबंधित मामले की प्राथमिकी संख्या 116/2022 U/S 307 IPC, 7/27A अधिनियम और 16 UAP अधिनियम पुलिस स्टेशन हीरपोरा की जांच के दौरान, DySP मुख्यालय शोपियां की अध्यक्षता में एक SIT गठित किया गया था. जांच के दौरान मौखिक, परिस्थितिजन्य और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कई संदिग्धों को पकड़ा गया. पूछताछ के दौरान दोनों संदिग्धों की पहचान रेयाज अहमद मीर के बेटे सुहैब रियाज और मोहम्मद इकबाल वानी के बेटे अनायत उल्लाह इकबाल के रूप में हुई. दोनों सैदापोरा पयीन के निवासी हैं, जिन्होंने आतंकी हमले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. यह भी सामने आया है कि यह जोड़ी प्रतिबंधित आतंकी संगठन टीआरएफ के हाइब्रिड आतंकवादियों के रूप में काम कर रही थी.
इनके खुलासे पर पुलिस की संयुक्त टीम ने गांव सैदापोरा पयीन शोपियां के बागों से एक पिस्टल समेत उसकी मैगजीन व 5 पिस्टल राउंड के अलावा एक आईईडी व 44 आरआर बरामद किया है. मामले की आगे की जांच अभी जारी है.
वहीं दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास शुक्रवार को एक पुराना मोर्टार का गोला मिला. सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिले के शाहपुर इलाके में निर्माण कार्य के लिए मजदूर खुदाई कर रहे थे, तभी यह गोला मिला. सूत्रों के मुताबिक गोले को निष्क्रिय कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: बी वारंट पर अशरफ को लेने बरेली पहुंची प्रयागराज पुलिस, उमेश पाल हत्या मामले में करेगी पूछताछ