ETV Bharat / bharat

तेलंगाना के मनचेरियल इलाके में घर में लगी आग साजिश का हिस्सा : पुलिस

तेलंगाना के मनचेरियल जिले में हाल में एक घर में आग लगने से दो बच्चों समेत छह लोगों की जलकर मौत के सिलसिले में पुलिस को आशंका है कि घर में आग लगायी गयी. इस संबंध में पुलिस संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

House caught fire in Mancherial area of TelanganaEtv Bharat
Etv Bharatतेलंगाना के मनचेरियल इलाके में घर में लगी थी आग
author img

By

Published : Dec 18, 2022, 10:30 AM IST

मनचेरियल: तेलंगाना के मनचेरियल जिले में एक घर में आग लगने की घटना को पुलिस ने साजिश का हिस्सा बताया है. इस हादसे में दो बच्चों समेत छह लोगों की जलकर मौत हो गई थी. पुलिस को आशंका है कि घर में आग लगायी गयी. इस संबंध में संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

पुलिस के अनुसार पद्मा (45) और शिवैया (50) की दो बेटियां और एक बेटा है. चार महीने पहले एक बेटी ने कथित रूप से आत्महत्या की थी. बेटा नासपुर और दूसरी बेटी हैदराबाद में रहती है. दंपति तीन महीने पहले अपनी बेटी के अंतिम संस्कार के लिए अपने गृहनगर गुडीपेली आए थे और तब से वहीं रह रहे थे. सिंगरेनी में मजदूर के रूप में काम करने वाले शनीगरापु शांथैया उर्फ सथैया (57) उस घर में रहता था. कहा जा रहा है कि पद्मा के साथ उसका विवाहेतर संबंध था.

एसीपी प्रमोद महाजन के मुताबिक कोंडमपेटा की नेमालीकोंडा मौनिका (23) अपने दो बच्चों प्रशांति (2) और हिमबिन्दु (4) के साथ चार दिन पहले अपनी पद्मा के घर आई और वहीं रही थी. शुक्रवार की रात करीब 12:30 बजे घर में अचानक आग लग गई. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन काबू नहीं पा सके और इसकी सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी. जब वे पहुंचे तो घर के सभी छह लोग जिंदा जल गए.

मनचेरियल जिले के लक्षेटीपेट मंडल में सानिगारपु शांथैया का पैतृक गांव है. वह श्रीरामपुर भूमिगत खदान में काम करता था. उसके परिवार में उसकी पत्नी सुरजना, दो बेटे और एक बेटी है. दोनों बेटे पढ़े-लिखे बेरोजगार हैं. ये सभी गोदावरीखानी के रहने वाले हैं. दस साल पहले शांथैया की मुलाकात पद्मा से हुई, जो श्रीरामपुर में सिंगरेनी के अधिकारियों के घरों में काम करती थी, जिसके कारण उनके विवाहेतर संबंध बन गए.

वह कुछ समय से उसके साथ रहने लगा. इसी बात को लेकर शांतैया और उसकी पत्नी सुरजाना के बीच झगड़ा होता रहता था. पुलिस ने उन्हें सुलह कराने की कोशिश की लेकिन नाकाम रही. बताया जा रहा है कि सुरजाना का भी पिछले कुछ समय से किसी अन्य व्यक्ति के साथ विवाहेतर संबंध रहा. वहीं, सुरजाना और उसके बेटे चाहते थे कि शांतैया अपनी जगह बेटे को नौकरी लगवा दे.

ये भी पढ़ें- चार साल से चचेरा भाई कर रहा था यौन शोषण, पॉक्सो के तहत केस दर्ज

उनका कहना था कि शांतैया के अनफिट प्रमाणित करने पर उसके बेटे को सिंगरेनी में नौकरी मिल जाएगी. इसी को लेकर शांतैया की पत्नी और बेटे उसके ऊपर अनफिट होने का दबाव बना रहे थे. इसके अलावा, यह भी कहा जा रहा है कि शांथैया अपने वेतन का सारा पैसा पद्मा को दे रहा था. साथ ही शांथैया के परिवार को संदेह था कि उसने (शांथैया ) उत्कुर में अपनी जमीन की बिक्री कर 25 लाख रुपये पद्मा को दे दिए.

इस बात को लेकर शांतैया और उसकी पत्नी सुरजाना के बीच विवाद और बढ गय था. अब पुलिस को शक है कि सुरजाना ने अपने प्रेमी की मदद से पद्मा के घर में आग लगवायी. पुलिक के अनुसार घर के पिछले हिस्से में जहां घटना हुई, टायर अधजले हुए मिले है. उनसे कुछ ही दूरी पर 20 लीटर क्षमता के दो पेट्रोल के डिब्बे भी हैं. इससे आशंका जताई जा रही है कि आरोपी ने घर के दरवाजे से पेट्रोल डालकर आग लगा दी. बता दें कि तेलंगाना के मनचेरियल जिले में हुई एक दर्दनाक घटना में दो बच्चों समेत छह लोगों की जलकर मौत हो गई थी.

मनचेरियल: तेलंगाना के मनचेरियल जिले में एक घर में आग लगने की घटना को पुलिस ने साजिश का हिस्सा बताया है. इस हादसे में दो बच्चों समेत छह लोगों की जलकर मौत हो गई थी. पुलिस को आशंका है कि घर में आग लगायी गयी. इस संबंध में संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

पुलिस के अनुसार पद्मा (45) और शिवैया (50) की दो बेटियां और एक बेटा है. चार महीने पहले एक बेटी ने कथित रूप से आत्महत्या की थी. बेटा नासपुर और दूसरी बेटी हैदराबाद में रहती है. दंपति तीन महीने पहले अपनी बेटी के अंतिम संस्कार के लिए अपने गृहनगर गुडीपेली आए थे और तब से वहीं रह रहे थे. सिंगरेनी में मजदूर के रूप में काम करने वाले शनीगरापु शांथैया उर्फ सथैया (57) उस घर में रहता था. कहा जा रहा है कि पद्मा के साथ उसका विवाहेतर संबंध था.

एसीपी प्रमोद महाजन के मुताबिक कोंडमपेटा की नेमालीकोंडा मौनिका (23) अपने दो बच्चों प्रशांति (2) और हिमबिन्दु (4) के साथ चार दिन पहले अपनी पद्मा के घर आई और वहीं रही थी. शुक्रवार की रात करीब 12:30 बजे घर में अचानक आग लग गई. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन काबू नहीं पा सके और इसकी सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी. जब वे पहुंचे तो घर के सभी छह लोग जिंदा जल गए.

मनचेरियल जिले के लक्षेटीपेट मंडल में सानिगारपु शांथैया का पैतृक गांव है. वह श्रीरामपुर भूमिगत खदान में काम करता था. उसके परिवार में उसकी पत्नी सुरजना, दो बेटे और एक बेटी है. दोनों बेटे पढ़े-लिखे बेरोजगार हैं. ये सभी गोदावरीखानी के रहने वाले हैं. दस साल पहले शांथैया की मुलाकात पद्मा से हुई, जो श्रीरामपुर में सिंगरेनी के अधिकारियों के घरों में काम करती थी, जिसके कारण उनके विवाहेतर संबंध बन गए.

वह कुछ समय से उसके साथ रहने लगा. इसी बात को लेकर शांतैया और उसकी पत्नी सुरजाना के बीच झगड़ा होता रहता था. पुलिस ने उन्हें सुलह कराने की कोशिश की लेकिन नाकाम रही. बताया जा रहा है कि सुरजाना का भी पिछले कुछ समय से किसी अन्य व्यक्ति के साथ विवाहेतर संबंध रहा. वहीं, सुरजाना और उसके बेटे चाहते थे कि शांतैया अपनी जगह बेटे को नौकरी लगवा दे.

ये भी पढ़ें- चार साल से चचेरा भाई कर रहा था यौन शोषण, पॉक्सो के तहत केस दर्ज

उनका कहना था कि शांतैया के अनफिट प्रमाणित करने पर उसके बेटे को सिंगरेनी में नौकरी मिल जाएगी. इसी को लेकर शांतैया की पत्नी और बेटे उसके ऊपर अनफिट होने का दबाव बना रहे थे. इसके अलावा, यह भी कहा जा रहा है कि शांथैया अपने वेतन का सारा पैसा पद्मा को दे रहा था. साथ ही शांथैया के परिवार को संदेह था कि उसने (शांथैया ) उत्कुर में अपनी जमीन की बिक्री कर 25 लाख रुपये पद्मा को दे दिए.

इस बात को लेकर शांतैया और उसकी पत्नी सुरजाना के बीच विवाद और बढ गय था. अब पुलिस को शक है कि सुरजाना ने अपने प्रेमी की मदद से पद्मा के घर में आग लगवायी. पुलिक के अनुसार घर के पिछले हिस्से में जहां घटना हुई, टायर अधजले हुए मिले है. उनसे कुछ ही दूरी पर 20 लीटर क्षमता के दो पेट्रोल के डिब्बे भी हैं. इससे आशंका जताई जा रही है कि आरोपी ने घर के दरवाजे से पेट्रोल डालकर आग लगा दी. बता दें कि तेलंगाना के मनचेरियल जिले में हुई एक दर्दनाक घटना में दो बच्चों समेत छह लोगों की जलकर मौत हो गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.