ETV Bharat / bharat

Brij Bhushan Case: बृजभूषण सिंह के आवास से पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया - suspect detained from Brij Bhushan residence

महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के आवास से दिल्ली पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया है. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह व्यक्ति शुक्रवार सुबह बृजभूषण के आवास पर पहुंचा और उनके बारे में स्टाफ से पूछताछ कर रहा था. स्टाफ को उस पर शक हुआ और उन्होंने पीसीआर कॉल की. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसको हिरासत में ले लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 16, 2023, 11:12 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के आवास से एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक शख्स बृजभूषण के आवास पर मौजूद स्टाफ से उनके बारे में पूछताछ कर रहा था. शक होने पर स्टाफ ने पीसीआर को कॉल किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसको हिरासत में ले लिया.

पुलिस युवक से पूछताछ कर यह जाने का प्रयास कर रही है कि आखिरकार वह भाजपा सांसद के आवास पर क्यों आया था और स्टाफ से किस बारे में पूछताछ कर रहा था ? पुलिस यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि युवक कहीं बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ चल रहे केस से संबंधित जानकारी तो नहीं ले रहा था या किसी तरह से मामले को प्रभावित करने की कोशिश तो नहीं कर रहा था. वह किसके कहने पर सांसद के आवास पर आया था ?

ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: बृजभूषण के खिलाफ नाबालिग मामले में पुलिस ने दाखिल की कैंसिलेशन रिपोर्ट

गौरतलब है कि सांसद के खिलाफ महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. इस मामले में गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. सिंह के खिलाफ दाखिल की गई चार्जशीट में महिला पहलवानों से छेड़छाड़ से संबंधित 25 लोगों के बयानों को प्रमुखता दी गई है. इस बात की भी तस्दीक की जा रही है कि इस व्यक्ति से भी पूछताछ की गई थी या यह कोई नया व्यक्ति है.

वहीं, इस बीच जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे पहलवानों और उनके समर्थकों के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे दिल्ली पुलिस ने वापस लेने का फैसला किया है. दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जल्द ही पुलिस कोर्ट में कैंसिलेशन रिपोर्ट फाइल करेगी. इसके लिए दस्तावेज तैयार किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: बृजभूषण के खिलाफ 1000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल, एक जुलाई को सुनवाई

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के आवास से एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक शख्स बृजभूषण के आवास पर मौजूद स्टाफ से उनके बारे में पूछताछ कर रहा था. शक होने पर स्टाफ ने पीसीआर को कॉल किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसको हिरासत में ले लिया.

पुलिस युवक से पूछताछ कर यह जाने का प्रयास कर रही है कि आखिरकार वह भाजपा सांसद के आवास पर क्यों आया था और स्टाफ से किस बारे में पूछताछ कर रहा था ? पुलिस यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि युवक कहीं बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ चल रहे केस से संबंधित जानकारी तो नहीं ले रहा था या किसी तरह से मामले को प्रभावित करने की कोशिश तो नहीं कर रहा था. वह किसके कहने पर सांसद के आवास पर आया था ?

ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: बृजभूषण के खिलाफ नाबालिग मामले में पुलिस ने दाखिल की कैंसिलेशन रिपोर्ट

गौरतलब है कि सांसद के खिलाफ महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. इस मामले में गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. सिंह के खिलाफ दाखिल की गई चार्जशीट में महिला पहलवानों से छेड़छाड़ से संबंधित 25 लोगों के बयानों को प्रमुखता दी गई है. इस बात की भी तस्दीक की जा रही है कि इस व्यक्ति से भी पूछताछ की गई थी या यह कोई नया व्यक्ति है.

वहीं, इस बीच जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे पहलवानों और उनके समर्थकों के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे दिल्ली पुलिस ने वापस लेने का फैसला किया है. दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जल्द ही पुलिस कोर्ट में कैंसिलेशन रिपोर्ट फाइल करेगी. इसके लिए दस्तावेज तैयार किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: बृजभूषण के खिलाफ 1000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल, एक जुलाई को सुनवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.