ETV Bharat / bharat

कुत्तों की हत्या : आठ दिन बाद भी अपराधी को नहीं ढूंढ़ पाई पुलिस ! - आठ दिन बाद भी कुत्तों के हत्यारों को नहीं ढूंढ़ पाई पुलिस

मुंबई के उपनगरीय इलाके ठाणे के उल्हासनगर में (In the suburbs of Mumbai, Ulhasnagar in Thane)एक कुत्ते और उसके पिल्ले को पेड़ से लटका कर जान लेने का मामला सामने आया है. घटना 16 मार्च की रात की बताई जा रही है. जिसकी शिकायत हिललाइन पुलिस ने दर्ज की थी.

Crime News
आठ दिन बाद भी कुत्तों के हत्यारों को नहीं ढूंढ़ पाई पुलिस
author img

By

Published : Mar 25, 2022, 4:13 PM IST

ठाणे : मुंबई के उपनगरीय इलाके ठाणे के उल्हासनगर में (In the suburbs of Mumbai, Ulhasnagar in Thane) एक कुत्ते और उसके पिल्ले को पेड़ से लटका कर जान लेने का मामला सामने आया है. उल्हासनगर के हिललाइन पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. पुलिस घटना के आठ दिन बाद भी आरोपी की तलाश ही कर रही है. उलहासनगर के कैंप 5 के साईनाथ कॉलोनी इलाके में 16 मार्च की रात एक कुत्ते और उसके पिल्ले को पेड़ से लटका दिया गया. पीपुल फॉर एनिमल्स की पशु मित्र सृष्टि चुग को इस बारे में फोन से पता चला. रिपोर्ट के मुताबिक, एक कुत्ता और उसका पिल्ला मौके पर मृत पाए गए.

पढ़ें:गुवाहाटी में हवाई अड्डे पर जांच के दौरान CISF के जवानों पर वृद्धा के कपड़े उतरवाने का आरोप

इसलिए उन्होंने तुरंत दोनों के शवों को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 17 मार्च को थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार हिललाइन पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 429 के तहत पशु अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था. घटना को आठ दिन से ज्यादा बीत चुके हैं लेकिन अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. इससे क्षेत्र के नागरिकों में रोष है. सृष्टि चुग का सवाल है कि इन जानवरों को किसने मारा. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक लक्ष्मण सारिपुत्र ने कहा कि पुलिस अपराधी की तलाश कर रही है.

ठाणे : मुंबई के उपनगरीय इलाके ठाणे के उल्हासनगर में (In the suburbs of Mumbai, Ulhasnagar in Thane) एक कुत्ते और उसके पिल्ले को पेड़ से लटका कर जान लेने का मामला सामने आया है. उल्हासनगर के हिललाइन पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. पुलिस घटना के आठ दिन बाद भी आरोपी की तलाश ही कर रही है. उलहासनगर के कैंप 5 के साईनाथ कॉलोनी इलाके में 16 मार्च की रात एक कुत्ते और उसके पिल्ले को पेड़ से लटका दिया गया. पीपुल फॉर एनिमल्स की पशु मित्र सृष्टि चुग को इस बारे में फोन से पता चला. रिपोर्ट के मुताबिक, एक कुत्ता और उसका पिल्ला मौके पर मृत पाए गए.

पढ़ें:गुवाहाटी में हवाई अड्डे पर जांच के दौरान CISF के जवानों पर वृद्धा के कपड़े उतरवाने का आरोप

इसलिए उन्होंने तुरंत दोनों के शवों को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 17 मार्च को थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार हिललाइन पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 429 के तहत पशु अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था. घटना को आठ दिन से ज्यादा बीत चुके हैं लेकिन अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. इससे क्षेत्र के नागरिकों में रोष है. सृष्टि चुग का सवाल है कि इन जानवरों को किसने मारा. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक लक्ष्मण सारिपुत्र ने कहा कि पुलिस अपराधी की तलाश कर रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.