ETV Bharat / bharat

हैदराबाद: घायल व्यक्ति ने लगाया पुलिस पर मारपीट का आरोप, अधिकारियों का इनकार - Telangana

तेलंगाना के हैदराबाद में पुलिस की बर्बरता का एक मामला सामने आया है. मारपीट से घायल व्यक्ति ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों के हमले से वह घायल हुआ है.

तेलंगाना  पुलिस मारपीट  हैदराबाद  सोशल मीडिया  क्राइम न्यूज  क्राइम इन हैदराबाद  मारपीट  Beating  crime news  crime in hyderabad  social media  Hyderabad  Telangana  police beating
Police constables Beat Gym Trainer in Hyderabad
author img

By

Published : Jun 6, 2022, 10:41 PM IST

हैदराबाद: तेलंगाना में एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मियों के हमले में वह घायल हो गया. हालांकि, पुलिस ने इन आरोपों से साफतौर पर इनकार किया है. यह घटना कुछ दिन पहले की है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बता दें, इसमें कथित तौर पर कुछ पुलिसकर्मी जमीन पर पड़े व्यक्ति के पास रखे लकड़ी के लट्ठे को हटाने की कोशिश करते दिख रहे हैं. बाद में, एक पुलिसकर्मी को कथित तौर पर उस व्यक्ति को लात मारते हुए देखा जा रहा है. लगभग 30 साल के व्यक्ति ने आरोप लगाया कि चिलकलगुडा पुलिस ने उसे पीटा, जिससे उसके पैर और शरीर के कुछ अन्य हिस्सों में चोटें आईं है.

तेलंगाना  पुलिस मारपीट  हैदराबाद  सोशल मीडिया  क्राइम न्यूज  क्राइम इन हैदराबाद  मारपीट  Beating  crime news  crime in hyderabad  social media  Hyderabad  Telangana  police beating
घायल व्यक्ति

घायल व्यक्ति ने एक टीवी चैनल को बताया, उन्होंने मुझे पुलिस स्टेशन आने के लिए कहा. मैंने कहा कि मैं सुबह आऊंगा. इस पर उन्होंने मुझे पीटा और मेरी हड्डी टूट गई. पीड़ित के आरोपों का खंडन करते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि वह आदमी नशे में था और उसने पुलिसकर्मियों को गालियां दीं और उन पर पत्थर भी फेंके. इसके अलावा, अधिकारी ने कहा कि जब पुलिस टीम उसे पकड़ने के लिए इलाके में गई थी तो उस व्यक्ति ने वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया.

यह भी पढ़ें: मूसेवाला मर्डर : वारदात वाले दिन कौन थे सिंगर के साथ सेल्फी लेने वाले लड़के? देखें वीडियो

हैदराबाद: तेलंगाना में एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मियों के हमले में वह घायल हो गया. हालांकि, पुलिस ने इन आरोपों से साफतौर पर इनकार किया है. यह घटना कुछ दिन पहले की है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बता दें, इसमें कथित तौर पर कुछ पुलिसकर्मी जमीन पर पड़े व्यक्ति के पास रखे लकड़ी के लट्ठे को हटाने की कोशिश करते दिख रहे हैं. बाद में, एक पुलिसकर्मी को कथित तौर पर उस व्यक्ति को लात मारते हुए देखा जा रहा है. लगभग 30 साल के व्यक्ति ने आरोप लगाया कि चिलकलगुडा पुलिस ने उसे पीटा, जिससे उसके पैर और शरीर के कुछ अन्य हिस्सों में चोटें आईं है.

तेलंगाना  पुलिस मारपीट  हैदराबाद  सोशल मीडिया  क्राइम न्यूज  क्राइम इन हैदराबाद  मारपीट  Beating  crime news  crime in hyderabad  social media  Hyderabad  Telangana  police beating
घायल व्यक्ति

घायल व्यक्ति ने एक टीवी चैनल को बताया, उन्होंने मुझे पुलिस स्टेशन आने के लिए कहा. मैंने कहा कि मैं सुबह आऊंगा. इस पर उन्होंने मुझे पीटा और मेरी हड्डी टूट गई. पीड़ित के आरोपों का खंडन करते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि वह आदमी नशे में था और उसने पुलिसकर्मियों को गालियां दीं और उन पर पत्थर भी फेंके. इसके अलावा, अधिकारी ने कहा कि जब पुलिस टीम उसे पकड़ने के लिए इलाके में गई थी तो उस व्यक्ति ने वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया.

यह भी पढ़ें: मूसेवाला मर्डर : वारदात वाले दिन कौन थे सिंगर के साथ सेल्फी लेने वाले लड़के? देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.