कोलकाता : पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ (Fake call center busted) कर 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि कोलकाता पुलिस के उपद्रवी रोधी प्रकोष्ठ के अधिकारियों (Anti-nuisance cell officers) ने एक शिकायत के आधार पर बृहस्पतिवार रात इलाके में एक इमारत पर छापा मारा और फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज, तीन हार्ड डिस्क और एक राउटर जब्त किया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी लोग इकाबलपुर के और आस-पास के इलाकों के निवासी हैं.
यह भी पढ़ें- सेना को अत्याधुनिक उपकरण देकर बोले PM मोदी-क्रांतिकारियों की झांकी है झांसी
उन्होंने कहा कि हम यह जानने के लिए उनसे पूछताछ कर रहे हैं कि क्या उनका किसी दूसरे गिरोह से संबंध है. हम यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि अब तक कितने लोगों के साथ ठगी की गई है. अधिकारी ने बताया कि साइबर पुलिस थाना में इस बाबत एक मामला दर्ज (case registered in cyber police station) कर लिया गया है.
(पीटीआई-भाषा)