लखनऊ : चिनहट पुलिस ने खुलासा करते हुए तमिलनाडु के रहने वाले तीन शातिर टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से ज्वेलरी व 6100 रुपये बरामद किए गए हैं. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वह राजधानी लखनऊ व अन्य क्षेत्रों में टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देते थे.
डीजीपी ईस्ट ह्रदेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 'जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है यह तमिलनाडु के रहने वाले हैं और लखनऊ में टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देते थे. खास बात यह है कि यह खास तरीके से आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे. तीनों अपराधी गैंग बनाकर घटनाओं को कारित करते थे, जिसके लिए यह जाम में खड़ी गाड़ियों के बोनट पर मोबिल ऑयल डाल देते थे. जिसके बाद गाड़ी चला रहे व्यक्ति से यह कहते थे कि आपकी गाड़ी से तेल निकल रहा है, कहीं आपकी गाड़ी में आग न लग जाए. जिसके बाद अफरा-तफरी में व्यक्ति गाड़ी देखने पीछे चला जाता था, इतनी देर में यह गाड़ी में रखे कीमती सामान जैसे कि लैपटॉप, पर्स व अन्य सामान पर हाथ साफ कर देते थे. जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया उनका नाम सुमित, आकाश व अर्जुन है.'
उन्होंने बताया कि 'राजधानी लखनऊ में पिछले दिनों ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं, जिसके बाद लखनऊ पुलिस को लंबे समय से इन टप्पेबाजी की तलाश थी, जिन्हें चेकिंग के दौरान शक होने पर गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से कीमती सामान बरामद किया गया है. पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि यह सभी अपराधी गैंग बनाकर टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देते थे. शातिराना तरीके से इन्होंने राजधानी लखनऊ में भी कई घटनाओं को अंजाम दिया. जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया वह तमिलनाडु के रहने वाले हैं. यह कहीं भी अस्थाई तरह से झुग्गी झोपड़ी में रहते हैं.'
यह भी पढ़ें : यूपी में धर्मांतरण के मामलों में इजाफा, पिछले दो साल में 833 आरोपी गिरफ्तार