अलीगढ़ : जिले के रोरावर इलाके की एक घटना ने सबका लोगों को झकझोर कर रख दिया है. एक वीडियो वायरल होने के बाद जब मामला पुलिस के पास पहुंचा तो दरिंदगी और बेरहमी की कहानी सामने आई. पत्नी के साथ हैवानियत करने वाला शख्स अपनी बेटी के साथ भी सालों से दुराचार कर रहा था. वह पत्नी को बेल्ट से पीटता था और उससे जूठे बर्तन भी चटवाता था. यह सबकुछ बच्चों के सामने होता था. इस मामले में पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
बेरहमी के अपनाए अलग-अलग तरीके : बताया जा रहा है कि पहले पीड़ित महिला का एक ऑडियो वायरल हुआ था. जिसमें वह एक महिला से कह रही है कि उसके पति को मरवा दो, क्योंकि वह बेटी के साथ दरिंदगी करता है और उसके साथ भी हैवानियत करता है. बाद में इस मामले में कुछ और वीडियो सामने आए. इसमें जिसमें बेरहम पति अलग-अलग तरीके से अपनी पत्नी और बेटी को मारता-पीटता दिखा. नाबालिग बेटी के साथ अश्लील हरकतें और पत्नी से जूठे बर्तन चटवाने जैसी हरकतें कीं.
जुल्म की इंतेहा : तहरीर में पत्नी ने अपना दर्द बयां किया है. महिला ने बताया कि पति बेल्ट से पीटता है. घर में झूठे बर्तन को चटवाता है . वहीं विरोध करने पर बेरहमी से पिटाई करता है. यह भी कि उसके प्राइवेट पार्ट को टॉर्चर करता है. पिछले 6 साल से नाबालिग बेटी के साथ अश्लील हरकत करता है. बेटी को भी टॉर्चर करता है. उसके साथ दुष्कर्म करता है. पत्नी की भी बर्दाश्त की सीमा थी. जब जुल्म की इंतेहा हो गई तो उसने पति को सबक सिखाने की ठानी.
एसएसपी ने लिया संज्ञान : जब यह घटना एसएसपी कला निधि नैथानी के पास पहुंची तो उन्होंने इसे संज्ञान में लिया और संबंधित थाना रोरावर पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए आदेश दिया. रोरावर थाना पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज किया है.
रिमांड पर लेगी पुलिस : इस मामले में क्षेत्राधिकार प्रथम अभय कुमार पांडे ने बताया कि प्रकरण को संज्ञान में लेकर अभियोग दर्ज किया गया है. वहीं, मामले में पति को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस उसे रिमांड पर लेगी और पूछताछ करेगी.