बेंगलुरु : केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान एक यात्री के पर्स में जिंदा कारतूस बरामद हुए है. जिसके बाद केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट पुलिस ने यात्री को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि दिल्ली की कार्तिकेय भारद्वाज केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दिल्ली की यात्रा कर रही थी, सीआईएसएफ अधिकारियों ने सामान के निरीक्षण के दौरान उसके पर्स से एक जिंदा कारतूस 7.65 (KF) मिमी की बरामद किए है.
पढ़ें : IGI एयरपोर्ट पर CISF ने यात्री से जब्त किए 14 जिंदा कारतूस, आरोपी गिरफ्तार
बुलेट और पिस्टल बिना लाइसेंस की थी, सीआईएसएफ के अधिकारियों ने यात्री को एयरपोर्ट पुलिस को सौंप दिया है.