मुंबई: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे गुट और ठाकरे गुट के बीच विवाद एक बार फिर छिड़ गया है. मुंबई के पूर्व मेयर और ठाकरे समूह के नेता दत्ता दलवी को विक्रोली स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार दलवी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है. आरोप है कि उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ अपमानजनक और विवादास्पद बयान दिया.
इसी के बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई और उन्हें गिरफ्तार किया गया. ठाकरे ग्रुप के नेता दत्ता दलवी की गिरफ्तारी के बाद ठाकरे ग्रुप के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए. ठाकरे गुट के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही दत्ता दलवी की गिरफ्तारी का विरोध भी किया. इसके चलते विक्रोली इलाके में माहौल गर्म हो गया. गर्मागर्मी के चलते भारी संख्या में जवानों की तैनाती की गई है.
साथ ही सांसद संजय राऊत और विधायक सुनील राऊत भी ठाकरे गुट के कार्यकर्ताओं को समझने के लिए विक्रोली इलाके में पहुंचे हैं. वह ठाकरे गुट के कार्यकर्ताओं को समझ चुके हैं. ठाकरे समूह के नेता और सांसद संजय राउत ने कहा कि सरकार बेकार है, आप अपने मंत्रियों के खिलाफ मामला दर्ज क्यों नहीं करते. दलावी द्वारा प्रयुक्त शब्द धर्मवीर में भी मिलता है. अगर वह शब्द गलत है, तो फिल्म निर्माता के खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए.'
राउत ने आगे कहा कि 'बेकार शब्द असंसदीय नहीं है. गद्दार सम्राट अब खुद को हिंदू हृदय सम्राट बता रहा है. सत्तार ने सुप्रिया सुले को गाली दी. तब कोई मामला दर्ज क्यों नहीं किया गया?' दलवी को भांडुप पुलिस स्टेशन लाए जाने के बाद यहां बड़ी संख्या में ठाकरे समूह के कार्यकर्ता पुलिस स्टेशन के बाहर जमा हो गए. इसके चलते यहां पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी.