ETV Bharat / bharat

अभिनेता थलापति विजय के ऑफिस अकाउंटेंट को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें मामला - ऑफिस अकाउंटेंट राजेश

अभिनेता विजय के ऑफिस अकाउंटेंट राजेश को पुलिस ने नए साल के पहले दिन गिरफ्तार किया है. उस पर एक महिला का यौन उत्पीड़न करने और धोखाधड़ी के आरोप हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Thalapathy Vijay
अकाउंटेंट राजेश
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 1, 2024, 5:58 PM IST

चेन्नई: साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय के ऑफिस अकाउंटेंट राजेश मुश्किल में फंस गए हैं. विजय के ऑफिस अकाउंटेंट राजेश को पुलिस ने शादी का वादा कर महिला को धोखा देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, राजेश को महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. महिला ने आरोप लगाया है कि राजेश ने शादी का वादा कर उसका एक साल तक यौन उत्पीड़न किया और बाद में अपने वादे से मुकर गया.

दरअसल, मामला चेन्नई के अन्ना नगर इलाके का है. जहां एक महिला ने नवंबर में अन्ना नगर ऑल वुमेन पुलिस स्टेशन में राजेश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. बता दें, महिला एक प्राइवेट कंपनी में काम करती थी, और राजेश से महिला की ​जान-पहचान उसकी एक सहेली के माध्यम से हुई थी. अपनी शिकायत में महिला ने ये भी कहा कि राजेश ने रिश्ते में आने से पहले उससे झूठ बोला. राजेश ने अपने शादीशुदा और दो बच्चे के बाप होने की बात भी उससे छिपाई. महिला ने शिकायत में कहा है कि उसे धोखा देने वाले राजेश के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

वहीं, महिला की इस शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर पुलिस ने इस मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी. उस जांच में पता चला कि राजेश एक्टर विजय के ऑफिस में अकाउंटेंट के तौर पर काम कर रहा था. जिसके बाद आज 1 जनवरी को पुलिस ने राजेश को गिरफ्तार लिया और थाने ले जाकर इस मामले में पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ में राजेश ने कहा है कि 'उसने शादी नहीं की है और वह उस लड़की से बेहद प्यार करता है और उससे शादी करेगा.'

ये भी पढ़ें-

चेन्नई: साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय के ऑफिस अकाउंटेंट राजेश मुश्किल में फंस गए हैं. विजय के ऑफिस अकाउंटेंट राजेश को पुलिस ने शादी का वादा कर महिला को धोखा देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, राजेश को महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. महिला ने आरोप लगाया है कि राजेश ने शादी का वादा कर उसका एक साल तक यौन उत्पीड़न किया और बाद में अपने वादे से मुकर गया.

दरअसल, मामला चेन्नई के अन्ना नगर इलाके का है. जहां एक महिला ने नवंबर में अन्ना नगर ऑल वुमेन पुलिस स्टेशन में राजेश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. बता दें, महिला एक प्राइवेट कंपनी में काम करती थी, और राजेश से महिला की ​जान-पहचान उसकी एक सहेली के माध्यम से हुई थी. अपनी शिकायत में महिला ने ये भी कहा कि राजेश ने रिश्ते में आने से पहले उससे झूठ बोला. राजेश ने अपने शादीशुदा और दो बच्चे के बाप होने की बात भी उससे छिपाई. महिला ने शिकायत में कहा है कि उसे धोखा देने वाले राजेश के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

वहीं, महिला की इस शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर पुलिस ने इस मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी. उस जांच में पता चला कि राजेश एक्टर विजय के ऑफिस में अकाउंटेंट के तौर पर काम कर रहा था. जिसके बाद आज 1 जनवरी को पुलिस ने राजेश को गिरफ्तार लिया और थाने ले जाकर इस मामले में पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ में राजेश ने कहा है कि 'उसने शादी नहीं की है और वह उस लड़की से बेहद प्यार करता है और उससे शादी करेगा.'

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.