ETV Bharat / bharat

Arresting in Ranchi: धर्म छिपाकर और पुलिस अफसर बताकर की थी छह शादी, अब पुलिस ने पहनाया सरकारी कंगन - बोकारो पुलिस

छह शादी करने के बाद जब असलम सातवीं शादी करने गया था तो उसकी पोल खुल गई. शादी छोड़ उसे भागना पड़ा. बात यह दिसंबर महीने की है. घटना बोकारो जिले की है. तब से असलम फरार था. पुलिस उसके पीछे लगी थी. आखिरकार वो गिरफ्त में आ ही गया. रांची से उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

design image
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Feb 2, 2023, 5:17 PM IST

देखें पूरी खबर

बोकारोः जिले की हरला थाना पुलिस ने धर्म छिपाकर और पुलिस अफसर बताकर नाबालिग से विवाह करने के वाले 50 वर्षीय असलम को गिरफ्तार कर लिया है. रांची के रातु के अलकमर कॉलोनी से उले गिरफ्तार किया गया है. वह रातु में भी सद्दाम नाम बताकर रह रहा था. अब तक अलग अलग स्थान पर अपने को पुलिस वाला बताकर और धर्म छिपाकर आदिवासी, मुस्लिम और हिंदू लड़कियां मिला कर कुल 6 शादी कर चुका है.

ये भी पढ़ेंः लव जिहाद! धर्म छिपाकर नाबालिग लड़की से शादी की थी तैयारी, ऐन मौके पर खुली पोल तो फरार हुआ दूल्हा

क्या है मामलाः सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने बताया कि हरला में बीते 7- 8 दिसंबर की रात में धर्म बदलकर अधेड़ असलम खान खुद को संजय कसेरा बताकर नाबालिग से शादी कर रहा था. वरमाला तक की रस्म हो चुकी थी. शादी की कई रस्में बाकी थीं. तभी उसकी पोल खुल गई कि वह हिंदू नहीं है. उसका नाम असलम खान है. धनबाद के भूली का रहने वाला है.

इसी बीच लोगों ने पुलिस काे सूचना दे दी, पुलिस के आने के पहले ही असलम अपनी गाड़ी लेकर भाग गया था. हालांकि, पुलिस ने उसकी दूसरी कार जब्त कर ली थी. इस मामले में पीड़िता ने असलम के विरुद्ध पुलिस अफसर बनकर डरा धमकाकर शारीरिक संबंध बनाने और धर्म छिपाकर शादी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

कई मामले हैं दर्जः डीएसपी ने बताया कि 2021 में वह एक मामले में चास जेल में बंद था. उन्होंने बताया कि उसने 6 अलग अलग शादियां की हैं. गिरफ्तार असलम के विरुद्ध चास, धनबाद, तोपचाची सहित रांची के कई थानों में मामले दर्ज हैं. वह एक मामले में चास जेल भी गया था.

खुद को बताया था पुलिस ऑफिसरः असलम ने खुद काे पुलिस अफसर बताया था. कहा था कि उसकी पोस्टिंग लातेहार में है. वह अनाथ है और कसेरा परिवार से ही आता है. शादी समाराेह से पहले भी वह वर्दी पहनकर शहर के राउंड पर निकला था. डीएसपी ने बताया कि पैसा और पुलिसवाला बनाकर वह शादी करता था. जांच में यह भी बात सामने आई है कि गिरफ्तार असलम पुलिस बनाकर वसूली भी करता था.

देखें पूरी खबर

बोकारोः जिले की हरला थाना पुलिस ने धर्म छिपाकर और पुलिस अफसर बताकर नाबालिग से विवाह करने के वाले 50 वर्षीय असलम को गिरफ्तार कर लिया है. रांची के रातु के अलकमर कॉलोनी से उले गिरफ्तार किया गया है. वह रातु में भी सद्दाम नाम बताकर रह रहा था. अब तक अलग अलग स्थान पर अपने को पुलिस वाला बताकर और धर्म छिपाकर आदिवासी, मुस्लिम और हिंदू लड़कियां मिला कर कुल 6 शादी कर चुका है.

ये भी पढ़ेंः लव जिहाद! धर्म छिपाकर नाबालिग लड़की से शादी की थी तैयारी, ऐन मौके पर खुली पोल तो फरार हुआ दूल्हा

क्या है मामलाः सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने बताया कि हरला में बीते 7- 8 दिसंबर की रात में धर्म बदलकर अधेड़ असलम खान खुद को संजय कसेरा बताकर नाबालिग से शादी कर रहा था. वरमाला तक की रस्म हो चुकी थी. शादी की कई रस्में बाकी थीं. तभी उसकी पोल खुल गई कि वह हिंदू नहीं है. उसका नाम असलम खान है. धनबाद के भूली का रहने वाला है.

इसी बीच लोगों ने पुलिस काे सूचना दे दी, पुलिस के आने के पहले ही असलम अपनी गाड़ी लेकर भाग गया था. हालांकि, पुलिस ने उसकी दूसरी कार जब्त कर ली थी. इस मामले में पीड़िता ने असलम के विरुद्ध पुलिस अफसर बनकर डरा धमकाकर शारीरिक संबंध बनाने और धर्म छिपाकर शादी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

कई मामले हैं दर्जः डीएसपी ने बताया कि 2021 में वह एक मामले में चास जेल में बंद था. उन्होंने बताया कि उसने 6 अलग अलग शादियां की हैं. गिरफ्तार असलम के विरुद्ध चास, धनबाद, तोपचाची सहित रांची के कई थानों में मामले दर्ज हैं. वह एक मामले में चास जेल भी गया था.

खुद को बताया था पुलिस ऑफिसरः असलम ने खुद काे पुलिस अफसर बताया था. कहा था कि उसकी पोस्टिंग लातेहार में है. वह अनाथ है और कसेरा परिवार से ही आता है. शादी समाराेह से पहले भी वह वर्दी पहनकर शहर के राउंड पर निकला था. डीएसपी ने बताया कि पैसा और पुलिसवाला बनाकर वह शादी करता था. जांच में यह भी बात सामने आई है कि गिरफ्तार असलम पुलिस बनाकर वसूली भी करता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.