अमरावती : आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले में चार साल पहले चोरी गई बुलेट बाइक का पुलिस ने ऐप से पता लगाने में सफलता प्राप्त की है. बताया जाता है कि काकीनाडा जिले के तुनी से बाइक चोरी हो गई थी. अनाकापल्ली जिला के बिदकुदली में नरसीपट्टनम एस लक्ष्मण राव ने शनिवार की रात वाहनों की चेकिंग की.
इसी दौरान अनकापल्ली में अल्लूरी सीतारामराजू के द्वारा बुलेट बाइक से जा रहे चिंतापल्ली जिले के एक युवक को रोक गया. साथ ही उससे गाड़ी के कागजात मांगे गए. चूंकि गाड़ी के कुछ रिकॉर्ड गायब थे, इस पर ई-चालान का विकल्प प्रयोग में लाया गया.
इस दौरान ई-चालान बनाते समय बुलेट का नंबर एपी 05 डीआर 2755 डालने पर अलार्म बजने लगा. इस पर पुलिस ने गाड़ी का विवरण देखा तो उसमें गाड़ी के मालिक के वकील की शिकायत पर 2019 में मामला दर्ज कराए जाने की बात सामने आई. इस पर पुलिस ने तत्काल वाहन को जब्त कर लिया. वहीं इतने साल बाद गाड़ी के ऐप के जरिये पकड़े जाने पर पुलिस भी हैरान रह गई.
ये भी पढ़ें -चेन्नई में दंपति की हत्या कर भाग रहे आरोपियों को आंध्र प्रदेश पुलिस ने पकड़ा