जम्मू: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को श्रीनगर शहर में एक आतंकवादी को गिरफ्तार (terrorist arrested) किया है. इसके साथ ही पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ पुलवामा में भी 1 आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार पुलवामा में विशेष सूचना पर रहमू इलाके में पुलिस 53RR और 183Bn CRPF द्वारा एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया था.
तलाशी के दौरान संयुक्त खोज दल द्वारा प्रतिबंधित आतंकी संगठन JeM के एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया गया. उसकी पहचान रोहमू पुलवामा निवासी मोहम्मद यूसुफ डार के पुत्र इरफान यूसुफ डार के रूप में हुई है. उसके पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला बारूद 01 एके राइफल, 01 मैगजीन और 30 राउंड गोला बारूद बरामद किया गया.
यह भी पढ़ें- Terrorism conspiracy case: जम्मू कश्मीर व राजस्थान में NIA की छापेमारी, 28 गिरफ्तार
इसी तरह की कार्रवाई में पुलिस और सीआरपीएफ की एक संयुक्त पार्टी ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर/टीआरएफ के एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान श्रीनगर के ईदगाह इलाके में निलो कुलगाम निवासी मुश्ताक अहमद भट के बेटे जुनैद मुश्ताक भट के रूप में हुई है. सूत्रों ने कहा कि आतंकवादी कुलगाम जिले का है और वह श्रीनगर शहर में एक टारगेट किलिंग के लिए आया था. सूत्रों ने कहा कि गिरफ्तार आतंकवादी से पूछताछ जारी है और जैसे ही और अधिक जानकारी सामने आएगी, उनकी ओर से मीडिया के साथ और तथ्य साझा किए जाएंगे.