लखनऊ: हेलो...यूपी पुलिस सतर्क हो जाइए लखनऊ के हजरतगंज मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की प्लानिंग हो रही है. ये प्लानिंग बांदा के रहने दिनेश ने की है. इतना कहते ही यूपी 112 को कॉल करने वाले सीतापुर निवासी रमेश शुक्ला ने कॉल काट दी. बम ब्लास्ट प्लानिंग की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस और बम निरोधक दस्ता मेट्रो स्टेशन पहुंचा और सघन तलाशी ली गई. हालांकि, पुलिस को स्टेशन से कुछ भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. फिलहाल, पुलिस ने मेट्रो स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. जांच में सामने आया है कि कॉल करने वाले युवक ने दिनेश नाम के व्यक्ति को फंसाने के लिए पुलिस को गलत सूचना दी थी.
हजरतगंज के कार्यवाहक थाना प्रभारी प्रमोद पांडे ने बताया कि शुक्रवार देर रात यूपी 112 से थाने में सीतापुर के रहने वाले रमेश शुक्ला ने जानकारी दी कि रात 11.48 बजे मेट्रो स्टेशन को उड़ाने की प्लानिंग है. इसके पीछे बांदा के रहने वाले दिनेश कुमार का हाथ है. दिनेश आतंकी है और वह बम बनाने का काम करता है. सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल, डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. थाना प्रभारी प्रमोद पांडे ने बताया कि बम निरोधक दस्ते और पुलिस बल ने पूरे मेट्रो स्टेशन की सघन तलाशी ली. लेकिन, कुछ भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई.
पत्नी भाग गई तो अपने रिश्तेदार को फंसाने के लिए रची झूठी कहानी
लखनऊ पुलिस ने कॉल करने वाले रमेश से बात करने को कोशिश की. लेकिन, उसने मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया था. जब दिनेश से बात की गई तो उसने बताया कि कॉल करने वाले रमेश शुक्ला की पत्नी किसी के साथ भाग गई है. इसके चलते पिछले कुछ समय से परेशान है. रमेश को लगता है कि उसकी पत्नी मेरे साथ भाग गई है, इसलिए ही उसने ऐसी कॉल कर उसे फंसाने की कोशिश की. मामले में हजरतगंज एसीपी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि मेट्रो स्टेशन को सर्च किया जा रहा है, जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: PM मोदी के गोरखपुर आने से पहले गिरफ्तार किया गया IS आतंकी