बेंगलुरु : कर्नाटक और तमिलनाडु की सीमा पर जवागलगिरी वन क्षेत्र में शिकारियों की एक टीम ने हाथी के दांत के लिए हाथियों के झुंड पर गोली चलाई, जिससे हाथी के एक बच्चे की घटनास्थल पर मौत हो गई.
दरअसल, ज्वालागिरी क्षेत्र में 30 से अधिक जंगली-हाथी रहते हैं, जैसे यह हाथी भोजन की तलाश में चेननामलंगे क्षेत्र में घुसे शिकारियों ने हाथियों के झुंड पर गोली चलाना शुरू कर दिया.
इस दौरान एक गोली हाथी के बच्चे को लग गई, जिससे वह अचानक गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
गोली की आवाज सुनते ही हाथियों का झुंड बिखर गया और वो इधर-ऊधर भागने लगे. घटना की सूचना मिलते ही कृष्णागिरि वन अधिकारियों ने मौके पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. उसके बाद वेटनरी टीम ने हाथी के बच्चे का पोस्टमॉर्टम किया.
पढ़ें - इफको और एसबीआई ने मिलाया हाथ, किसानों को होगा फायदा
पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट से पता चला कि हाथी के बच्चे के तीन गोलियां लगी थीं.