ETV Bharat / bharat

PNGRB chairman : संजीव सहाय का चयन रद्द, सरकार ने फिर मांगे आवेदन - Sanjeev Nandan Sahai

पीएनजीआरबी के चेयरमैन पद (PNGRB chairman) के लिए संजीव सहाय का चयन 'रद्द' (Sanjeev Sahai selection nixed) हो गया है. केंद्र सरकार ने पेट्रोलियम क्षेत्र के नियामक- पीएनजीआरबी प्रमुख के पद पर नियुक्ति के लिए नए सिरे से विज्ञापन निकाला है. बता दें कि पीएनजीआरबी चेयरमैन पोस्ट (PNGRB Chairman Post) एक साल से खाली है.

संजीव सहाय का चयन रद्द
संजीव सहाय का चयन रद्द
author img

By

Published : Nov 22, 2021, 6:05 PM IST

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने पेट्रोलियम क्षेत्र के नियामक (oil regulator PNGRB) पीएनजीआरबी के चेयरमैन पद (PNGRB chairman) के लिए नए सिरे से आवेदन आमंत्रित किए हैं. यह पद लगभग एक साल से रिक्त है. इस पद पर चुने गए पूर्व बिजली सचिव संजीव नंदन सहाय के चयन को 'रद्द' कर दिया गया है.

पीएनजीआरबी के पद के लिए ताजा विज्ञापन में कहा गया है कि खोज समिति के पास नामांकित या आवेदन करने वालों के अलावा अन्य किसी व्यक्ति के नाम पर विचार करने का अधिकार सुरक्षित है.

पेट्रोलियम मंत्रालय ने इस पद के लिए दोबारा जारी विज्ञापन में कहा, 'पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड के चेयरमैन पद पर चयन के लिए नामांकन / आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं, जिन पर खोज समिति विचार करेगी.'

पूर्व ऊर्जा सचिव संजीव नंदन सहाय (former power secretary Sanjeev Nandan Sahai) 1986 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं. सहाय को नीति आयोग के सदस्य (एसएंडटी) वी के सारस्वत की अध्यक्षता वाली एक खोज समिति ने जून में चुना था. संजीव नंदन सहाय (Sanjeev Nandan Sahai) इस साल 31 जनवरी को बिजली मंत्रालय से सचिव के रूप में सेवानिवृत्त हुए थे.

यह भी पढ़ें- MakeMyTrip क्षेत्रीय हवाई संपर्क को बढ़ाने के लिए उड्डयन मंत्रालय के साथ साझेदारी करेगा

सरकार ने हालांकि उनके चयन की पुष्टि नहीं की और इस पद के लिए अब फिर से विज्ञापन जारी किया गया है. दरअसल, सहाय ने इस पद के लिए आवेदन नहीं किया था और उनका नाम मई में साक्षात्कार के लिए तैयार की गई सूची में भी नहीं था. उनका नाम साक्षात्कार के कुछ दिन पहले ही जोड़ा गया था.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने पेट्रोलियम क्षेत्र के नियामक (oil regulator PNGRB) पीएनजीआरबी के चेयरमैन पद (PNGRB chairman) के लिए नए सिरे से आवेदन आमंत्रित किए हैं. यह पद लगभग एक साल से रिक्त है. इस पद पर चुने गए पूर्व बिजली सचिव संजीव नंदन सहाय के चयन को 'रद्द' कर दिया गया है.

पीएनजीआरबी के पद के लिए ताजा विज्ञापन में कहा गया है कि खोज समिति के पास नामांकित या आवेदन करने वालों के अलावा अन्य किसी व्यक्ति के नाम पर विचार करने का अधिकार सुरक्षित है.

पेट्रोलियम मंत्रालय ने इस पद के लिए दोबारा जारी विज्ञापन में कहा, 'पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड के चेयरमैन पद पर चयन के लिए नामांकन / आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं, जिन पर खोज समिति विचार करेगी.'

पूर्व ऊर्जा सचिव संजीव नंदन सहाय (former power secretary Sanjeev Nandan Sahai) 1986 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं. सहाय को नीति आयोग के सदस्य (एसएंडटी) वी के सारस्वत की अध्यक्षता वाली एक खोज समिति ने जून में चुना था. संजीव नंदन सहाय (Sanjeev Nandan Sahai) इस साल 31 जनवरी को बिजली मंत्रालय से सचिव के रूप में सेवानिवृत्त हुए थे.

यह भी पढ़ें- MakeMyTrip क्षेत्रीय हवाई संपर्क को बढ़ाने के लिए उड्डयन मंत्रालय के साथ साझेदारी करेगा

सरकार ने हालांकि उनके चयन की पुष्टि नहीं की और इस पद के लिए अब फिर से विज्ञापन जारी किया गया है. दरअसल, सहाय ने इस पद के लिए आवेदन नहीं किया था और उनका नाम मई में साक्षात्कार के लिए तैयार की गई सूची में भी नहीं था. उनका नाम साक्षात्कार के कुछ दिन पहले ही जोड़ा गया था.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.