नई दिल्ली : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के तहत मई-जून में मुफ्त राशन वितरण करने के लिए अबतक 28 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों ने फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) के डिपो से खाद्यान्न का उठाव शुरू कर दिया है.
अबतक 5.88 एलएमटी खाद्यान्न की आपूर्ति की जा चुकी है. लाभार्थियों के बीच इसका वितरण किया जाएगा. मई, जून के लिए आवंटित सम्पूर्ण खाद्यान्न का उठाव लक्षद्वीप ने कर लिया है.
आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना ने मई महीने के लिए आवंटित सम्पूर्ण खाद्यान्न का उठान कर लिया है. हिमाचल प्रदेश ने 1522 मीट्रिक टन गेहूं, 1713 मीट्रिक टन चावल व दिल्ली ने अबतक 2748 एमटी गेहूं/चावल का उठाव कर लिया है.
बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, सिक्किम में अब तक 23000 एमटी खाद्यान्न का आवंटन कर दिया गया है. एफसीआई महाराष्ट्र ने राज्य सरकार को अब तक 12238 एमटी गेहूं, 6762 एमटी चावल मुफ्त वितरण के लिए आवंटित कर दिया है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना पर 26,000 करोड़ रुपया खर्च होगा. पूरा खर्च केंद्र सरकार उठाएगी.
इस योजना के तहत इन 2 महीने में कुल 80 एलएमटी खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा. केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की तरफ से राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया गया है की वह अपने यहां रहने वाले राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) के प्रवासी लाभार्थियों को ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ योजना (ONORC Scheme) का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित करें ताकि व मुफ्त अनाज ले सकें.
बता दें इस स्कीम के तहत प्रवासी आबादी अपने राशन कार्ड के जरिये देश के किसी भी राज्य में सरकारी राशन दुकान से अपने कोटे का अनाज ले सकती है. एक ही राशन कार्ड पूरे देश भर में मान्य होगा.
दिल्ली, पश्चिम बंगाल, केरल, छत्तीसगढ़ को छोड़कर ONORC स्कीम सभी राज्यों में चल रही है. बता दें कोरोना संकट व लॉकडाउन में कोई गरीब भूखा न रहे इसके लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) के 80 करोड़ लाभार्थियों को PMGKAY के तहत अलग से मुफ्त में मई-जून तक में पांच किलो खाद्यान्न (गेंहू-चावल) दिया जाएगा.
पढ़ें- SDM ने किया चलित दुकान का शुभारंभ, गरीब-मजदूरों को मिलेगा लाभ
अभी NFSA के 80 करोड़ लाभार्थियों को चावल 3 रुपये, गेहूं 2 रुपये व मोटे अनाज 1 रुपये प्रति किलों के हिसाब से दिए जाते हैं. वहीं PMGKAY के तहत प्रतिमाह प्रति व्यक्ति पांच किलो मुफ्त अनाज (चालव/गेहूं) अलग से दिया जाएगा. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ राशन कार्ड धारकों को मिलेगा.