ETV Bharat / bharat

91 FM transmitters: प्रौद्योगिकी क्रांति ने रेडियो को नए अवतार में पेश किया है: प्रधानमंत्री - 91 FM transmitters inaugurated in 18 states

इस प्रयास से रेडियो सेवाएं अतिरिक्त दो करोड़ लोगों तक पहुंचेंगी, जिनके पास अब तक इस माध्यम की पहुंच नहीं थी. इससे लगभग 35,000 वर्ग किमी क्षेत्र में कवरेज और बढ़ जाएगा.

Etv Bharat PM to inaugurate 91 FM transmitters
Etv Bharat पीएम मोदी 18 राज्यों में फैले 91 एफएम ट्रांसमीटर्स का उद्घाटन करेंगे
author img

By

Published : Apr 28, 2023, 9:15 AM IST

Updated : Apr 28, 2023, 2:00 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को 18 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में फैले 91 एफएम ट्रांसमीटर्स का उद्घाटन किया और कहा कि उनकी सरकार देश के हर नुक्कड़ और कोने में लोगों को प्रौद्योगिकी तक सस्ती पहुंच प्रदान करने की दिशा में काम कर रही है. सीमावर्ती क्षेत्रों और आकांक्षी जिलों में 91 एफएम ट्रांसमीटरों का वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन करते हुए मोदी ने कहा कि इस कदम से एफएम रेडियो सेवाएं दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले दो करोड़ से अधिक लोगों तक पहुंचेंगी और उन्हें सूचना तक सस्ती पहुंच मिलेगी.

इस अवसर पर मोदी ने कहा, 'ये एफएम ट्रांसमीटर कई सेवाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, चाहे वह समय पर सूचना का प्रसार हो, कृषि के लिए मौसम का पूर्वानुमान हो या महिला स्वयं सहायता समूहों को नए बाजारों से जोड़ना हो.' इस कार्यक्रम में 18 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों, जन प्रतिनिधियों, पद्म पुरस्कार विजेताओं और अधिकारियों ने भाग लिया। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर लद्दाख से समारोह में शामिल हुए.

एफएम सेवाओं का यह विस्तार प्रधानमंत्री के मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' की 100वीं कड़ी के प्रसारण से दो दिन पहले किया गया है. मोदी ने कहा, 'तकनीकी क्रांति ने रेडियो और एफएम को एक नए तरीके से आकार दिया है. रेडियो अप्रचलित नहीं हुआ है. ऑनलाइन एफएम और पॉडकास्ट के जरिए यह एक नए अवतार में आ गया है. डिजिटल इंडिया ने इसे नए श्रोता दिए हैं.' उन्होंने कहा कि 91 एफएम ट्रांसमीटर्स के साथ आकाशवाणी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एफएम सेवाओं को विस्तार देने की राह पर है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि वह जल्द ही 'मन की बात' की 100वीं कड़ी प्रस्तुत करेंगे. उन्होंने कहा कि देश भर के लोगों के साथ उनका गहरा जुड़ाव रेडियो के अलावा किसी अन्य माध्यम से संभव नहीं हो पाता. उन्होंने कहा कि गांवों में ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क के विस्तार से मोबाइल और डेटा की लागत में कमी आई है, जिससे सूचना तक पहुंच में आसानी हुई है. उन्होंने कहा, 'आज देश के कोने-कोने से डिजिटल उद्यमी उभर रहे हैं. यहां तक कि रेहड़ी-पटरी वाले भी अब डिजिटल लेनदेन का उपयोग कर रहे हैं, वे बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं.'

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकारी ई-मार्केटप्लेस ने छोटे उद्योगों को बढ़ने और विकसित करने में बड़ी भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा, 'प्रौद्योगिकी की भूमिका अब लोगों के जीवन के हर पहलू में बढ़ गई है.' उन्होंने कहा, 'आज डीटीएच सेवाओं पर कई शिक्षा पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं. एफएम रेडियो और डीटीएच दोनों ने डिजिटल इंडिया के भविष्य के लिए एक राह दिखाई है.' रविवार 30 अप्रैल को इस कार्यक्रम की 100वीं कड़ी का प्रसारण होना है.

नयी एफएम सेवा का बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, नगालैंड, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, केरल, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख तथा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में विस्‍तार किया गया है. सरकार के मुताबिक आकाशवाणी की एफएम सेवा के इस विस्तार से अतिरिक्‍त दो करोड़ लोग इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे और लगभग 35,000 वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में इस कवरेज का विस्तार होगा.
पढ़ें: Mann ki Baat turns 100: 'मन की बात' के 100 एपिसोड पूरे होने पर देशभर में बीजेपी के कार्यक्रम

पीटीआई-भाषा

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को 18 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में फैले 91 एफएम ट्रांसमीटर्स का उद्घाटन किया और कहा कि उनकी सरकार देश के हर नुक्कड़ और कोने में लोगों को प्रौद्योगिकी तक सस्ती पहुंच प्रदान करने की दिशा में काम कर रही है. सीमावर्ती क्षेत्रों और आकांक्षी जिलों में 91 एफएम ट्रांसमीटरों का वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन करते हुए मोदी ने कहा कि इस कदम से एफएम रेडियो सेवाएं दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले दो करोड़ से अधिक लोगों तक पहुंचेंगी और उन्हें सूचना तक सस्ती पहुंच मिलेगी.

इस अवसर पर मोदी ने कहा, 'ये एफएम ट्रांसमीटर कई सेवाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, चाहे वह समय पर सूचना का प्रसार हो, कृषि के लिए मौसम का पूर्वानुमान हो या महिला स्वयं सहायता समूहों को नए बाजारों से जोड़ना हो.' इस कार्यक्रम में 18 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों, जन प्रतिनिधियों, पद्म पुरस्कार विजेताओं और अधिकारियों ने भाग लिया। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर लद्दाख से समारोह में शामिल हुए.

एफएम सेवाओं का यह विस्तार प्रधानमंत्री के मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' की 100वीं कड़ी के प्रसारण से दो दिन पहले किया गया है. मोदी ने कहा, 'तकनीकी क्रांति ने रेडियो और एफएम को एक नए तरीके से आकार दिया है. रेडियो अप्रचलित नहीं हुआ है. ऑनलाइन एफएम और पॉडकास्ट के जरिए यह एक नए अवतार में आ गया है. डिजिटल इंडिया ने इसे नए श्रोता दिए हैं.' उन्होंने कहा कि 91 एफएम ट्रांसमीटर्स के साथ आकाशवाणी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एफएम सेवाओं को विस्तार देने की राह पर है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि वह जल्द ही 'मन की बात' की 100वीं कड़ी प्रस्तुत करेंगे. उन्होंने कहा कि देश भर के लोगों के साथ उनका गहरा जुड़ाव रेडियो के अलावा किसी अन्य माध्यम से संभव नहीं हो पाता. उन्होंने कहा कि गांवों में ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क के विस्तार से मोबाइल और डेटा की लागत में कमी आई है, जिससे सूचना तक पहुंच में आसानी हुई है. उन्होंने कहा, 'आज देश के कोने-कोने से डिजिटल उद्यमी उभर रहे हैं. यहां तक कि रेहड़ी-पटरी वाले भी अब डिजिटल लेनदेन का उपयोग कर रहे हैं, वे बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं.'

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकारी ई-मार्केटप्लेस ने छोटे उद्योगों को बढ़ने और विकसित करने में बड़ी भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा, 'प्रौद्योगिकी की भूमिका अब लोगों के जीवन के हर पहलू में बढ़ गई है.' उन्होंने कहा, 'आज डीटीएच सेवाओं पर कई शिक्षा पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं. एफएम रेडियो और डीटीएच दोनों ने डिजिटल इंडिया के भविष्य के लिए एक राह दिखाई है.' रविवार 30 अप्रैल को इस कार्यक्रम की 100वीं कड़ी का प्रसारण होना है.

नयी एफएम सेवा का बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, नगालैंड, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, केरल, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख तथा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में विस्‍तार किया गया है. सरकार के मुताबिक आकाशवाणी की एफएम सेवा के इस विस्तार से अतिरिक्‍त दो करोड़ लोग इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे और लगभग 35,000 वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में इस कवरेज का विस्तार होगा.
पढ़ें: Mann ki Baat turns 100: 'मन की बात' के 100 एपिसोड पूरे होने पर देशभर में बीजेपी के कार्यक्रम

पीटीआई-भाषा

Last Updated : Apr 28, 2023, 2:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.