ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी आज वन ओशन शिखर सम्मेलन के उच्चस्तरीय सत्र में भाग लेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज वन ओशन शिखर सम्मेलन के उच्चस्तरीय सत्र को संबोधित करेंगे (PM to attend high-level session of One Ocean Summit).

PM to attend high-level session of One Ocean Summit on Friday
पीएम मोदी आज वन ओशन शिखर के सम्मेलन के उच्चस्तरीय सत्र में भाग लेंगे
author img

By

Published : Feb 11, 2022, 7:49 AM IST

Updated : Feb 11, 2022, 8:07 AM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (शुक्रवार को) वन ओशन शिखर सम्मेलन के उच्चस्तरीय सत्र को संबोधित करेंगे. यह जानकारी बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने दी. पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री 11 फरवरी को दोपहर करीब ढाई बजे एक वीडियो संदेश के माध्यम से सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

पीएमओ ने कहा कि इस शिखर सम्मेलन के उच्चस्तरीय सत्र को जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम, दक्षिण कोरिया, जापान, कनाडा सहित कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष व शासनाध्यक्ष संबोधित करेंगे. वन ओशन शिखर सम्मेलन का आयोजन फ्रांस द्वारा संयुक्त राष्ट्र और विश्व बैंक के सहयोग से फ्रांस के ब्रेस्ट में 9-11 फरवरी के दौरान किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- योगी की टिप्पणी पर राहुल-विजयन समेत कई नेताओं ने साधा निशाना

इस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय समुदाय को स्वस्थ एवं समावेशी समुद्री इकोसिस्टम के संरक्षण और समर्थन की दिशा में ठोस कार्रवाई करने के लिए प्रेरित करना है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (शुक्रवार को) वन ओशन शिखर सम्मेलन के उच्चस्तरीय सत्र को संबोधित करेंगे. यह जानकारी बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने दी. पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री 11 फरवरी को दोपहर करीब ढाई बजे एक वीडियो संदेश के माध्यम से सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

पीएमओ ने कहा कि इस शिखर सम्मेलन के उच्चस्तरीय सत्र को जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम, दक्षिण कोरिया, जापान, कनाडा सहित कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष व शासनाध्यक्ष संबोधित करेंगे. वन ओशन शिखर सम्मेलन का आयोजन फ्रांस द्वारा संयुक्त राष्ट्र और विश्व बैंक के सहयोग से फ्रांस के ब्रेस्ट में 9-11 फरवरी के दौरान किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- योगी की टिप्पणी पर राहुल-विजयन समेत कई नेताओं ने साधा निशाना

इस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय समुदाय को स्वस्थ एवं समावेशी समुद्री इकोसिस्टम के संरक्षण और समर्थन की दिशा में ठोस कार्रवाई करने के लिए प्रेरित करना है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Feb 11, 2022, 8:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.