ETV Bharat / bharat

भारत बायोटेक के टीके पर सवाल उठाने वालों को मोदी का बड़ा संदेश - भारत बायोटेक के टीके पर सवाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगवाई है. कोवैक्सिन की डोज लेकर पीएम मोदी ने भारत बायोटेक के टीके पर सवाल उठाने वालों को बड़ा संदेश दिया है.

pm modi
pm modi
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 10:13 AM IST

Updated : Mar 1, 2021, 3:36 PM IST

नई दिल्ली : कोरोना वायरस के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूती देने और डॉक्टरों और वैज्ञानिकों का समर्थन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एम्स में भारत बायोटेक की बनाई कोवैक्सीन की पहली खुराक ली.

पीएम मोदी द्वारा वैक्सीन लेने पर अब हर जगह से रिएक्शन आ रहे हैं. कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने पीएम मोदी की इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि हम सब मिलकर लड़ेंगे और विजयी होंगे.

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित कोविशील्ड वैक्सीन को आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दी गई जिसे वैक्सीन निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा विकसीत किया गया, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत बायोटेक द्वारा विकसित कोवैक्सीन लगवाकर विपक्ष को भी एक बड़ा संदेश दे दिया है, जो वैक्सीन के साथ-साथ भारतीय वैज्ञानिकों की क्षमताओं पर सवाल उठा रहे थे.

कोरोना वैक्सीनेशन का पहला चरण शुरू होते ही कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं ने कोवैक्सिन की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए थे. डॉक्टरों ने इसको लेकर एक पत्र मेडिकल सुपरिटेंडेंट को लिखा था. कोवैक्सिन को जब इस्तेमाल की मंजूरी मिली थी तब तक इसके तीनों चरण का ट्रायल पूरा नहीं हुआ था. डॉक्टरों ने कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने की मांग की थी.

हालांकि कोविशिल्ड के बजाय कोवैक्सीन का पहला डोज लगवाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निर्णय सवाल उठाने वालों को एक मजबूत संदेश देता है.

वैक्सीन निर्माता के अनुसार, वेरो सेल प्लेटफॉर्म पर यह टीका विकसित किया गया है, जिसकी देश और वैश्विक स्तर पर सुरक्षा और प्रभावकारिता का एक सुव्यवस्थित ट्रैक रिकॉर्ड किया गया है.

पढ़ें :- कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण आज से शुरू, कहां करें रजिस्टर, जानिए जरूरी बातें

बता दें कि कोवैक्सीन को हैदराबाद स्थित वैक्सीन निर्माता भारत बायोटेक ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) के सहयोग से विकसित किया है.

प्रधानमंत्री ने 16 जनवरी को शुरू हुए वैकिसीनेशन के छह सप्ताह बाद टीका लगवाया है.

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'एम्स में कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज ली. हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को कम समय में मजबूत बनाने के लिए उल्लेखनीय काम किया है. मैं उन सबसे अपील करता हूं कि जो लोग कोरोना टीका लगाने के लिए योग्य हैं वे वैक्सीन लें. आइए, साथ मिलकर भारत को कोविड-19 मुक्त बनाएं.'

पढ़ें :- पीएम मोदी ने भारत बायोटेक की बनाई 'कोवैक्सिन' का लगवाया टीका

कोविड​​-19 टीकाकरण अभियान का अगला चरण 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और अन्य बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों के लिए एक मार्च यानी की आज से शुरू हो गया है और को-विन2.0 पोर्टल पर पंजीकरण भी सुबह नौ बजे से शुरू हुआ.

नागरिक किसी भी समय और कहीं भी टीकाकरण के लिए पंजीकरण और बुकिंग को-विन2.0 पोर्टल का उपयोग करके या आरोग्य सेतु जैसे अन्य आईटी एप्लीकेशन के माध्यम से कर सकते हैं. मंत्रालय ने जानकारी देते हपए कहा था कि एक मार्च को कोविन वेबसाइट पर पंजीकरण सुबह 9 बजे शुरू होगा.

नई दिल्ली : कोरोना वायरस के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूती देने और डॉक्टरों और वैज्ञानिकों का समर्थन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एम्स में भारत बायोटेक की बनाई कोवैक्सीन की पहली खुराक ली.

पीएम मोदी द्वारा वैक्सीन लेने पर अब हर जगह से रिएक्शन आ रहे हैं. कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने पीएम मोदी की इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि हम सब मिलकर लड़ेंगे और विजयी होंगे.

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित कोविशील्ड वैक्सीन को आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दी गई जिसे वैक्सीन निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा विकसीत किया गया, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत बायोटेक द्वारा विकसित कोवैक्सीन लगवाकर विपक्ष को भी एक बड़ा संदेश दे दिया है, जो वैक्सीन के साथ-साथ भारतीय वैज्ञानिकों की क्षमताओं पर सवाल उठा रहे थे.

कोरोना वैक्सीनेशन का पहला चरण शुरू होते ही कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं ने कोवैक्सिन की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए थे. डॉक्टरों ने इसको लेकर एक पत्र मेडिकल सुपरिटेंडेंट को लिखा था. कोवैक्सिन को जब इस्तेमाल की मंजूरी मिली थी तब तक इसके तीनों चरण का ट्रायल पूरा नहीं हुआ था. डॉक्टरों ने कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने की मांग की थी.

हालांकि कोविशिल्ड के बजाय कोवैक्सीन का पहला डोज लगवाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निर्णय सवाल उठाने वालों को एक मजबूत संदेश देता है.

वैक्सीन निर्माता के अनुसार, वेरो सेल प्लेटफॉर्म पर यह टीका विकसित किया गया है, जिसकी देश और वैश्विक स्तर पर सुरक्षा और प्रभावकारिता का एक सुव्यवस्थित ट्रैक रिकॉर्ड किया गया है.

पढ़ें :- कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण आज से शुरू, कहां करें रजिस्टर, जानिए जरूरी बातें

बता दें कि कोवैक्सीन को हैदराबाद स्थित वैक्सीन निर्माता भारत बायोटेक ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) के सहयोग से विकसित किया है.

प्रधानमंत्री ने 16 जनवरी को शुरू हुए वैकिसीनेशन के छह सप्ताह बाद टीका लगवाया है.

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'एम्स में कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज ली. हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को कम समय में मजबूत बनाने के लिए उल्लेखनीय काम किया है. मैं उन सबसे अपील करता हूं कि जो लोग कोरोना टीका लगाने के लिए योग्य हैं वे वैक्सीन लें. आइए, साथ मिलकर भारत को कोविड-19 मुक्त बनाएं.'

पढ़ें :- पीएम मोदी ने भारत बायोटेक की बनाई 'कोवैक्सिन' का लगवाया टीका

कोविड​​-19 टीकाकरण अभियान का अगला चरण 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और अन्य बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों के लिए एक मार्च यानी की आज से शुरू हो गया है और को-विन2.0 पोर्टल पर पंजीकरण भी सुबह नौ बजे से शुरू हुआ.

नागरिक किसी भी समय और कहीं भी टीकाकरण के लिए पंजीकरण और बुकिंग को-विन2.0 पोर्टल का उपयोग करके या आरोग्य सेतु जैसे अन्य आईटी एप्लीकेशन के माध्यम से कर सकते हैं. मंत्रालय ने जानकारी देते हपए कहा था कि एक मार्च को कोविन वेबसाइट पर पंजीकरण सुबह 9 बजे शुरू होगा.

Last Updated : Mar 1, 2021, 3:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.