ETV Bharat / bharat

जंगल सफारी में पीएम मोदी का डैशिंग लुक सोशल मीडिया पर बना हॉट टॉपिक - new safari look of Modi

कर्नाटक के बांदीपुर में जंगल सफारी पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नया लुक नजर आ रहा है. उनके इस न्यू लुक में कई तस्वीरें भी सामने आ रही हैं. उनका ये न्यू लुक सोशल मीडिया पर हॉट टॉपिक बना हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 9, 2023, 1:22 PM IST

Updated : Apr 9, 2023, 3:06 PM IST

नई दिल्ली : कर्नाटक में विधानसभा चुनाव 10 मई को होने वाला है. अब चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण भारत के दौरे पर हैं. हालांकि, भाजपा सबसे ज्यादा मजबूत कर्नाटक में है, जहां वो कई बार सरकार बना चुकी है और अभी भी राज्य में भाजपा का ही सीएम है. अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी के लिए पहुंचे. चामराजनगर में प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने के मौके पर मौजूद पीएम मोदी नये लुक में नजर आए. उनकी इस न्यू लुक में कई तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिसमें वे प्रिंटेड टी-शर्ट पर एडवेंचर गॉलेट स्लीवलेस जैकेट, खाकी पैंट, ब्लैक हैट और काले रंग के जूते पहने नजर आ रहे हैं.

जंगल सफारी में पीएम मोदी का न्यू लुक
जंगल सफारी में पीएम मोदी का न्यू लुक

उनके इस डैसिंग लुक में एक तस्वीर पीएमओ की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है, जिसपर एक से बढ़कर एक कमंटे भी आ रहे हैं. तस्वीर में नरेंद्र मोदी ने प्रिटंडे टी-शर्ट और खाकी पैंक पहना हुआ है और अपना जैकेट और ब्लैक हैट को हाथ में लिया हुआ है.

जंगल सफारी में पीएम मोदी का न्यू लुक
जंगल सफारी में पीएम मोदी का न्यू लुक

इस तस्वीर पर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने रविवार सुबह ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बांदीपुर और मुदुमलाई बाघ अभयारण्य जाते हुए.' ट्वीट के साथ पीएमओ ने मोदी की एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें वह ‘सफारी’ के कपड़े पहने हुए और हैट लगाए हुए नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट पर जहां कुछ यूजर्स ने लिखा कि सुंदर तस्वीर, न्यू लुक गुड लुकिंग. तो वहीं, कुछ यूजर्स ने उनकी खिंचाई भी की है.

जंगल सफारी में पीएम मोदी का न्यू लुक
जंगल सफारी में पीएम मोदी का न्यू लुक
जंगल सफारी में पीएम मोदी का न्यू लुक
जंगल सफारी में पीएम मोदी का न्यू लुक

उल्लेखनीय है कि बांदीपुर बाघ अभयारण्य आंशिक रूप से चामराजनगर जिले के गुंदलुपेट तालुक में और आंशिक रूप से मैसूरु जिले के एचडी कोटे और नंजनगुड तालुक में स्थित है. राज्य के वन विभाग के मुताबिक, 19 फरवरी 1941 को एक सरकारी अधिसूचना के तहत स्थापित तत्कालीन वेणुगोपाल वन्यजीव उद्यान के वन क्षेत्र के अधिकांश हिस्से को लेकर एक राष्ट्रीय उद्यान बनाया गया था. विभाग के अनुसार, 1985 में इस राष्ट्रीय उद्यान का विस्तार किया गया, जिससे इसका क्षेत्र फल बढ़कर 874 वर्ग किलोमीटर हो गया और इसका नाम बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान रख दिया गया. 1973 में बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान को ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ के तहत लाया गया। इसके बाद, कुछ निकटवर्ती आरक्षित वन क्षेत्रों को अभयारण्य में मिलाया गया। मौजूदा समय में बांदीपुरा बाघ अभयारण्य 912.04 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला है.

(एजेंसी-इनपुट)

नई दिल्ली : कर्नाटक में विधानसभा चुनाव 10 मई को होने वाला है. अब चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण भारत के दौरे पर हैं. हालांकि, भाजपा सबसे ज्यादा मजबूत कर्नाटक में है, जहां वो कई बार सरकार बना चुकी है और अभी भी राज्य में भाजपा का ही सीएम है. अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी के लिए पहुंचे. चामराजनगर में प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने के मौके पर मौजूद पीएम मोदी नये लुक में नजर आए. उनकी इस न्यू लुक में कई तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिसमें वे प्रिंटेड टी-शर्ट पर एडवेंचर गॉलेट स्लीवलेस जैकेट, खाकी पैंट, ब्लैक हैट और काले रंग के जूते पहने नजर आ रहे हैं.

जंगल सफारी में पीएम मोदी का न्यू लुक
जंगल सफारी में पीएम मोदी का न्यू लुक

उनके इस डैसिंग लुक में एक तस्वीर पीएमओ की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है, जिसपर एक से बढ़कर एक कमंटे भी आ रहे हैं. तस्वीर में नरेंद्र मोदी ने प्रिटंडे टी-शर्ट और खाकी पैंक पहना हुआ है और अपना जैकेट और ब्लैक हैट को हाथ में लिया हुआ है.

जंगल सफारी में पीएम मोदी का न्यू लुक
जंगल सफारी में पीएम मोदी का न्यू लुक

इस तस्वीर पर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने रविवार सुबह ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बांदीपुर और मुदुमलाई बाघ अभयारण्य जाते हुए.' ट्वीट के साथ पीएमओ ने मोदी की एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें वह ‘सफारी’ के कपड़े पहने हुए और हैट लगाए हुए नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट पर जहां कुछ यूजर्स ने लिखा कि सुंदर तस्वीर, न्यू लुक गुड लुकिंग. तो वहीं, कुछ यूजर्स ने उनकी खिंचाई भी की है.

जंगल सफारी में पीएम मोदी का न्यू लुक
जंगल सफारी में पीएम मोदी का न्यू लुक
जंगल सफारी में पीएम मोदी का न्यू लुक
जंगल सफारी में पीएम मोदी का न्यू लुक

उल्लेखनीय है कि बांदीपुर बाघ अभयारण्य आंशिक रूप से चामराजनगर जिले के गुंदलुपेट तालुक में और आंशिक रूप से मैसूरु जिले के एचडी कोटे और नंजनगुड तालुक में स्थित है. राज्य के वन विभाग के मुताबिक, 19 फरवरी 1941 को एक सरकारी अधिसूचना के तहत स्थापित तत्कालीन वेणुगोपाल वन्यजीव उद्यान के वन क्षेत्र के अधिकांश हिस्से को लेकर एक राष्ट्रीय उद्यान बनाया गया था. विभाग के अनुसार, 1985 में इस राष्ट्रीय उद्यान का विस्तार किया गया, जिससे इसका क्षेत्र फल बढ़कर 874 वर्ग किलोमीटर हो गया और इसका नाम बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान रख दिया गया. 1973 में बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान को ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ के तहत लाया गया। इसके बाद, कुछ निकटवर्ती आरक्षित वन क्षेत्रों को अभयारण्य में मिलाया गया। मौजूदा समय में बांदीपुरा बाघ अभयारण्य 912.04 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला है.

(एजेंसी-इनपुट)

Last Updated : Apr 9, 2023, 3:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.