ETV Bharat / bharat

आज पीएम मोदी प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में 11 ब्राह्मणों के बनेंगे 'यजमान', मंदिर समिति से जताई ये इच्छा

PM Modi Jageshwar Temple Visit अलौकिक शक्ति और आस्था के धाम जागेश्वर मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाजिरी लगाने जा रहे हैं. यहां पीएम मोदी न सिर्फ पूजा अर्चना करेंगे, बल्कि धाम के इतिहास के बारे में जानेंगे. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी जागेश्वर मंदिर में 11 ब्राह्मणों की मौजूदगी में विशेष पूजा पाठ करेंगे. वहीं, पीएम मोदी के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

PM Modi in Jageshwar Dham
जागेश्वर में पीएम मोदी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 11, 2023, 4:35 PM IST

Updated : Oct 12, 2023, 6:36 AM IST

प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में 11 ब्राह्मणों के 'यजमान' बनेंगे PM मोदी

देहरादून (उत्तराखंड): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. उनका यह दौरा चुनावी और आध्यात्मिक दोनों रहने वाला है. पीएम मोदी ने कुमाऊं दौरे में सबसे पहले भगवान जागेश्वर धाम में मत्था टेकने की इच्छा जताई है. जिसके लिए प्रशासन और मंदिर समिति ने तैयारी भी पूरी कर ली है. खास बात ये है कि पीएम मोदी जागेश्वर में सिर्फ पूजा अर्चना ही नहीं करेंगे, बल्कि वो यहां आराम से बैठकर मंदिर से जुड़े इतिहास का भी गुणगान सुनेंगे. इसके लिए मंदिर समिति ने पीएमओ के अधिकारियों को पूरे इतिहास से अवगत करवाया है. बताया जा रहा है कि कोई वरिष्ठ संत, मंदिर से जुड़ा पदाधिकारी पीएम मोदी को मंदिर की महिमा सुनाएंगे.

11 ब्राह्मणों के यजमान बनेंगे पीएम मोदीः पीएम मोदी आज सुबह सबसे पहले पिथौरागढ़ के ज्योलिंगकोंग में लैंड करेंगे. जहां वे पूजा पाठ करेंगे, फिर आदि कैलाश के दर्शन के लिए रवाना होंगे. आदि कैलाश दर्शन कर पीएम मोदी दोपहर 12 बजे अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम पहुंचेंगे. वहीं, जागेश्वर मंदिर के मुख्य पुजारी हेमंत भट्ट पीएम मोदी का स्वागत करेंगे. इसके बाद वे जागेश्वर मंदिर में 11 ब्राह्मणों के पीएम मोदी यजमान बनेंगे. यही ब्राह्मण उनकी पूजा पाठ करवाएंगे. वहीं, मंदिर से जुड़े लोगों की मानें तो मंदिर के एक तरफ बह रही जटा नदी के बारे में बताया जाएगा. इसके साथ ही मंदिर के कमल कुंड का महत्व क्या है? ये भी उन्हें अवगत करवाया जाएगा.

  • देवभूमि उत्तराखण्ड के धार्मिक पर्यटन को मिलेगा नया आयाम..

    भगवान भोलेनाथ के अनन्य भक्त आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी 12 अक्टूबर को देवाधिदेव महादेव के दर्शन हेतु श्री जागेश्वर धाम एवं आदि कैलाश पधार रहे हैं।@PMOIndia pic.twitter.com/FSQiVdYFFT

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ये भी पढ़ेंः आदिकैलाश से विश्व को आध्यात्म का संदेश देंगे पीएम मोदी, जागेश्वर धाम से शुरू करेंगे उत्तराखंड दर्शन

आराम से बैठकर पुराना इतिहास जानना चाहते हैं पीएम मोदीः जागेश्वर मंदिर समिति के लोगों की मानें तो पीएम मोदी के अधिकारियों को मंदिर से जुड़ी तमाम पौराणिक ग्रंथों की जानकारी दे दी गई है. मंदिर परिक्रमा के बाद पीएम मोदी चाहते हैं कि वो आराम से इतिहास को जानें. लिहाजा, उनके साथ एक शख्स मौजूद रहेगा, जो इसके बारे में डिटेल से बताएगा. वहीं, जागेश्वर मंदिर को करीब 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया है. मंदिर में पीएम का कार्यक्रम करीब 25 मिनट तक चलेगा. आज यानी 11 अक्टूबर से ही मंदिर में आम भक्तों के जाने पर रोक लगा दी गई है. जो 12 अक्टूबर यानि आज पीएम मोदी के जाने के बाद ही हटा ली जाएगी.

PM Modi in Jageshwar Dham
पीएम मोदी के दौरे को लेकर तैयारियों का जायजा लेते अजय भट्ट

4200 करोड़ की योजना का भी करेंगे शिलान्यासः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जागेश्वर धाम में पूजा पाठ करने के बाद एक बार फिर से पिथौरागढ़ के लिए रवाना होंगे. यहां पर उनके लिए एक जनसभा रखी गई है. जहां पर उत्तराखंड सरकार के तमाम कैबिनेट मंत्री, मुख्यमंत्री और तमाम सांसदों के साथ दिल्ली से आए कई नेता भी मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी रैली के बाद पिथौरागढ़ के लिए करीब 4200 करोड़ की योजना का भी शिलान्यास करेंगे. इस राशि से क्षेत्र में पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और सड़क जैसे तमाम काम किए जाएंगे. वहीं, मोदी के दौरे को लेकर अल्मोड़ा में रूट डायवर्जन का प्लान जारी कर दिया गया है.

PM Modi in Jageshwar Dham
जागेश्वर धाम में पीएम मोदी के आगमन की तैयारी
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के जागेश्वर धाम में होता है शिवत्व का अहसास, यहीं से शुरू हुई थी शिवलिंग पूजा

प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में 11 ब्राह्मणों के 'यजमान' बनेंगे PM मोदी

देहरादून (उत्तराखंड): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. उनका यह दौरा चुनावी और आध्यात्मिक दोनों रहने वाला है. पीएम मोदी ने कुमाऊं दौरे में सबसे पहले भगवान जागेश्वर धाम में मत्था टेकने की इच्छा जताई है. जिसके लिए प्रशासन और मंदिर समिति ने तैयारी भी पूरी कर ली है. खास बात ये है कि पीएम मोदी जागेश्वर में सिर्फ पूजा अर्चना ही नहीं करेंगे, बल्कि वो यहां आराम से बैठकर मंदिर से जुड़े इतिहास का भी गुणगान सुनेंगे. इसके लिए मंदिर समिति ने पीएमओ के अधिकारियों को पूरे इतिहास से अवगत करवाया है. बताया जा रहा है कि कोई वरिष्ठ संत, मंदिर से जुड़ा पदाधिकारी पीएम मोदी को मंदिर की महिमा सुनाएंगे.

11 ब्राह्मणों के यजमान बनेंगे पीएम मोदीः पीएम मोदी आज सुबह सबसे पहले पिथौरागढ़ के ज्योलिंगकोंग में लैंड करेंगे. जहां वे पूजा पाठ करेंगे, फिर आदि कैलाश के दर्शन के लिए रवाना होंगे. आदि कैलाश दर्शन कर पीएम मोदी दोपहर 12 बजे अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम पहुंचेंगे. वहीं, जागेश्वर मंदिर के मुख्य पुजारी हेमंत भट्ट पीएम मोदी का स्वागत करेंगे. इसके बाद वे जागेश्वर मंदिर में 11 ब्राह्मणों के पीएम मोदी यजमान बनेंगे. यही ब्राह्मण उनकी पूजा पाठ करवाएंगे. वहीं, मंदिर से जुड़े लोगों की मानें तो मंदिर के एक तरफ बह रही जटा नदी के बारे में बताया जाएगा. इसके साथ ही मंदिर के कमल कुंड का महत्व क्या है? ये भी उन्हें अवगत करवाया जाएगा.

  • देवभूमि उत्तराखण्ड के धार्मिक पर्यटन को मिलेगा नया आयाम..

    भगवान भोलेनाथ के अनन्य भक्त आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी 12 अक्टूबर को देवाधिदेव महादेव के दर्शन हेतु श्री जागेश्वर धाम एवं आदि कैलाश पधार रहे हैं।@PMOIndia pic.twitter.com/FSQiVdYFFT

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ये भी पढ़ेंः आदिकैलाश से विश्व को आध्यात्म का संदेश देंगे पीएम मोदी, जागेश्वर धाम से शुरू करेंगे उत्तराखंड दर्शन

आराम से बैठकर पुराना इतिहास जानना चाहते हैं पीएम मोदीः जागेश्वर मंदिर समिति के लोगों की मानें तो पीएम मोदी के अधिकारियों को मंदिर से जुड़ी तमाम पौराणिक ग्रंथों की जानकारी दे दी गई है. मंदिर परिक्रमा के बाद पीएम मोदी चाहते हैं कि वो आराम से इतिहास को जानें. लिहाजा, उनके साथ एक शख्स मौजूद रहेगा, जो इसके बारे में डिटेल से बताएगा. वहीं, जागेश्वर मंदिर को करीब 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया है. मंदिर में पीएम का कार्यक्रम करीब 25 मिनट तक चलेगा. आज यानी 11 अक्टूबर से ही मंदिर में आम भक्तों के जाने पर रोक लगा दी गई है. जो 12 अक्टूबर यानि आज पीएम मोदी के जाने के बाद ही हटा ली जाएगी.

PM Modi in Jageshwar Dham
पीएम मोदी के दौरे को लेकर तैयारियों का जायजा लेते अजय भट्ट

4200 करोड़ की योजना का भी करेंगे शिलान्यासः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जागेश्वर धाम में पूजा पाठ करने के बाद एक बार फिर से पिथौरागढ़ के लिए रवाना होंगे. यहां पर उनके लिए एक जनसभा रखी गई है. जहां पर उत्तराखंड सरकार के तमाम कैबिनेट मंत्री, मुख्यमंत्री और तमाम सांसदों के साथ दिल्ली से आए कई नेता भी मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी रैली के बाद पिथौरागढ़ के लिए करीब 4200 करोड़ की योजना का भी शिलान्यास करेंगे. इस राशि से क्षेत्र में पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और सड़क जैसे तमाम काम किए जाएंगे. वहीं, मोदी के दौरे को लेकर अल्मोड़ा में रूट डायवर्जन का प्लान जारी कर दिया गया है.

PM Modi in Jageshwar Dham
जागेश्वर धाम में पीएम मोदी के आगमन की तैयारी
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के जागेश्वर धाम में होता है शिवत्व का अहसास, यहीं से शुरू हुई थी शिवलिंग पूजा
Last Updated : Oct 12, 2023, 6:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.