ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी विदेशों में भारतीय मिशनों के प्रमुखों के साथ आज करेंगे बातचीत

पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के व्यापार और वाणिज्य क्षेत्र के हितधारकों के साथ विदेशों में भारतीय मिशनों के प्रमुखों के साथ बातचीत करेंगे. यह कार्यक्रम 'लोकल गोज ग्लोबल - मेक इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड' प्रधानमंत्री के आह्वान पर आयोजित है.

author img

By

Published : Aug 6, 2021, 6:58 AM IST

पीएम मोदी
पीएम मोदी

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) देश की निर्यात स्थिति पर भारतीय मिशन प्रमुखों, केंद्र और राज्यों के वरिष्ठ सरकारी अधिकारी समेत निर्यात संवर्धन परिषदों के प्रतिनिधियों को शुक्रवार को संबोधित करेंगे. आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई.

यहां जारी बयान में कहा गया कि इस संबोधन का उद्देश्य वैश्विक व्यापार में भारत के निर्यात के हिस्से को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करना है. बयान के अनुसार बातचीत का मकसद देश की निर्यात क्षमता का विस्तार करने और वैश्विक मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय क्षमताओं का उपयोग करने के लिए सभी संबंधित पक्षों को प्रोत्साहित करना है.

पढ़ें : PM मोदी ने सिल्वर मेडल जीतने वाले रवि दहिया और उनके कोच से बात की

जानकारी के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के व्यापार और वाणिज्य क्षेत्र के स्टेकहोल्डर्स के साथ विदेशों में भारतीय मिशनों के प्रमुखों के साथ बातचीत करेंगे. यह कार्यक्रम ‘लोकल गोज ग्लोबल - मेक इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड‘ (Local Goes Global - Make in India for the World) के प्रधानमंत्री के आह्वान पर आयोजित है.

‘लोकल गोज ग्लोबल - मेक इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड‘ कार्यक्रम के अंतर्गत होने वाले आयोजन को विशेष रूप से एमएसएमई और उच्च श्रम क्षेत्रों के लिए निर्यात में रोजगार सृजन की क्षमता को देखते हुए किया गया है. पीएम मोदी इन सभी विकल्पों को प्रोत्साहित करने के लिए स्टेकहोल्डर्स व उद्यमियों से बातचीत करेंगे.

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) देश की निर्यात स्थिति पर भारतीय मिशन प्रमुखों, केंद्र और राज्यों के वरिष्ठ सरकारी अधिकारी समेत निर्यात संवर्धन परिषदों के प्रतिनिधियों को शुक्रवार को संबोधित करेंगे. आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई.

यहां जारी बयान में कहा गया कि इस संबोधन का उद्देश्य वैश्विक व्यापार में भारत के निर्यात के हिस्से को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करना है. बयान के अनुसार बातचीत का मकसद देश की निर्यात क्षमता का विस्तार करने और वैश्विक मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय क्षमताओं का उपयोग करने के लिए सभी संबंधित पक्षों को प्रोत्साहित करना है.

पढ़ें : PM मोदी ने सिल्वर मेडल जीतने वाले रवि दहिया और उनके कोच से बात की

जानकारी के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के व्यापार और वाणिज्य क्षेत्र के स्टेकहोल्डर्स के साथ विदेशों में भारतीय मिशनों के प्रमुखों के साथ बातचीत करेंगे. यह कार्यक्रम ‘लोकल गोज ग्लोबल - मेक इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड‘ (Local Goes Global - Make in India for the World) के प्रधानमंत्री के आह्वान पर आयोजित है.

‘लोकल गोज ग्लोबल - मेक इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड‘ कार्यक्रम के अंतर्गत होने वाले आयोजन को विशेष रूप से एमएसएमई और उच्च श्रम क्षेत्रों के लिए निर्यात में रोजगार सृजन की क्षमता को देखते हुए किया गया है. पीएम मोदी इन सभी विकल्पों को प्रोत्साहित करने के लिए स्टेकहोल्डर्स व उद्यमियों से बातचीत करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.