ETV Bharat / bharat

PM मोदी का काशी दौरा: वंदे भारत और काशी-तमिल संगमम समेत 5 ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी, शेड्यूल जारी - काशी तमिल संगमम स्पेशल ट्रेन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी के दौरान वंदे भारत एक्स्प्रेस समेत पांच गाड़ियों को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके अलावा 23 अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे.

पीएम मोदी वाराणसी से पांच ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी.
पीएम मोदी वाराणसी से पांच ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी.
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 16, 2023, 4:04 PM IST

पीएम मोदी वाराणसी से पांच ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी.

वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में अपने दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. अपने 43वें दौरे पर पीएम मोदी करीब 17 और 18 दिसंबर को करीब 25 घंटे प्रवास के दौरान 23 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही 14 परियोजनाओं की नींव रखेंगे. इनमें से 5 परियोजनाएं ऐसी हैं, जिनके शुभारंभ से बनारस के विकास को और रफ्तार मिलने वाली है. इन्हीं में से एक महत्वपूर्ण परियोजना है नई ट्रेनों के संचालन की. पीएम मोदी वाराणसी में सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बरकी में आयोजित जनसभा स्थल से मेमू ट्रेन, काशी-तमिल संगमम स्पेशल ट्रेन और वाराणसी-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, दो मालगाड़ी का लोकार्पण करेंगे.

बनारस से नई दिल्ली वंदे भारत एक्प्रेस का शेड्यूल जारी
बनारस से नई दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस हफ्ते में 6 दिन चलेगी. ट्रेन संख्या 22415-22416 बनारस से दिल्ली और दिल्ली से बनारस की यात्रा करेगी. ट्रेन संख्या 22415 बनारस-नई दिल्ली ट्रेन सुबह 6 बजे बनारस स्टेशन से खुलेगी. 7:35 बजे यह ट्रेन प्रयागराज पहुंचेगी. फिर 7:39 से चलकर 9:32 पर ट्रेन कानपुर पहुंचेगी. वहां चार मिनट रुकने के बाद 9:36 पर फिर दिल्ली के लिए रवाना होगी. यह ट्रेन दोपहर 2:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन संख्या 22416 दिल्ली-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर 3 बजे नई दिल्ली स्टेशन से खुलेगी. 3:35 पर चिपियाना होते हुए शाम करीब 7:18 बजे कानपुर पहुंचेगी. इसके बाद यहां पर चार मिनट के लिए रुकेगी. फिर वहां से 7:22 पर निकलकर रात के 8:26 बजे प्रयागराज पहुंचेगी. रात 11:05 बजेबनारस स्टेशन पर पहुंचेगी. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इस ट्रेन का कॉमर्शियल स्टॉपेज प्रयागराज और कानपुर है.

दूसरी बार प्रधानमंत्री बनारस से करेंगे वंदे भारत लोकार्पण
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को 15 फरवरी 2019 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. पांच साल में बनारस से चलने वाली दूसरी वंदे भारत ट्रेन को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. वहीं कैंट रेलवे स्टेशन के यार्ड में रैक की निगरानी और सुरक्षा में आरपीएफ कैंट पोस्ट के एसआई और कॉन्सटेबल को तैनात किया गया है. ट्रेन शुक्रवार को वाराणसी पहुंच गई है.

'काशी-तमिल संगमम' स्पेशल ट्रेन सप्ताह में दो बार चलेगी
काशी-तमिल संगमम स्पेशल ट्रेन का भी पीएम मोदी को हरी झंडी दिखाएंगे. यह साप्ताहिक ट्रेन होगी जो गुरुवार और रविवार को चलेगी. कैंट स्टेशन निदेशक ने बताया कि ट्रेन संख्या 16368 काशी-तमिल संगमम एक्सप्रेस बनारस से चलेगी. यह ट्रेन बनारस से रविवार को 16:20 पर निकलेगी. वहां से वाराणसी कैंट स्टेशन पर 16:35 पर पहुंचेगी. फिर 16:45 से चलकर यह 17:25 पर जियोनाथपुर पहुंचेगी. वहां से 19:25 पर प्रयागराज चौकी पहुंचेगी. फिर 19:27 पर वहां से चलकर मानिकपुर 22:18 पर पहुंचेगी. फिर 22:20 पर वहां से निकलकर जबलपुर 3:30 बजे पहुंचेगी. वहां से 3:40 बजे ट्रेन निकलेगी और कछपुरा में 4:00 बजे पहुंचेगी. वहां से चलकर 8:03 बजे गोंडिया पहुंचेगी. फिर 8:13 पर वहां से निकलेगी और 12:40 पर बल्हारशाह पहुंचेगी. वहां से 12:50 पर निकलेगी और सिरपुर खागजनगर 14:40 पर पहुंचेगी. वहां से 14:42 पर निकलकर गुडूर 1:40 पर पहुंचेगी. इसके बाद वहां से चलकर कन्याकुमारी 20:55 पर पहुंचेगी.

कन्याकुमारी से बनारस का ये रहेगा रूट
ट्रेन संख्या 16367 काशी-तमिल संगमम एक्सप्रेस कन्याकुमारी से गुरुवार को 20:55 पर चलेगी. वहां से गुडूर 16 बजे पहुंचेगी. फिर वहां से चलकर 1:44 पर सिरपुर खागजनगर पहुंचेगी. 1:45 पर वहां से निकलकर 4:05 पर बल्हारशाह पहुंचेगी. 4:15 पर वहां से निकलकर गोंडिया 7:35 पर पहुंचेगी. 7:45 पर वहां से निकलकर 12:40 बजे कछपुरा पहुंचेगी. वहां से चलकर 13:00 बजे जबलपुर पहुंचेगी. 13:10 पर वहां से निकलकर 17:30 पर मानिकपुर पहुंचेगी. 17:32 पर वहां से निकलकर 19:00 बजे प्रयागराज चौकी पहुंचेगी. 19:02 पर वहां से निकलकर 22:25 पर जियोनाथपुर पहुंचेगी. फिर वहां से चलकर 23:10 बजे वाराणसी कैंट पहुंचेगी. 23:20 पर वहां से निकलकर 23:35 पर बनारस स्टेशन पहुंचेगी.

इसे भी पढ़ें-PM Modi का वाराणसी दौरा; देश को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात देंगे प्रधानमंत्री


पीएम मोदी वाराणसी से पांच ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी.

वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में अपने दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. अपने 43वें दौरे पर पीएम मोदी करीब 17 और 18 दिसंबर को करीब 25 घंटे प्रवास के दौरान 23 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही 14 परियोजनाओं की नींव रखेंगे. इनमें से 5 परियोजनाएं ऐसी हैं, जिनके शुभारंभ से बनारस के विकास को और रफ्तार मिलने वाली है. इन्हीं में से एक महत्वपूर्ण परियोजना है नई ट्रेनों के संचालन की. पीएम मोदी वाराणसी में सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बरकी में आयोजित जनसभा स्थल से मेमू ट्रेन, काशी-तमिल संगमम स्पेशल ट्रेन और वाराणसी-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, दो मालगाड़ी का लोकार्पण करेंगे.

बनारस से नई दिल्ली वंदे भारत एक्प्रेस का शेड्यूल जारी
बनारस से नई दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस हफ्ते में 6 दिन चलेगी. ट्रेन संख्या 22415-22416 बनारस से दिल्ली और दिल्ली से बनारस की यात्रा करेगी. ट्रेन संख्या 22415 बनारस-नई दिल्ली ट्रेन सुबह 6 बजे बनारस स्टेशन से खुलेगी. 7:35 बजे यह ट्रेन प्रयागराज पहुंचेगी. फिर 7:39 से चलकर 9:32 पर ट्रेन कानपुर पहुंचेगी. वहां चार मिनट रुकने के बाद 9:36 पर फिर दिल्ली के लिए रवाना होगी. यह ट्रेन दोपहर 2:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन संख्या 22416 दिल्ली-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर 3 बजे नई दिल्ली स्टेशन से खुलेगी. 3:35 पर चिपियाना होते हुए शाम करीब 7:18 बजे कानपुर पहुंचेगी. इसके बाद यहां पर चार मिनट के लिए रुकेगी. फिर वहां से 7:22 पर निकलकर रात के 8:26 बजे प्रयागराज पहुंचेगी. रात 11:05 बजेबनारस स्टेशन पर पहुंचेगी. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इस ट्रेन का कॉमर्शियल स्टॉपेज प्रयागराज और कानपुर है.

दूसरी बार प्रधानमंत्री बनारस से करेंगे वंदे भारत लोकार्पण
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को 15 फरवरी 2019 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. पांच साल में बनारस से चलने वाली दूसरी वंदे भारत ट्रेन को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. वहीं कैंट रेलवे स्टेशन के यार्ड में रैक की निगरानी और सुरक्षा में आरपीएफ कैंट पोस्ट के एसआई और कॉन्सटेबल को तैनात किया गया है. ट्रेन शुक्रवार को वाराणसी पहुंच गई है.

'काशी-तमिल संगमम' स्पेशल ट्रेन सप्ताह में दो बार चलेगी
काशी-तमिल संगमम स्पेशल ट्रेन का भी पीएम मोदी को हरी झंडी दिखाएंगे. यह साप्ताहिक ट्रेन होगी जो गुरुवार और रविवार को चलेगी. कैंट स्टेशन निदेशक ने बताया कि ट्रेन संख्या 16368 काशी-तमिल संगमम एक्सप्रेस बनारस से चलेगी. यह ट्रेन बनारस से रविवार को 16:20 पर निकलेगी. वहां से वाराणसी कैंट स्टेशन पर 16:35 पर पहुंचेगी. फिर 16:45 से चलकर यह 17:25 पर जियोनाथपुर पहुंचेगी. वहां से 19:25 पर प्रयागराज चौकी पहुंचेगी. फिर 19:27 पर वहां से चलकर मानिकपुर 22:18 पर पहुंचेगी. फिर 22:20 पर वहां से निकलकर जबलपुर 3:30 बजे पहुंचेगी. वहां से 3:40 बजे ट्रेन निकलेगी और कछपुरा में 4:00 बजे पहुंचेगी. वहां से चलकर 8:03 बजे गोंडिया पहुंचेगी. फिर 8:13 पर वहां से निकलेगी और 12:40 पर बल्हारशाह पहुंचेगी. वहां से 12:50 पर निकलेगी और सिरपुर खागजनगर 14:40 पर पहुंचेगी. वहां से 14:42 पर निकलकर गुडूर 1:40 पर पहुंचेगी. इसके बाद वहां से चलकर कन्याकुमारी 20:55 पर पहुंचेगी.

कन्याकुमारी से बनारस का ये रहेगा रूट
ट्रेन संख्या 16367 काशी-तमिल संगमम एक्सप्रेस कन्याकुमारी से गुरुवार को 20:55 पर चलेगी. वहां से गुडूर 16 बजे पहुंचेगी. फिर वहां से चलकर 1:44 पर सिरपुर खागजनगर पहुंचेगी. 1:45 पर वहां से निकलकर 4:05 पर बल्हारशाह पहुंचेगी. 4:15 पर वहां से निकलकर गोंडिया 7:35 पर पहुंचेगी. 7:45 पर वहां से निकलकर 12:40 बजे कछपुरा पहुंचेगी. वहां से चलकर 13:00 बजे जबलपुर पहुंचेगी. 13:10 पर वहां से निकलकर 17:30 पर मानिकपुर पहुंचेगी. 17:32 पर वहां से निकलकर 19:00 बजे प्रयागराज चौकी पहुंचेगी. 19:02 पर वहां से निकलकर 22:25 पर जियोनाथपुर पहुंचेगी. फिर वहां से चलकर 23:10 बजे वाराणसी कैंट पहुंचेगी. 23:20 पर वहां से निकलकर 23:35 पर बनारस स्टेशन पहुंचेगी.

इसे भी पढ़ें-PM Modi का वाराणसी दौरा; देश को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात देंगे प्रधानमंत्री


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.