ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री मोदी दस जून को इन-स्पेस मुख्यालय का उद्घाटन करेंगे - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 जून गुजरात दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 10 जून को गुजरात के दौरे का कार्यक्रम है. इस दौरान वह भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन एवं प्राधिकरण केंद्र (इन-स्पेस) के मुख्यालय का उद्घाटन करेंगे.

PM Narendra Modi to visit Gujarat on 10th June
प्रधानमंत्री मोदी दस जून को इन-स्पेस मुख्यालय का उद्घाटन करेंगे
author img

By

Published : Jun 5, 2022, 6:57 AM IST

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दस जून को गुजरात के अहमदाबाद शहर के बोपल इलाके में भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन एवं प्राधिकरण केंद्र (इन-स्पेस) के मुख्यालय का उद्घाटन करेंगे. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जून 2020 में इन-स्पेस की स्थापना को मंजूरी दी थी. इन-स्पेस एक नोडल एजेंसी होगी, जो निजी संस्थाओं को अंतरिक्ष संबंधी गतिविधियों के संचालन के अलावा अंतरिक्ष विभाग के प्रतिष्ठानों के इस्तेमाल की सुविधा देगी, जिससे इस क्षेत्र में निजी क्षेत्र की अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जा सकेगी.

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अपने ट्विटर हैंडल पर इन-स्पेस मुख्यालय के उद्घाटन की घोषणा की. वहीं, इन-स्पेस के अध्यक्ष पवन गोयनका ने ट्वीट किया, 'मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी दस जून 2022 को अपराह्न 3.45 बजे अहमदाबाद के बोपल में इन-स्पेस मुख्यालय का उद्घाटन करेंगे. हम अंतरिक्ष क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए संबंधित उद्योग और इसरो के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं.'

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी आज 'मिट्टी बचाओ आंदोलन' से जुड़े कार्यक्रम को संबोधित करेंगे

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री पिछले महीने के आखिर में गांधीनगर के महात्मा मंदिर में 'सहकार से समृद्धि' विषय पर विभिन्न सहकारी संस्थानों के नेताओं की बैठक को संबोधित किया. इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्रभाई पटेल, केन्द्रीय मंत्री अमित शाह, मनसुख मंडाविया सहित गुजरात के सांसद, विधायक, मंत्री और सहकारी क्षेत्र के लोग भी शामिल हुए. सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने महात्मा मंदिर में एकत्र हुए हजारों किसानों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि गांव की आत्मनिर्भरता के लिए सहयोग एक बहुत बड़ा माध्यम है.

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दस जून को गुजरात के अहमदाबाद शहर के बोपल इलाके में भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन एवं प्राधिकरण केंद्र (इन-स्पेस) के मुख्यालय का उद्घाटन करेंगे. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जून 2020 में इन-स्पेस की स्थापना को मंजूरी दी थी. इन-स्पेस एक नोडल एजेंसी होगी, जो निजी संस्थाओं को अंतरिक्ष संबंधी गतिविधियों के संचालन के अलावा अंतरिक्ष विभाग के प्रतिष्ठानों के इस्तेमाल की सुविधा देगी, जिससे इस क्षेत्र में निजी क्षेत्र की अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जा सकेगी.

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अपने ट्विटर हैंडल पर इन-स्पेस मुख्यालय के उद्घाटन की घोषणा की. वहीं, इन-स्पेस के अध्यक्ष पवन गोयनका ने ट्वीट किया, 'मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी दस जून 2022 को अपराह्न 3.45 बजे अहमदाबाद के बोपल में इन-स्पेस मुख्यालय का उद्घाटन करेंगे. हम अंतरिक्ष क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए संबंधित उद्योग और इसरो के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं.'

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी आज 'मिट्टी बचाओ आंदोलन' से जुड़े कार्यक्रम को संबोधित करेंगे

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री पिछले महीने के आखिर में गांधीनगर के महात्मा मंदिर में 'सहकार से समृद्धि' विषय पर विभिन्न सहकारी संस्थानों के नेताओं की बैठक को संबोधित किया. इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्रभाई पटेल, केन्द्रीय मंत्री अमित शाह, मनसुख मंडाविया सहित गुजरात के सांसद, विधायक, मंत्री और सहकारी क्षेत्र के लोग भी शामिल हुए. सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने महात्मा मंदिर में एकत्र हुए हजारों किसानों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि गांव की आत्मनिर्भरता के लिए सहयोग एक बहुत बड़ा माध्यम है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.