सीकर (राजस्थान). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सीकर आएंगे. इस दौरान पीएम मोदी का करीब दो घंटे सीकर में रहने का कार्यक्रम है. तय कार्यक्रम के अनुसार मोदी का आज सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर से सीकर पहुंचेंगे. वे नई दिल्ली से वायुसेना के हेलीकॉप्टर से सीकर आएंगे. जहां करीब 35 मिनट के सरकारी कार्यक्रम में योजनाएं लांच करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी आमसभा को सम्बोधित भी करेंगे. आमसभा में करीब 45 मिनट भाषण देने के बाद प्रधानमंत्री 1 बजे सीकर से हेलीकॉप्टर से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेगे. जहां से वे करीब डेढ़ बजे राजकोट के लिए रवाना होंगे. भाजपाइयों में मोदी की सभा को लेकर खासा उत्साह दिख रहा है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, सांसद सुमेधानंद सरस्वती, सांसद नरेंद्र कुमार, भाजपा प्रदेश महामंत्री चंद्र शेखर, भजन लाल सहित भाजपा नेताओं ने सभा की कमान संभाल रखी है.
पीएम मोदी अपने सीकर दौरे पर पांच मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण करेंगे, तो वहीं 7 मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करेंगे. वे सीकर, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, सिरोही और श्रीगंगानगर का उद्घाटन करेंगे, तो बारां, बूंदी, करौली, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर, जैसलमेर और टोंक मेडिकल कॉलेज की नींव भी रखेंगे. इसके अलावा मोदी 6 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों का शुभारंभ करेंगे. ये विद्यालय उदयपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और डूंगरपुर में खोले गए हैं.
राजनीतिक मायनों में खास है सीकर दौरा : प्रधानमंत्री बीते 9 महीने के दौरान राजस्थान में नवीं बार आ रहे हैं. इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह भी राजस्थान को लेकर सक्रिय दिख रहे हैं. ऐसे में शेखावटी यानी जाट लैंड पर मोदी का आना भाजपा के दृष्टिकोण से खासा अहम है. शेखावाटी अंचल की 21 विधानसभा सीटों में से फिलहाल भाजपा चूरू के जिला मुख्यालय के अलावा रतनगढ़ सीट पर कायम है. वहीं झुंझुनू के सूरतगढ़ से एक मात्र विधायक है, जबकि सीकर में भाजपा के पास एक भी विधायक नहीं है. इन तीनों जिलों में जाट मतदाताओं का वर्चस्व साफ तौर पर नजर आता है. लिहाजा मोदी एक दफा फिर से अपने मैजिक के जरिए इस क्षेत्र में वापसी की पूरी कोशिश करेंगे. बीते दिनों इसी लिहाज से पूर्व केंद्रीय मंत्री जाट नेता सुभाष महरिया की भाजपा में वापसी करवाई गई थी.
पढ़ें PM Modi Rajasthan Visit : मिशन मरुधरा पर पीएम मोदी, आज सीकर में किसानों को बांटेंगे 17 हजार करोड़
शेखावाटी किसान प्रधान क्षेत्र भी है, लिहाजा मोदी कृषि कानून पर विरोध के बाद यहां पहली दफा आ रहे हैं. ऐसे में पीएम किसान निधि का पैसा काश्तकारों के खाते में भेजने की घोषणा इस रैली के जरिए करके, खेती पर आधारित इस वर्ग को रिझाने की कोशिश करेंगे. हालांकि पहले प्रधानमंत्री का यह दौरा 28 जुलाई को नागौर के लिए तय हुआ था, परंतु आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के साथ गठबंधन को लेकर वार्ता पर नतीजा नहीं निकलने के कारण, इसे सीकर शिफ्ट कर दिया गया. इसलिए माना जा रहा है कि एक रणनीति के तहत जाटों को भाजपा की ओर जोड़ने के मकसद से सीकर में प्रधानमंत्री जनसभा कर रहे हैं. दूसरी ओर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी शेखावाटी के दिग्गज जाट लीडर हैं और अपने बयानों में लगातार संघ के प्रति हमलावर रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस चीफ के गढ़ में आकर मोदी उन्हें चुनौती देना चाहते हैं. गौर है कि भाजपा इस बार अपनी रणनीति के तहत मोदी को चुनावी चेहरा मानकर राजस्थान में इलेक्शन लड़ रही है.
डोटासरा ने एक बार फिर उठाए सवाल : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे को लेकर तीन मांगे रखी है. डोटासरा ने बीती शाम ट्वीट करते हुए कहा कि केंद्र सरकार अग्निवीर योजना को बंद करके सेना में स्थाई भर्ती और पेंशन की व्यवस्था करें. डोटासरा ने मांग की है कि जातीय जनगणना के बाद आबादी के हिसाब से उन्हें भाग देने की कोशिश की जानी चाहिए, साथ ही राष्ट्रीयकृत बैंकों के किसानों की कर्ज माफी की घोषणा के साथ वन टाइम सेटेलमेंट की मांग भी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने की है. उन्होंने कहा है कि इसके लिए राजस्थान अपने हिस्से की राशि चुकाने के लिए तैयार है.
-
प्रधानमंत्री जी कल सीकर आ रहे हैं, उनका स्वागत लेकिन शेखावाटी का जन-जन उनसे 3 मांग कर रहा है।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) July 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
1. अग्निवीर बंद करके सेना में स्थाई भर्ती और पेंशन व्यवस्था हो
2. जातीय जनगणना करके जितनी आबादी, उतना हक दें
3. राष्ट्रीयकृत बैंकों से किसानों की कर्ज़माफी हो (वन टाइम सेटलमेंट में… pic.twitter.com/QcgwOVl7Qv
">प्रधानमंत्री जी कल सीकर आ रहे हैं, उनका स्वागत लेकिन शेखावाटी का जन-जन उनसे 3 मांग कर रहा है।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) July 26, 2023
1. अग्निवीर बंद करके सेना में स्थाई भर्ती और पेंशन व्यवस्था हो
2. जातीय जनगणना करके जितनी आबादी, उतना हक दें
3. राष्ट्रीयकृत बैंकों से किसानों की कर्ज़माफी हो (वन टाइम सेटलमेंट में… pic.twitter.com/QcgwOVl7Qvप्रधानमंत्री जी कल सीकर आ रहे हैं, उनका स्वागत लेकिन शेखावाटी का जन-जन उनसे 3 मांग कर रहा है।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) July 26, 2023
1. अग्निवीर बंद करके सेना में स्थाई भर्ती और पेंशन व्यवस्था हो
2. जातीय जनगणना करके जितनी आबादी, उतना हक दें
3. राष्ट्रीयकृत बैंकों से किसानों की कर्ज़माफी हो (वन टाइम सेटलमेंट में… pic.twitter.com/QcgwOVl7Qv